WhatsApp लगातार अपने ऐप में नए फीचर्स लाने के लिए काम कर रहा है। कुछ फीचर्स की टेस्टिंग बीटा ऐप्स पर की जा रही है। इनमें वकेशन मोड और प्राइवेट रिप्लाई जैसे फीचर्स शामिल हैं। अब, इंस्टें मेसेजिंग ऐप एक नए फीचर को टेस्ट कर रहा है, जिसके जरिए यूजर्स किसी मेसेज को भेजने से पहले उसके प्रिव्यू फॉरवर्ड को देख पाएंगे। इसका मतलब है कि यूजर्स को किसी टेक्स्ट, तस्वीर, जिफ, विडियो या कोई दूसरा कॉन्टेन्ट भेजने के लिए एक और स्टेप फॉलो करना होगा। ऐसा करने से यूजर्स किसी मेसेज को फॉरवर्ड करने कसे पहले, उसे न भेजने या फिर लिस्ट में और लोगों को जोड़ने जैसी बातों के बारे में सोच पाएंगे।
WhatsApp से जुड़ी जानकारी को सबसे पहले देने वाले WABetaInfo ने ऐंड्रॉयड बीटा वर्ज़न 2.18.325 में इस फीचर को देखा। टिप्स्टर ने बताया कि वॉट्सऐप एक फॉरवर्ड प्रिव्यू फीचर को टेस्ट कर रहा है, जिससे किसी मेसेज को फॉरवर्ड करने से पहले आपको एक पॉप-अप मिलेगा, ताकि यूजर्स उसे कन्फर्म या कैंसल करने का विकल्प चुन सकें। यह प्रिव्यू तब दिखेगा जबकि आप किसी मेसेज या मीडिया फाइल को दो या इससे ज्यादा कॉन्टेक्ट को भेजें। टिप्स्टर का कहना है कि फीचर आने वाले समय में उपलब्ध होगा और हो सकता है कि लेटेस्ट बीटा वर्ज़न में होने पर भी यह अभी कुछ यूजर्स को न दिखे।
बता दें कि वॉट्सऐप ने हाल ही में प्राइवेट रिप्लाई फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी।प्राइवेट रिप्लाई फीचर के जरिए WhatsApp यूजर्स ग्रुप चैट के दौरान ही किसी एक व्यक्ति को अलग से मेसेज, वॉइस कॉल या विडियो कॉल कर सकते हैं। इसके लिए आपको ग्रुप से बाहर आने की जरूरत नहीं है। इस फीचर के जरिए भेजे गए मेसेज को सिर्फ भेजने वाला और रिसीव करने वाला ही देख सकता है। ग्रुप के बाकी लोगों को यह नहीं दिखेगा।
प्राइवेट मेसेज भेजने के लिए आपको पहले उस मेसेज को सिलेक्ट करना है जिसका रिप्लाई आप प्राइवेटली करना चाहते हैं। मेसेज सिलेक्ट करने के बाद आपको ग्रुप चैट में ऊपर मौजूद तीन डॉट्स पर टैप करना है। टैप करने के साथ ही आपको यहां चार विकल्प कॉपी, मेसेज, वॉइस कॉल और विडियो कॉल दिखेंगे। इनमें से आप अपनी जरूरत का विकल्प चुन सकते हैं। उदाहरण के तौर पर अगर आप मेसेज को चुनते हैं, तो आप ग्रुप चैट से बाहर आकर ऑटोमैटिकली उस व्यक्ति चैट बॉक्स में पहुंच जाएंगे जिससे आप चैट करना चाहते हैं।
लोकप्रिय इंस्टेंट मेसेंर वॉट्सऐप ने हाल ही में वॉट्सऐप स्टिकर्स फीचर जारी किया है। यह फीचर ऐंड्रॉयड, आईोएस और वेब पर उपलब्ध है। ऐप पर एक स्टिकर स्टोर भी है जहां से यूजर्स अलग-अलग तरह के स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते हैं। अब दिवाली के मौके पर अगर आप अपने दोस्तों और परिवार के लोगों को स्टिकर्स के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
सुनिश्चित कर लें कि आपके स्मार्टफोन पर वॉट्सऐप वर्ज़न 2.18 या इससे ऊपर का वर्ज़न हो।
ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स, सबससे पहले वॉट्सऐप पर चैट विंडो खोलें और स्टिकर्स के लिए स्माइली आइकन पर क्लिक करें। आपको GIF आइकन के पास स्टिकर्स का नया आइकन दिखेगा।
स्टिकर्स आइकन पर टैप करें और फिर यहां स्टिकर स्टोर में आपको कई तरह के स्टिकर पैक्स मिल जाएंगे।
इसके बाद, पेज पर सबसे नीचे स्क्रॉल करें और ‘Get more stickers’ पर क्लिक करें।
इसके बाद आप गूगल प्ले स्टोर पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे।
यहां से आप अपनी पसंद के दिवाली स्टिकर्स डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसा करने के बाद, आपको अपने ऐप में दिवाली वॉट्सऐप स्टिकर्स दिखेंगे, जिसे आप किसी को भी दिवाली विश करने के लिए भेज सकते हैं।
No comments:
Post a Comment