- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Tuesday 21 May 2019

HBSE 10th-12th Result 2019 Open: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (BSEH) ने सेकंडरी और सीनियर सेकंडरी परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस रिजल्ट को आप Board of School Education Haryana की ऑफिशल वेबसाइट या bseh.org.in या फिर नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

बोर्ड ने आज हरियाणा मुक्त विद्यालय परीक्षा मार्च-2019 की सेकंडरी (फ्रैश) एवं सब्जैक्ट टू बी क्लीयर (एस.टी.सी.)/ क्रेडिट ट्रांसफर पॉलिसी (सी.टी.पी.) परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। इस परीक्षा परिणाम की घोषणा हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह और सचिव श्री राजीव प्रसाद, एचसीएस ने आज बोर्ड मुख्यालय पर की। उन्होंने बताया कि सेकंडरी ओपन स्कूल (फ्रैश) मार्च-2019 की परीक्षा का परिणाम 11.84% और सेकंडरी ओपन स्कूल (एस.टी.सी./सी.टी.पी.) मार्च-2019 की परीक्षा का परिणाम 26.72% रहा है।

हरियाण बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सेकंडरी ओपन स्कूल (फ्रैश) की परीक्षा में 18,659 परीक्षार्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से 2210 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 16,449 परीक्षार्थियों की एस.टी.सी. आई है। इस परीक्षा में 13,240 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 1613 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 12.18 रही है, जबकि 5,419 लड़कियों में से 597 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 11.02 रही है।

बोर्ड सचिव ने बताया कि सेकंडरी ओपन स्कूल (सी.टी.पी./एस.टी.सी.) की परीक्षा में 72,748 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 19,439 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 53,309 परीक्षार्थियों की एस.टी.सी. आई है। इस परीक्षा में 43,612 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 11,318 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 25.95 रही है।

सीनियर सेकंडरी ओपन स्कूल (फ्रैश) मार्च-2019 की परीक्षा का परिणाम 22.53 फीसदी तथा सीनियर सेकंडरी ओपन स्कूल (एस.टी.सी./सी.टी.पी.) मार्च-2019 की परीक्षा का परिणाम 34.97 फीसदी रहा है। बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि सीनियर सेकंडरी ओपन स्कूल (फ्रैश) की परीक्षा में 26,392 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 5946 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए तथा 20,446 परीक्षार्थियों की एस.टी.सी. आई है। इस परीक्षा में 17,827 लडक़े बैठे थे, जिनमें से 3,492 पास हुए, इनकी पास प्रतिशतता 19.59 रही है, जबकि 8,564 प्रविष्ठ लड़कियों में से 2,453 पास हुई, इनकी पास प्रतिशतता 28.64 रही है।


HOS 10th Result 2019 देखने के लिए यहां क्लिक करें

HOS 12th Result 2019 देखने के लिए यहां क्लिक करें
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages