नई दिल्ली
फेसबुक के मालिकाना हक वाली इंस्टेंट मेसेजिंग कंपनी वॉट्सऐप ने हाल ही में नया फीचर स्टिकर्स लॉन्च किया है। इस फीचर के आने के बाद WhatsApp यूजर्स अब जिफ और इमोजी के अलावा स्टिकर्स भी मेसेज में भेज सकते हैं। यह फीचर ऐंड्रॉयड और ऐपल आईओएस डिवाइसेज़ दोनों पर उपलब्ध है। ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कुछ डिफॉल्ट वॉट्सऐप स्टिकर पैक्स मौज़ूद हैं। इसके साथ ही यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से थर्ड-पार्टी स्टिकर्स ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। इतना ही नहीं वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड यूजर्स अपनी पसंद के कस्टम स्टिकर्स भी डाउनलोड कर सकते हैं। यूजर्स चाहें तो अपनी फोटोज़ को भी स्टिकर्स में बदल सकते हैं। अगर आप भी अपनी फोटोज़ को स्टिकर्स में बदलना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं यूजर्स गाइड। इसके लिए सबसे जरूरी दो बाते हैं- बिना बैकग्राउंड वाली इमेज और दूसरा इसमें WhatsApp Stickers ऐड करना।
सुनिश्चित कर लें कि आपके स्मार्टफोन में वॉट्सऐप वर्ज़न 2.18 या इससे ज्यादा वाला वर्ज़न हो...
फेसबुक के मालिकाना हक वाली इंस्टेंट मेसेजिंग कंपनी वॉट्सऐप ने हाल ही में नया फीचर स्टिकर्स लॉन्च किया है। इस फीचर के आने के बाद WhatsApp यूजर्स अब जिफ और इमोजी के अलावा स्टिकर्स भी मेसेज में भेज सकते हैं। यह फीचर ऐंड्रॉयड और ऐपल आईओएस डिवाइसेज़ दोनों पर उपलब्ध है। ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए कुछ डिफॉल्ट वॉट्सऐप स्टिकर पैक्स मौज़ूद हैं। इसके साथ ही यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से थर्ड-पार्टी स्टिकर्स ऐप भी डाउनलोड कर सकते हैं। इतना ही नहीं वॉट्सऐप ऐंड्रॉयड यूजर्स अपनी पसंद के कस्टम स्टिकर्स भी डाउनलोड कर सकते हैं। यूजर्स चाहें तो अपनी फोटोज़ को भी स्टिकर्स में बदल सकते हैं। अगर आप भी अपनी फोटोज़ को स्टिकर्स में बदलना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाए हैं यूजर्स गाइड। इसके लिए सबसे जरूरी दो बाते हैं- बिना बैकग्राउंड वाली इमेज और दूसरा इसमें WhatsApp Stickers ऐड करना।
सुनिश्चित कर लें कि आपके स्मार्टफोन में वॉट्सऐप वर्ज़न 2.18 या इससे ज्यादा वाला वर्ज़न हो...
- जिस भी अंदाज़ में आप फोटो क्लिक करना चाहते हैं, उसके लिए तैयार हो जाएं।
- अब इन फोटोज़ को PNG फाइल फॉरमेट में बिना किसी बैकग्राउंड के कनवर्ट करें।
- इसके लिए गूगल प्ले स्टोर ओपन करें और बैकग्राउंड इरेज़र ऐप डाउनलोड करें।
- अब उन फोटोज़ को सिलेक्ट करें जिन्हें आप स्टिकर्स में बदलना चाहते हैं।
- बैकग्राउंड इरेज करने के लिए ऑटो, मैजिक या मैन्युअल टूल का इस्तेमाल करें।
- स्टिकर्स की तरह दिखाने के लिए फोटोज़ को क्रॉप करें।
- अब तस्वीर को PNG फॉरमेट में सेव करें (वॉट्सऐप, स्टिकर्स के लिए सिर्फ PNG फॉरमेट ही सपॉर्ट करता है)
- इतना करने के बाद, आपको अपने फोटो के लिए पर्सनलाइज्ड स्टिकर्स मिल जाएंगे।
- कम से कम तीन पर्सनलाइज्ड स्टिकर्स तैयार करें।
वॉट्सऐप स्टिकर्स पैक के लिए कम से कम 3 तस्वीरों की जरूरत होती है। - अब गूगल प्ले स्टोर में जाएं और ‘Personal Stickers for WhatsApp’ ऐप डाउनलोड करें और इसे खोलें।
- ‘Personal Stickers for WhatsApp’ ऐप अपने आप आपके द्वारा बनाए गए पर्सनलाइज्ड स्टिकर्स को डिटेक्ट कर लेगा।
- अब ‘Add’ बटन पर टैप करें। यह बटन आपको पर्सनलाइज्ड स्टिकर्स के पास मिलेगा।
- दोबारा पूछे जाने पर एक बार फिर ‘Add’ बटन पर टैप करें
- इतना करने के बैद, अब वॉट्सऐप चैट विंडो खोलें और स्माइली आइकन पर क्लिक करें
- अब स्टिकर्स आइकन पर टैप करें
- फिर अपने फोटो स्टिकर पर टैप करें और मनचाहा स्टिकर भेज दें
- याद रखें कि पर्सनलाइज्ड स्टिकर्स आपके 'स्टिकर बैंक' में रहेंगे।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment