Xiaomi का लॉन्च इवेंट आज, Mi 8 सहित कई प्रॉडक्ट होंगे लॉन्च - Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Wednesday, 30 May 2018

Xiaomi का लॉन्च इवेंट आज, Mi 8 सहित कई प्रॉडक्ट होंगे लॉन्च

xiaomis annual product launch event on 31 may these products to lauch
नई दिल्ली
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी 31 मई को होने वाले अपने सालाना लॉन्चिंग इवेंट में कुछ नए फ्लैगशिप प्रॉड्क्टस लॉन्च करेगी। इनमें Mi 8, Mi बैंड 3 और MIUI 10 शामिल हैं। इसके साथ ही खबरें हैं कि कंपनी Mi 8 SE भी लॉन्च कर सकती है। यह इवेंट 31 मई को भारतीय समयानुसार 11.30 बजे शुरू होगा। बता दें, यह इवेंट शाओमी का सबसे बड़ा इवेंट होता है जिसमें कंपनी अपने स्मार्टफोन्स, मोबाइल सॉफ्टवेयर और बाकी प्रॉड्क्टस को लेकर बड़ी घोषणाएं करती है।


शाओमी Mi 8
शाओमी ने कन्फर्म कर दिया कि इवेंट में शाओमी Mi 8 लॉन्च किया जाएगा। इस बार कंपनी की 8वीं ऐनिवर्सिरी है तो कंपनी ने Mi 6 से सीधे Mi 8 लॉन्च करने का फैसला किया है। कंपनी ने यह भी बताया कि इस फोन में नॉच दिया जाएगा और यह स्नैपड्रैगन 845 SoC पर चलेगा।

पढ़ें: Xiaomi Mi 8 में होगा लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर
शाओमी Mi8 SE
शाओमी Mi 8 के अलावा इस इवेंट में शाओमी Mi 8 SE के लॉन्च होने की भी खबरें हैं। यह शाओमी Mi 8 का ही स्पेशल वर्जन होगा जो स्नैपड्रैगन 710 SoC पर चलेगा।

पढ़ें: OnePlus 6 का रिव्यू: क्यों खरीदें नया वनप्लस फ्लैगशिप स्मार्टफोन?

MIUI10
यह कंपनी का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है। कुछ समय पहले लीक हुए एक स्क्रीनशॉट से पता चला है कि इसके अपडेट वर्जन में कई नए फीचर्स होंगे। यह ऐंड्रॉयड P पर चलेगा। इसमें फुल टच जेस्चर कंट्रोल्स, फ्लॉटिंग विंडो, न्यू कलर स्कीम, क्विक प्रीव्यू विंडो और फास्ट परफॉर्मैंस जैसे फीर्स होंगे। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी इसके बीटा वर्जन चीन में ग्राहकों के लिए लॉन्च कर चुकी है।

Mi बैंड 3
शाओमी ने यह भी कन्फर्म किया कि आज Mi बैंड 3 भी लॉन्च करेगी। इसकी कीमत 169 चीनी युआन (लगभग 1800 रुपये) रखी गई है जो कि कंपनी के पिछले Mi बैंड जितनी है। खबरों की मानें तो इसमें हार्ट रेट सेंसर, ब्लूटूथ का वर्जन 4.2, IP67 स्पलैश रजिस्टेंट रेटिंग, कैलोरी काउंटर, स्लीप ट्रैकर जैसे फीचर्स होंगे।

देखें: वनप्लस 6 की अनबॉक्सिंग


xia
OnePlus 6 unboxing - वनप्लस 6 की अनबॉक्सिंग
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages