OnePlus ने अपने वनप्लस 6टी और वनप्लस 6 डिवाइसेज को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट देना शुरू कर दिया है। कंपनी वनप्लस 6टी के लिए OxygenOS Open Beta 2 और वनप्लस 6 के लिए Open Beta 10 अपडेट दे रही है। इस अपडेट के साथ कंपनी अपने इन डिवाइसेज को अपडेट करने के साथ ही और भी कई नए फीचर उपलब्ध करा रही है जिनमें सिस्टम, फोन, गैलरी और लॉन्चर का ऑप्टिमाइजेशन मुख्य है।
इस अपडेट के सबसे बड़ी खासियत है इसके साथ दिया जाने वाला नया कॉलर आइडेंटिफिकेशन फीचर। कंपनी इस फीचर को केवल भारतीय वनप्लस यूजर्स के लिए उपलब्ध करा रही है। इस लेटेस्ट अपडेट को कंपनी ओवर द एयर (OTA) के माध्यम से डिवाइसेज तक पहुंचा रही है। बता दें कि वनप्लस का यह अपडेट बीटा वर्जन में है और यूजर्स को इस अपडेट को इंस्टॉल करने पर फोन में कुछ बग्स या दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। कंपनी का कहना है कि बीटा टेस्टिंग के बाद जल्दी ही इस अपडेट का फाइनल वर्जन जारी कर दिया जाएगा।
जो यूजर्स पहले से ही अपने वनप्लस 6टी और वनप्लस 6 डिवाइसेज पर बीटा सॉफ्टवेयर चला रहे हैं उन्हें भी कंपनी का यह लेटेस्ट अपडेट जल्द ही मिल जाएगा। नए ओपन बीटा अपडेट में स्क्रीन की ब्राइटनेस में सुधार किया गया है। इसके साथ ही सिस्टम को स्मूदली रन कराने के लिए कई बग फिक्स भी किए गए हैं। फोन के गैलरी ऐप में कंपनी ने कई बेहतरीन बदलाव किए हैं जिससे कि यूजर्स अपनी फोटो और विडियोज का एक कलेक्शन बनाने के साथ ही उसे कॉपी और मूव भी कर सकते हैं।
गौरतलब है कि कंपनी ने वनप्लस 6 के लिए सितम्बर 2018 में ऐंड्रॉयड 9 पाई अपडेट जारी कर दिया था। वहीं दूसरी तरफ वनप्लस 6टी आउट ऑफ द बॉक्स ऐंड्रॉयड 9 पाई के साथ लॉन्च किया गया था। इसके साथ ही कंपनी वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी डिवाइसेज के लिए भी ऐंड्रॉयड 9 पाई अपडेट जारी करने के बारे में बोल चुकी है और निकट भविष्य में इन डिवाइसेज को यग लेटेस्ट अपडेट उपलब्ध करा दिया जाएगा।
मई में वनप्लस ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन वनप्लस 6टी लॉन्च किया था। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले और बड़ी बैटरी जैसी खूबियां हैं। अब कंपनी ने Oneplus 6T का नया वेरियंट OnePlus 6T McLaren Edition पेश कर दिया है। लगभग एक जैसे दिखने वाले दोनों स्मार्टफोन्स में कुछ अंतर भी है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि दोनों फोन्स के डिजाइन से लेकर कीमत में क्या फर्क है...
दोनों स्मार्टफोन्स में बड़ा अंतर रैम को लेकर है। जहां वनप्लस 6टी में 6 जीबी रैम/8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज व 256 जीबी स्टोरेज विकल्प में मिलता है। वहीं अगर वनप्लस 6टी के मैक्लरेन एडिशन की बात की जाए तो स्मार्टफोन में 10 जीबी रैम और इनबिल्ट मेमरी 256 जीबी मिलती है।
प्रोसेसर के मामले में दोनों फोन एक जैसे हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है।दोनों स्मार्टफोन्स में अंतर की बात करें सबसे बड़ा अंतर फोन के डिजाइन और रैम का है। बात करें डिज़ाइन की तो मैक्लेरन एडिशन में वनप्लस ने ग्लास के बने रियर पैनल के नीचे कार्बन फाइबर का इस्तेमाल किया है। ब्लैक कलर बॉडी के चारों तरफ सिग्नेचर मैक्लेरन पपाया ऑरेंज कलर का देखा जा सकता है। स्मार्टफोन के साथ पपाया ऑरेंज कलर की केबल भी आती है। वहीं वनप्लस 6टी का डिजाइन थोड़ा अलग है। फोन में वाटर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। साथ ही फोन की बॉडी पूरी ग्लास की है।
दोनों ही हैंडसेट्स में एक बड़ा फर्क चार्जिंग टेक्नॉलजी का भी है। नए वनप्लस 6टी के मैक्लेरन एडिशन में कंपनी की नई फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी Warp Charge 30 दी गई है। कंपनी का दावा है कि फोन 20 मिनट में पूरे दिन चलने जितना चार्ज हो जाता है। वहीं बात करें वनप्लस 6टी की तो रेग्युलर स्मार्टफोन में वनप्लस की पुरानी डैश फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी दी गई है।
बात करें डिस्प्ले की तो वनप्लस 6टी और वनप्लस 6टी मैक्लरेन एडिशन की डिस्प्ले में कोई अंतर नहीं है। दोनों में ही 6.41 इंच फुल एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।
कैमरे के मामले में भी दोनों स्मार्टफोन्स एक समान हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें अपर्चर एफ/1.7 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सोनी IMX519 सेंसर और अपर्चर एफ/1.7 के साथ 20 मेगापिक्सल सोनी IMX376K सेकंडरी सेंसर है। सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल सोनी IMX371 सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.0 से लैस है।
वनप्लस 6टी मैक्लेरन एडिशन की कीमत 50,999 रुपये है। वहीं वनप्लस 6 टी के 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 37,999 रुपये, 8 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 41,999 रुपये व 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 45,999 रुपये है।
No comments:
Post a Comment