- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Saturday 1 December 2018

रेडमी नोट 6 प्रो को मिलेगी इन स्मार्टफोन्स से टक्कर
HMD GLOBAL ने 30 नवंबर को अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Nokia 7.1 भारत में लॉन्च कर दिया। नॉच के साथ आने वाला नोकिया का यह मिड रेंज स्मार्टफोन है और नोकिया ने इसके साथ बेहतरीन डिस्प्ले और प्रीमियम डिजाइन देने की कोशिश की है। इससे पहले भारत में लॉन्च हुए नोकिया 6.1, नोकिया 6.1 प्लस और नोकिया 8 को लोगों ने काफी पसंद किया था। नोकिया 7.1 से जुड़ी एक ताजा खबर की मानें तो इस फोन का प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है और अगर आपको नोकिया का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन पसंद है तो आप इसका प्री-ऑर्डर कर सकते हैं।

रेडमी नोट 6 प्रो को मिलेगी इन स्मार्टफोन्स से टक्कर
Realme U1 vs रियलमी 2 प्रो, जानें फर्क
Loading
X

19,999 रुपये की कीमत वाले नोकिया 7.1 की डिलिवरी 7 दिसम्बर से शुरू होगी। एचएमडी ग्लोबल का कहना है कि ग्राहक इस फोन को ऑनलाइन, ऑफलाइन के साथ ही नोकिया ई-स्टोर से भी खरीद सकते हैं। अगर आपके पास एयरटेल का नंबर है, तो नोकिया 7.1 की ऑफलाइन खरीद पर आपको कई ऑफर्स भी मिल सकते हैं। 199 रुपये से ऊपर का एयरटेल प्लान यूज करने वाले ग्राहकों को 1टीबी का एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। इसके साथ ही एयरटेल पोस्टपेड लाइन वाले कस्टमर्स को 120जीबी का एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं जिन ग्राहकों के पास एयरटेल का 499 रुपये वाला प्लान है उन्हें तीन महीने के नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन फ्री मिलने के साथ ही ऐमजॉन प्राइम पर भी डिस्काउंट मिलेगा। एचडीएफसी बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से इस फोन की खरीददारी पर 10% का कैशबैक मिलेगा।

रेडमी नोट 6 प्रो को मिलेगी इन स्मार्टफोन्स से टक्कर
WhatsApp पर यूं करें मजेदार स्टिकर्स का इस्तेमाल
Loading
X

बात अगर नोकिया 7.1 के फीचर्स की करें तो इसमें 5.84 इंच फुल एचडी+ प्योरव्यू डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। कंपनी का यह पहला फोन है जो प्योरव्यू डिस्प्ले स्क्रीन टेक्नॉलजी से लैस है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 मोबाइल प्रोसेसर दिया गया है। फोन को 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है। फटॉग्रफी के लिए नोकिया 7.1 में 12 मेगापिक्सल प्राइमरी और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर दिया है। फोन में ज़ाइस ऑप्टिकस हैं। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

   
  • रेडमी नोट 6 प्रो को मिलेगी इन स्मार्टफोन्स से टक्कर

    शाओमी ने नए रेडमी नोट 6 प्रो के लॉन्च के साथ भारतीय मार्केट में एक और स्मार्टफोन पेश कर दिया है। नया रेडमी नोट 6 प्रो पिछले रेडमी नोट 5 प्रो का अपग्रेडेड वेरिंट है। रेडमी नोट 5 प्रो कंपनी के सबसे सफल स्मार्टफोन्स में से एक है। 13,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो बाजार में पहले से मौज़ूद ऑनर 8एक्स, रियलमी 2 प्रो और नोकिया 6.1 प्लस को टक्कर देगा। जानें कीमत व स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से ये हैंडसेट्स एक-दूसरे को किस तरह चुनौती देते हैं।

  • रेडमी नोट 6 प्रो को मिलेगी इन स्मार्टफोन्स से टक्कर

    शाओमी रेडमी नोट 6 प्रो: 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज (13,999 रुपये), 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज (15,999 रुपये)
    ऑनर 8एक्स: 4 जीबी/64 जीबी स्टोरेज (14,999 रुपये), 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज (16,999 रुपये), 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज (18,999 रुपये)
    रियलमी 2 प्रो: 4 जीबी रैम/64 जीबी (15,990 रुपये), 6 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज (16,990 रुपये), 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज (17,990 रुपये)
    नोकिया 6.1 प्लस: 4 जीीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज (15,999 रुपये)

  • रेडमी नोट 6 प्रो को मिलेगी इन स्मार्टफोन्स से टक्कर

    शाओमी रेडमी नोट 6: ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड MIUI 10
    ऑनर 8एक्स: ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड EMUI 8.2
    रियलमी 2 प्रो: ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो बेस्ड कलरओएस 5.2
    नोकिया 6.1 प्लस: स्टॉक ऐंड्रॉयड ओरियो (ऐंड्रॉयड वन)

  • रेडमी नोट 6 प्रो को मिलेगी इन स्मार्टफोन्स से टक्कर

    शाओमी रेडमी नोट 6: 12 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/1.9) और 5 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.2)
    ऑनर 8एक्स: 20 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/1.8) और 2 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.4)
    रियलमी 2 प्रो: 16 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/1.7) और 2 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.4)
    नोकिया 6.1 प्लस: 16 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.0) और 5 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.4)

  • रेडमी नोट 6 प्रो को मिलेगी इन स्मार्टफोन्स से टक्कर

    शाओमी रेडमी नोट 6: 6.26 इंच फुलएचडी+ (1080x2246 पिक्सल) डिस्प्ले
    ऑनर 8एक्स: 6.5 इंच फुलएचडी+ आईपीएस एलसीडी (2340x1080 पिक्सल) डिस्प्ले
    रियलमी 2 प्रो: 6.3 इंच फुलएचडी+ (2340x1080 पिक्सल) डिस्प्ले
    नोकिया 6.1 प्लस: 5.8 इंच फुलएचडी+ (1080x2246 पिक्सल) डिस्प्ले

  • रेडमी नोट 6 प्रो को मिलेगी इन स्मार्टफोन्स से टक्कर

    शाओमी रेडमी नोट 6: ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर
    ऑनर 8एक्स: ऑक्टा-कोर हाईसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर
    रियलमी 2 प्रो: ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर
    नोकिया 6.1 प्लस: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर

  • रेडमी नोट 6 प्रो को मिलेगी इन स्मार्टफोन्स से टक्कर

    शाओमी रेडमी नोट 6: 4 जीबी रैम और 6 जीबी रैम
    ऑनर 8एक्स: 4 जीबी रैम व 6 जीबी रैम
    रियलमी 2 प्रो: 4 जीबी, 6 जीबी और 8 जीबी रैम
    नोकिया 6.1 प्लस: 4 जीबी रैम

  • रेडमी नोट 6 प्रो को मिलेगी इन स्मार्टफोन्स से टक्कर

    शाओमी रेडमी नोट 6: 20 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.0) और 2 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.2)
    ऑनर 8एक्स: 16 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.0)
    रियलमी 2 प्रो: 16 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.0)
    नोकिया 6.1 प्लस: 16 मेगापिक्सल (अपर्चर एफ/2.0)

  • रेडमी नोट 6 प्रो को मिलेगी इन स्मार्टफोन्स से टक्कर

    शाओमी रेडमी नोट 6: 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
    ऑनर 8एक्स: 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
    रियलमी 2 प्रो: 64 जीबी व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज
    नोकिया 6.1 प्लस: 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज

  • रेडमी नोट 6 प्रो को मिलेगी इन स्मार्टफोन्स से टक्कर

    शाओमी रेडमी नोट 6: 4000mAh बैटरी
    ऑनर 8एक्स: 3750mAh बैटरी
    रियलमी 2 प्रो: 3500mAh बैटरी
    नोकिया 6.1 प्लस: 3060mAh बैटरी


Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages