नई दिल्ली
भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए 1,312 रुपए का प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की वैधता एक साल है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 5GB डेटा बेनिफिट भी मिलेगा। BSNL का यह प्लान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए है। इसके अलावा BSNL के दो अन्य प्लान भी है जिनकी वैधता 1 साल की है। इसमें से एक की कीमत 1,699 रुपए और दूसरा 2,099 रुपए का है। इन प्लान्स के जरिए BSNL रिलायंस जियो के एक साल की वैधता वाले प्लान्स को टक्कर देना चाहता है।
BSNL की आंध्र प्रदेश वेबसाइट पर इस प्लान को लिस्ट किया गया है। प्लान में यूजर को एक साल के लिए 1,000 एसएमएस भी मिलेंगें। 1,312 रुपए के रिचार्ज के बाद यूजर दिल्ली और मुंबई को छोड़कर कहीं भी अनलिमिटेड कॉल्स कर सकेंगे। कंपनी ने इस प्लान में 'पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन' का विकल्प भी दे रहा है। लिस्टिंग के मुताबिक इस प्लान को चुनने वाले यूजर्स 500 रुपए , 2,000 रुपए , 1,500 रुपए , 2,200 रुपए और 2,500 रुपए के फुल टॉक टाइम प्लान्स का फायदा नहीं उठा सकेंगे।
राज्य में यह प्लान 6 अप्रैल तक उपलब्ध है। इससे पहले BSNL ने कुछ ब्रॉडबैंड प्लान्स भी इंट्रोड्यूस किए थे। यह प्लान 1,495 रुपये का है और इसकी वैधता एक महीने की है। यह 10एमबीपीएस स्पीड के साथ प्रतिदिन पूरे 25 जीबी डेटा देता है। डेली लिमिट के बाद इसकी स्पीड 2एमबीपीएस तक घट जाती है। यह नया प्लान अंडमान-निकोबाद को छोड़कर पूरे टेलिकॉम सर्कल में उपलब्ध है। वहीं, 1745 रुपये का प्लान प्रतिदिन 30जीबी डेटा 16 एमबीपीएस स्पीड के साथ तो वहीं, 2295 रुपये का प्लान 35 जीबी डेटा 16 एमबीपीएस स्पीड के साथ देता है। इनमें भी लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 2 एमबीपीएस तक रिड्यूस हो जाती है।
भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने प्रीपेड कस्टमर्स के लिए 1,312 रुपए का प्लान लॉन्च किया है। इस प्लान की वैधता एक साल है। प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 5GB डेटा बेनिफिट भी मिलेगा। BSNL का यह प्लान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्किल के लिए है। इसके अलावा BSNL के दो अन्य प्लान भी है जिनकी वैधता 1 साल की है। इसमें से एक की कीमत 1,699 रुपए और दूसरा 2,099 रुपए का है। इन प्लान्स के जरिए BSNL रिलायंस जियो के एक साल की वैधता वाले प्लान्स को टक्कर देना चाहता है।
BSNL की आंध्र प्रदेश वेबसाइट पर इस प्लान को लिस्ट किया गया है। प्लान में यूजर को एक साल के लिए 1,000 एसएमएस भी मिलेंगें। 1,312 रुपए के रिचार्ज के बाद यूजर दिल्ली और मुंबई को छोड़कर कहीं भी अनलिमिटेड कॉल्स कर सकेंगे। कंपनी ने इस प्लान में 'पर्सनलाइज्ड रिंग बैक टोन' का विकल्प भी दे रहा है। लिस्टिंग के मुताबिक इस प्लान को चुनने वाले यूजर्स 500 रुपए , 2,000 रुपए , 1,500 रुपए , 2,200 रुपए और 2,500 रुपए के फुल टॉक टाइम प्लान्स का फायदा नहीं उठा सकेंगे।
राज्य में यह प्लान 6 अप्रैल तक उपलब्ध है। इससे पहले BSNL ने कुछ ब्रॉडबैंड प्लान्स भी इंट्रोड्यूस किए थे। यह प्लान 1,495 रुपये का है और इसकी वैधता एक महीने की है। यह 10एमबीपीएस स्पीड के साथ प्रतिदिन पूरे 25 जीबी डेटा देता है। डेली लिमिट के बाद इसकी स्पीड 2एमबीपीएस तक घट जाती है। यह नया प्लान अंडमान-निकोबाद को छोड़कर पूरे टेलिकॉम सर्कल में उपलब्ध है। वहीं, 1745 रुपये का प्लान प्रतिदिन 30जीबी डेटा 16 एमबीपीएस स्पीड के साथ तो वहीं, 2295 रुपये का प्लान 35 जीबी डेटा 16 एमबीपीएस स्पीड के साथ देता है। इनमें भी लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड 2 एमबीपीएस तक रिड्यूस हो जाती है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment