BSNL ने लॉन्च किए पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड के दो नए ऑफर्स - Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Tuesday, 29 May 2018

BSNL ने लॉन्च किए पतंजलि स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड के दो नए ऑफर्स

bsnl launches swadeshi samriddhi sim cards in partnership with ramdev two new offers
नई दिल्ली
रविवार को स्वामी रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद ने टेलिकॉम सेक्टर की सरकारी कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड ( BSNL) के साथ मिलकर स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड लॉन्च किया। शुरुआत में इस सिमकार्ड की सेवाएं केवल पतंजलि के कर्मचारी और अधिकारियों को ही दी जाएंगी। पूरी तरह से स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड की लॉन्चिंग के बाद के यूजर्स को पतंजलि प्रॉडक्ट्स पर 10 फीसदी का डिस्काउंट भी मिलेगा।


पढ़ें: अब टेलिकॉम सेक्टर में पतंजलि की एंट्री, रामदेव ने लॉन्च किया सिम कार्ड

पतंजलि कर्मचारियों के BSN-144 नाम से खास प्लान भी लॉन्च किया। इसमें ग्राहक को अनलिमिटेड कॉलिंग, 2 जीबी डेटा/दिन, 100 SMS/दिन के साथ फ्री रोमिंग जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इसकी वैधता 30 दिन की होगी। समृद्धि सिम कार्ड के साथ ग्राहक को 2.5 लाख रुपये का मेडिकल और 5 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस भी मिलेगा। मंगलवार को BSNL ने अपने ऑफिशल अकाउंट से ट्वीट कर इस सिमकार्ड पर मिलने वाले दो नए ऑफर्स के बारे में जानकारी दी।

#BSNL launches Swadeshi Samriddhi SIM cards in partnership with @PypAyurved. @yogishriramdev https://t.co/0VcDkFw9Wu

— BSNL India (@BSNLCorporate) 1527576317000


BSNL ने सभी सुविधाओं वाले दो प्लान और लॉन्च किए। इनमें 144 प्लान वाली सारी सुविधाएं ज्यादा दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेंगी। ग्राहक 792 रुपये में 180 दिन और 1584 रुपये में 365 दिन के लिए इन सारी सुविधाओं लाभ उठा सकते हैं। इसे खरीदने के लिए पतंजलि के कर्माचारियों को अपने पास के कस्टमर सर्विस सेंटर (CSC) पर अपनी पतंजलि ID या सदस्यता शुल्क डॉक्युमेंट के साथ जाना होगा।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages