- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Wednesday, 2 January 2019

नई दिल्ली
Oppo के सब-ब्रैंड रियलमी ने 7 महीने पहले Realme 1 के साथ स्मार्टफोन बाजार में एंट्री की थी। मई में पहला फोन लॉन्च करने के बाद कंपनी अब तक रियलमी 2, रियलमी 2 प्रो, रियलमी C1 और रियलमी U1 जैसे धांसू फोन लॉन्च कर चुकी है। देखते ही देखते भारत में रियलमी के स्मार्टफोन्स की पॉप्युलैरिटी इतनी बढ़ गई कि अब इसने 40 लाख यूजर्स का आंकड़ा पार कर डाला है।


नए साल के मौके पर कंपनी ने ट्विटर पर बताया कि 7 महीने में इसके 40 लाख यूजर्स हो चुके हैं। अपनी इसी खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने 3 दिन की स्पेशल सेल का भी ऐलान किया है।

A great start to the New Year, we are happy to announce that the Realme Family is now 4 million strong! Thank You f… https://t.co/KH9h0qtFS1

— Realme (@realmemobiles) 1546345210000

7 से 9 जनवरी तक चलने वाली RealmeYoDays सेल में कंपनी के स्मार्टफोन्स और अक्सेसरीज पर जबरदस्त ऑफर्स दिए जाएंगे। खास बात है कि रियलमी U1 फेयरी गोल्ड वेरियंट की पहली सेल भी इसी दौरान शुरू होगी।

Yo! Here we are with a special festival for you. Come to #RealmeYoDays Jan. 7th-9th for the much-awaited First Sa… https://t.co/I4TMaPRIas

— Realme (@realmemobiles) 1546346497000

इसके अलावा कई एक्साइटिंग कॉन्टेस्ट भी आयोजित किए जाएंगे, जिसमें टॉप लकी विनर्स को 50 पर्सेंट की छूट के साथ रियलमी यू1 और इयर बड्स खरीदने का मौका मिलेगा।

The R Power Challenge is here! �� ���� Sign up on https://t.co/HrgDJTHBFX ���� Share the activity link to your friends… https://t.co/1FjIbF7qOF

— Realme (@realmemobiles) 1546417529000

बता दें कि पिछले 7 महीने में 5 स्मार्टफोन लॉन्च कर चुकी रियलमी, 2019 में रियलमी A1 और रियलमी 3 भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages