नई दिल्ली
ऐपल और सैमसंग के बीच चल रहे डिजाइन चोरी के 7 साल पुराने केस में ऐपल की जीत हुई है। अब सैमसंग, ऐपल को 3600 करोड़ रुपये का हर्जाना देगा। दरअसल, डिजाइन चोरी के मामले में अमेरिकी अदालत ने सैमसंग को दोषी करार दिया है और हर्जाने की रकम ऐपल को देने का आदेश दिया है।
पढ़ें- देखें, लीक हुई iPhone X के OLED डिस्प्ले पैनल की इमेज
बता दें कि ऐपल ने सैमसंग के खिलाफ 2011 में एक केस दर्ज कराया था जिसमें आरोप था कि सैमसंग ने ऐपल के पेटेंट आईफोन के डिजाइन की चोरी की है। शुरुआती फैसले में सैमसंग को दोषी पाया गया था और उसे ऐपल को एक अरब डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया था, लेकिन सैमसंग चाहती थी कि हर्जाने की रकम को कम किया जाए।
यह भी पढ़ें- Flipkart ऐपल वीकः आईफोन X समेत कई प्रॉडक्ट्स पर भारी छूट
7 साल चले इस केस में अमेरिका की अदालत ने ऐपल के पक्ष में फैसला सुनाया है। इस पर ऐपल का कहना है कि वो अदालत के फैसले से खुश हैं। हमारे लिए यह केस पैसों से ज्यादा महत्वपूर्ण था। ऐपल ने सैमसंग पर तीन डिजाइन पेंटेंट और दो यूटिलिटी पेटेंट की चोरी का आरोप लगाया था। अदालत ने पेटेंट फंक्शन के डैमेज मामले में भी सैमसंग पर तकरीबन 34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
ऐपल और सैमसंग के बीच चल रहे डिजाइन चोरी के 7 साल पुराने केस में ऐपल की जीत हुई है। अब सैमसंग, ऐपल को 3600 करोड़ रुपये का हर्जाना देगा। दरअसल, डिजाइन चोरी के मामले में अमेरिकी अदालत ने सैमसंग को दोषी करार दिया है और हर्जाने की रकम ऐपल को देने का आदेश दिया है।
पढ़ें- देखें, लीक हुई iPhone X के OLED डिस्प्ले पैनल की इमेज
बता दें कि ऐपल ने सैमसंग के खिलाफ 2011 में एक केस दर्ज कराया था जिसमें आरोप था कि सैमसंग ने ऐपल के पेटेंट आईफोन के डिजाइन की चोरी की है। शुरुआती फैसले में सैमसंग को दोषी पाया गया था और उसे ऐपल को एक अरब डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया गया था, लेकिन सैमसंग चाहती थी कि हर्जाने की रकम को कम किया जाए।
यह भी पढ़ें- Flipkart ऐपल वीकः आईफोन X समेत कई प्रॉडक्ट्स पर भारी छूट
7 साल चले इस केस में अमेरिका की अदालत ने ऐपल के पक्ष में फैसला सुनाया है। इस पर ऐपल का कहना है कि वो अदालत के फैसले से खुश हैं। हमारे लिए यह केस पैसों से ज्यादा महत्वपूर्ण था। ऐपल ने सैमसंग पर तीन डिजाइन पेंटेंट और दो यूटिलिटी पेटेंट की चोरी का आरोप लगाया था। अदालत ने पेटेंट फंक्शन के डैमेज मामले में भी सैमसंग पर तकरीबन 34 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment