CBSE 2018: 10वीं का रिजल्ट जारी, यूं करें चेक - Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Tuesday, 29 May 2018

CBSE 2018: 10वीं का रिजल्ट जारी, यूं करें चेक

cbse has declared 10th class result know how to check
नई दिल्ली
सीबीएसई ने मंगलवार दोपहर थोड़ा सरप्राइज देते हुए तय समय से पहले ही 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया। इस पार चार स्टूडेंट्स ने 500 में से 499 अंक हासिल कर टॉप पॉजिशन हासिल की है। इस साल 10वीं के सभी स्टूडेंट्स ने बोर्ड एग्जाम दिए हैं, जो 8 साल बाद हुआ है। साथ ही, अब उनका रिजल्ट ग्रेड में नहीं, बल्कि उन्हें उनका पर्सेंटेज स्कोर पता चलेगा।


10वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन इस साल 5 मार्च से 12 अप्रैल, 2018 तक देश भर में 4,453 परीक्षा केंद्रों पर हुआ था। विदेश में 10वीं क्लास के कुल 78 परीक्षा केंद्र थे। इस बार कुल 16,38, 428 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी जिनमें से लड़कियों की संख्या 6,71, 103 और लड़कों की संख्या 9,67,325 थी।

यूं चेक करें अपना रिजल्ट
1. ऑफिशल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं
2. Click for CBSE Results वाले लिंक पर क्लिक करें
3. अपना रोल नंबर डालें। आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा
4. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए प्रिंट आउट ले लें

एसएमएस से, फोन से
स्टूडेंट्स एसएमएस के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें cbse10<रॉल नंबर><सेंटर नंबर> लिखकर 7738299899 पर भेजना होगा।

IVRS के जरिए फोन नंबर 24300699 (दिल्ली के लिए) और 011–24300699 (दिल्ली से बाहर के लिए) के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं।

इसके अलावा google.co.in पर भी रिजल्ट देखा जा सकता है। पिछले साल की तरह माइक्रोसॉफ्ट बिंग www.bing.com भी बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट दिखाएगा। होमपेज पर यह देखा जा सकता है। माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक, उसके SMS Organizer के जरिए वे स्टूडेंट्स भी रिजल्ट देख सकते हैं, जिनके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन नहीं है। यह ऐप गूगल प्ले स्टोर में है।

सीबीएसई ने बताया कि इस साल भी 10वीं के स्टूडेंट्स को DigiLocker https://digilocker.gov.in में डिजिटल मार्कशीट मिल जाएगी। डिजीलॉकर अकाउंट की जानकारी स्टूडेंट्स को एसएमएस के जरिए मोबाइल पर मिलेगी। इसे मोबाइल फोन (एंड्रॉयड या आईओएस) से भी देखा जा सकेगा। UMANG मोबाइल ऐप से भी यह देखा जा सकता है।बोर्ड ने सलाह दी है कि रिजल्ट लेने बोर्ड ऑफिस ना पहुंचे, वहां रिजल्ट नहीं मिलेंगे।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages