Vivo Y83 में है फेस अनलॉक फीचर, जानें सारे स्पेसिफिकेशंस - Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Sunday, 27 May 2018

Vivo Y83 में है फेस अनलॉक फीचर, जानें सारे स्पेसिफिकेशंस

vivo y83 with mediatek helio p22 soc, face unlock launched
नई दिल्ली
वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन वाई83 लॉन्च कर दिया है। Vivo Y83 में हाल ही में लॉन्च हुआ मीडियाटेक हीलियो पी22 चिपसेट दिया गया है। नया वीवो वाई83 चीन में वीवो के ऑनलाइन स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। वीवो के इस हैंडसेट की कीमत 1,498 चीनी युआन (करीब 15,900 रुपये) है और यह एक प्रोटेक्टिव केस और ईयरफोन्स के साथ आता है।


वीवो वाई83 ऑरोरा वाइट, पोलर ब्लैक और चार्म रेड कलर वेरियंट्स में आता है। इसमें एक प्रीमियम ग्लास बॉडी दी गई है और रियर पर ग्लॉसी मिरर फिनिश मिलता है। स्मार्टफोन में बेज़ल-लेस डिस्प्ले है और स्क्रीन के ऊपर सेंसर व सेल्फी कैमरे के लिए सबसे ऊपर छोटी सी नॉच है।

स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो वीवो वाई83 ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो आधारित कस्टम फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। वीवो के इस हैंडसेट में 6.22 इंच आईपीएस एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन 2 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो पी22 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर चलता है। बता दें कि नए चिपसेट को खासतौर पर किफायती हैंडसेट्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह प्रोसेसर आर्टिफिशल इंटेलिजेंस भी सपॉर्ट करता है। वाई 83 में 4 जीबी रैम है। स्टोरेज 64 जीबी है जिसे 256 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

वीवो वाई83 में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश सपॉर्ट और अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। आगे की तरफ, स्मार्टफोन में फेस रिकग्निशन के साथ 8 मेगापिक्सल सेंसर दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि फोन में कोई फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं है। वीवो वाई83 को पावर देने का काम करेगी 3260 एमएएच की बैटरी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.21x75.24x7.7 मिलीमीटर है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages