- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Tuesday 18 December 2018

हाइलाइट्स
  • ऑफर का फायदा मोबाइल रीचार्ज से लेकर बिल का भुगतान, खाने का ऑर्डर, मूवी टिकट, ट्रैवल बुकिंग, दवाई, किराने का सामान पर मिलेगा।
  • ऐमजॉन पे पर अगर ग्राहक किसी भी पेमेंट मोड के ज़रिए रीचार्ज करते हैं तो उन्हें 30 पर्सेंट तक का कैशबैक मिलेगा।
  • अगर ग्राहक Amazon Pay के टॉप पार्टनर्स के ज़रिए खाने का ऑर्डर देते हैं, तो उन्हें बेहतर कैशबैक और अन्य ऑफर मिलेंगे।
नई दिल्ली
ऐमजॉन पे ( Amazon Pay) अपने ग्राहकों के लिए 'अब बड़ा होगा रुपैया' (Ab Bada Hoga Rupaiyaa) ऑफर लेकर आया है, जिसमें उन्हें 4 हजार रुपये का कैशबैक मिलेगा। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा मोबाइल रीचार्ज, बिल का भुगतान, खाने का ऑर्डर, मूवी टिकट, ट्रैवल बुकिंग, दवाई, किराने का सामान और खिलौनों जैसे कई सामानों पर Amazon.in पर मिलेगा। इस ऑफर की शुरुआत 18 दिसंबर से हो गई है और यह 31 दिसंबर तक सभी उत्पादों पर लागू होगा।


आइए जानते हैं 'अब बड़ा होगा रुपैया' ऑफर के तहत मिलने वाले फायदों के बारे में:

मोबाइल रीचार्ज
ऐमजॉन पे पर मोबाइल रीचार्ज ऑफर

Amazon Pay के ज़रिए अपने मोबाइल फोन्स को रीचार्ज कर ग्राहक बेहतरीन टॉकटाइम और डेटा प्लान्स पा सकते हैं। ऐमजॉन पे पर अगर ग्राहक किसी भी पेमेंट मोड के ज़रिए रीचार्ज करते हैं तो उन्हें 30 पर्सेंट तक का कैशबैक मिलेगा, लेकिन वही रीचार्ज ऐमजॉन पे के ज़रिए दोबारा कराने पर ग्राहकों को 30 रुपये का ही कैशबैक मिलेगा। इस ऑफर के लिए किसी भी तरह के मिनिमम रीचार्ज वैल्यू की ज़रूरत नहीं है और यह सभी मोबाइल ऑपरेटरों के रीचार्ज प्लान्स पर लागू है।

google bans these apps from play store
देखें, गूगल ने प्ले स्टोर पर बैन कर दिए हैं ये ऐप्स
Loading
X

बिल का भुगतान
Amazon Pay के ज़रिए भुगतान कर ग्राहक अपने डीटीएच पैकेज और ब्रॉडबैंड कनेक्शन्स को अपग्रेड कर सकते हैं और इस पर उन्हें कई रिवॉर्ड भी मिलेंगे। किसी भी ऑपरेटर की डीटीएच सर्विस का ऐमजॉन पे के ज़रिए रीचार्ज कराने पर 20 पर्सेंट तक का कैशबैक मिलेगा। वहीं बिजली, पोस्टपेड, लैंडलाइन, ब्रॉडबैंड और गैस के बिलों का ऐमजॉन पे के ज़रिए भुगतान करने पर 75 रुपये तक का कैशबैक ग्राहकों को मिलेगा।

not so popular but must have google applications for your smartphone
ज्यादा पॉप्युलर नहीं हैं, लेकिन बड़े काम के हैं ये गूगल ऐप्स
Loading
X

खाने का ऑर्डर
खाने के शौकीनों के लिए यह ऑफर किसी वरदान से कम नहीं। उन लोगों के लिए भी यह बेस्ट ऑप्शन है जो खाना पकाते-पकाते तंग आ गए हैं। अगर ग्राहक Amazon Pay के टॉप पार्टनर्स के ज़रिए खाने का ऑर्डर देते हैं, तो उन्हें बेहतर कैशबैक और अन्य ऑफर मिलेंगे। ग्राहक विभिन्न फूड ऐप्स और वेबसाइट्स से ऐमजॉन पे के ज़रिए खाना ऑर्डर कर भारी कैशबैक पा सकते हैं:

Swiggy पर ऐमजॉन पे के ज़रिए पेमेंट करने पर 75 रुपये का कैशबैक मिलेगा, जबकि Domino's पर 100 रुपये का कैशबैक मिलेगा। इसी तरह FreshMenu और Faasos पर 75-75 रुपये तक का कैशबैक ग्राहकों को मिलेगा।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages