- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Sunday, 9 December 2018

20,000 रुपये के अंदर खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन्स
नई दिल्ली
हाल ही में बहुत सी स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने डिवाइसेज के लिए लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट्स जारी किया है। इन्हीं अपडेट्स में एक अपडेट है ऐंड्रॉयड पाई। इस अपडेट को लगभग सभी स्मार्टफोन यूजर्स अपने फोन पर इंस्टॉल करना चाहते हैं। हालांकि इस बात में भी पूरी सच्चाई है कि ऐंड्रॉयड पाई अपडेट इस वक्त बाजार में मौजूद सभी स्मार्टफोन्स को नहीं मिलने वाला, लेकिन रियलमी 2 प्रो स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए एक खुशखबरी है। हाल ही में रियलमी ने इस बात को कंफर्म किया है कि वह रियलमी 2 प्रो के लिए ऐंड्रॉयड पाई अपडेट जारी करने वाला है।


20,000 रुपये के अंदर खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन्स
Realme U1 vs रियलमी 2 प्रो, जानें फर्क
Loading
X

हाल ही में ट्विटर पर एक यूजर ने जब रियलमी इंडिया सपॉर्ट से इस अपडेट के बारे में जानना चाहा तो कंपनी ने जवाब में लिखा कि वह रियलमी 2 प्रो के लिए ऐंड्रॉयड अपडेट जारी करने वाला है। हालांकि इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि यह अपडेट कब तक जारी किया जाएगा। वहीं कंपनी के इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि रियलमी अपने स्मार्टफोन रियलमी 2 प्रो के लिए साल 2019 में ऐंड्रॉयड पाई अपडेट जारी कर देगा।

@Amankauser1 Hey, Realme smartphones up to date will get Android Pie in Q1 / Q2 2019. Keep an eye on our social med… https://t.co/udWd48cjig

— Realme India Support (@RealmeCareIn) 1544273286000

कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने बताया कि साल 2019 की पहली तिमाही में एक OTA अपडेट दिया जाएगा जिससे रियलमी 2 प्रो पर यूजर्स स्लो-मोशन विडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि यह स्लो-मोशन विडियो रिकॉर्ड करने वाला फीचर रियलमी के दूसरे डिवाइसेज के लिए भी उपलब्ध होगा।

20,000 रुपये के अंदर खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन्स
बम्बल डेटिंग ऐप भारत में हुआ लॉन्च, महिला यूजर्स के लिए हैं कई खास फीचर
Loading
X

गौरतलब है कि रियलमी 2 प्रो को भारत में इसी साल सितम्बर के महीने में लॉन्च किया गया था। फोन तीन वेरियंट्स 4जीबी+64जीबी, 6जीबी+64जीबी और 8जीबी+128जीबी में आता है। बात अगर इस फोन के फीचर की करें तो इसमें 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 Soc पर काम करने वाले इस फोन में 3,500 mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 16 मेगापिक्सल+2 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ ही सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

   
  • 20,000 रुपये के अंदर खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन्स

    एक अच्छा स्मार्टफोन लेना कभी-कभी थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इस वक्त बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन मौजूद हैं जिसकी वजह से हमें समझ नहीं आता या फिर यूं कहें कि हम कन्फ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा फोन खरीदा जाए। इसीलिए आज हम आपको यहां बताने जा रहे हैं कुछ उन बेस्ट स्मार्टफोन्स के बारे में जिन्हें आप 20,000 रुपये से कम की कीमत में खरीद सकते हैं।

  • 20,000 रुपये के अंदर खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन्स

    15,990 रुपये की कीमत के साथ आने वाले इस फोन में 6.3 इंच के फुल व्यू डिस्प्ले दिया गया है। ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करने वाले इस फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 14 एनएम Soc प्रोसेसर मौजूद है। जहां तक बात इस फोन के कैमरे की है तो इसमें 16 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और इसके फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

  • 20,000 रुपये के अंदर खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन्स

    5.8 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन के साथ आने वाले इस फोन में आपको क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 636 SoC प्रोसेसर मिलेगा। रैम और स्टोरेज के मामले में यह फोन अपने सेगमेंट में काफी बेहतर है। इसमें आपको 4जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 400जीबी तक बढ़ा सकते हैं। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्ध है। नोकिया 6.1 प्लस ऐंड्रॉयड 9.0 पाई ओएस पर चलता है और इसे आप 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

  • 20,000 रुपये के अंदर खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन्स

    ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलने वाला शाओमी का यह फोन आपको 16,999 रुपये की कीमत में मिल जाएगा। इस फोन में आपको 5.99 इंच की फुल एचडी+ स्क्रीन मिलेगी। बात अगर इसके प्रोसेसर की करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 14 एनएम प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे के मामले में भी यह फोन काफी बेहतर है क्योंकि इसमें 12 मेगापिक्सल + 20 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

  • 20,000 रुपये के अंदर खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन्स

    ऑनर प्ले में आपको 6.3 इंच की फुल एचडी+ एलसीडी स्क्रीन मिलेगी। यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है और इसमें ऑक्टा-कोर हुवावे किरिन 970 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में आपको 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फटॉग्रफी के लिए इसके रियर में 16 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल के कैमरे मौजूद हैं। जहां तक बात इसके फ्रंट कैमरे की है तो यह 16 मेगापिक्सल का है। ऑनर के इस फोन को आप 19,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

  • 20,000 रुपये के अंदर खरीदें ये बेस्ट स्मार्टफोन्स

    आसुस के इस फोन में 5.99 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। यह फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ऑरियो पर काम करता है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 14 एनएम प्रोसेसर मौजूद है। यह फोन 6जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है जिसे आप माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का रियर ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है और इसके फ्रंट में आपको 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।


Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages