स्मार्टफोन आज हमारे जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। बहुत कम ऐसा होता है कि हम कहीं बाहर जाएं और अपना स्मार्टफोन साथ लेकर न जाएं। हम अपने तरफ से पूरी सावधानी बरतते हैं जिससे हमारा फोन सुरक्षित और नए जैसा बना रहे। लेकिन कई बार इस्तेमाल करते-करते हमारे फोन पर दाग-धब्बे लग जाते हैं जो देखने में बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। मोबाइल फोन को साफ करना कोई रॉकेट साइंस नहीं है लेकिन फिर भी उसे साफ करते समय हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आज हम आपको बता रहें है कि स्मार्टफोन को साफ करते वक्त क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए...
ऐसे करें फोन साफ:
- फोन को स्विच ऑफ करें और बैटरी को निकाल दें। अगर फोन की बैटरी नॉन-रिमूवल बैटरी है सिर्फ उसे स्विच ऑफ कर दें।
- फोन को हमेशा कुर्सी पर बैठकर और किसी टेबल पर रखकर साफ करना चाहिए। साफ करने वाली सभी सामग्री पास रखें।
- अगर फोन पर कोई कवर या प्रोटेक्टिव केस लगा है तो उसे हटा दें।
- स्क्रीन को धीरे-धीरे किसी सूती कपड़े से साफ करें। स्क्रीन पर तेज दबाव नहीं दें।
- लिक्विड को पहले कपड़े पर छिड़क लें उसके बाद स्क्रीन को साफ करें।
- कोनों से धूल हटाने के लिए सॉफ्ट ब्रश का प्रयोग करें।
- बैक साइड को साफ करने के लिए हल्के गीले कपड़े का इस्तेमाल करें।
- चार्जिंग पोर्ट, स्पीकर्स और ऑडियो पार्ट को साफ करने के लिए मुंह से फूंक मारें।
- फ्रंट और रियर कैमरे को पहले हल्के गीले कपड़े से साफ करें और उसके तुरंत बाद सूखे कपड़े से भी साफ करें।
-
सफाई की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही स्मार्टफोन को ऑन करें।
कभी न करें ये काम:
- फोन को साफ करने के लिए ज्यादा गीले कपड़े का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
- फोन की स्क्रीन पर कभी भी लिक्विड का छिड़काव सीधे न करें। इससे फोन खराब हो सकता है।
- खड़े होकर फोन को साफ करने की कोशिश कभी न करें। हाथ से स्लिप करने की स्थिति में फोन के टूटने का खतरा बढ़ जाता है।
- फोन के किसी भी पोर्ट या जैक को साफ करने के लिए लिक्विड का इस्तेमाल न करें।
- फोन को साफ करने के लिए धारदार या नुकीले वस्तु का प्रयोग न करें।
- खुद से कोई केमिकल मिश्रण बनाकर फोन को साफ करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए।
कुछ ही दिनों में बारिश का मौसम शुरु होने वाला है। ऐसे समय में जब आप घर से बाहर होते हैं तो इस बात का पूरा खतरा बना रहता है कि आपका स्मार्टफोन पानी में भीग जाए। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे स्मार्टली आप पानी में भीग चुके अपने स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं...
ध्यान रखें कि स्मार्टफोन भीगने के बाद सबसे पहले आप स्मार्टफोन को स्विच ऑफ कर दें, जिससे शॉर्ट सर्किट होने का खतरा टल जाए।
अगर स्मार्टफोन पानी में भीग जाता है तो कोशिश करिए कि जितनी भी चीजें स्मार्टफोन से अलग की जा सकती हैं उन्हें तुरंत अलग कर दीजिए। जैसे- बैटरी, मेमरी कार्ड, सिमकार्ड,
स्मार्टफोन को हीट करके सुखाने के बजाय आप उसे किसी सॉफ्ट कपड़े या तौलिए से सुखाने की कोशिश करें। अगर पानी ज्यादा मात्रा में चला गया है तो वैक्यूम ब्लोअर का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन इसमें आपको सावधानी बरतनी होगी।
एयरटाइट कंटेनर या जिपलॉक बैग लें और उसे कच्चे चावल से भर दें। अपने फोन को चावल के बीच में रखें और जिपलॉक बैग कंटेनर को टाइट बंद कर दें। फिर इसे किसी सूखी जगह पर रख दें।
भीगने के बाद स्मार्टफोन को साफ करने के लिए किसी भी तरह के लिक्विड का इस्तेमाल बिल्कुल न करें। इससे फोन के डैमेज का खतरा और बढ़ जाता है।
अगर स्मार्टफोन को सुखाने के बाद भी वो ऑन नहीं हो रहा है तो आप उसे सीधे सर्विस सेंटर या किसी अच्छे रिपेयरिंग शॉप पर लेकर जाएं।
No comments:
Post a Comment