नई दिल्ली
डीयू में 22 कैटिगरी में आज से ईसीए ट्रायल शुरू होंगे। डांस, म्यूजिक, थिएटर, राइटिंग, डिबेट, एनएसएस, एनसीसी, फाइन आर्ट्स समेत 11 कैटिगरी और इनकी 22 सब-कैटिगरी में 21 जून तक ट्रायल चलेंगे। डीयू ने ईसीए के शेड्यूल में कुछ फेरबदल भी किया है ताकि किसी एग्जाम और किसी इवेंट से ये तारीखें ना टकराएं।
एक्स्ट्रा करिकुलर ऐक्टिविटी (ईसीए) कोटा के जरिए ऐडमिशन के लिए 17000 से ज्यादा ऐप्लिकेशन मिले हैं। ईसीए के लिए प्रिलिम्स और फाइनल ट्रायल्स होंगे। पहले ट्रायल की शुरुआत आज से हो रही है। नॉर्थ कैंपस में हंसराज कॉलेज में हिंदी और इंग्लिश दोनों में क्रिएटिव राइटिंग के ट्रायल आज और कल होंगे। ये प्रिलिमिनरी ट्रायल हैं। इसके अलावा आईटीओ स्थित माता सुंदरी कॉलेज में डांस की चारों सब-कैटिगरी में ट्रायल होंगे। यहां भारतीय शास्त्रीय नृत्य के ट्रायल 14 से 21 जून तक चलेंगे। वेस्टर्न डांस और कोरियोग्राफी के ट्रायल भी इसी कॉलेज में 18 से 21 जून तक चलेंगे। पहली लिस्ट 10 जुलाई को जारी होगी।
डिबेट (हिंदी और इंग्लिश) के ट्रायल स्टूडेंट्स को 14 से 21 जून तक जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (ईवनिंग) में 14 से 21 को सुबह 9 बजे से होंगे। डिजिटल मीडिया की स्टिल फटॉग्रफी कैटिगरी के ट्रायल भी 14 को होंगे और फिल्म मेकिंग, ऐनिमेशन के 15 जून को आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में होंगे। फाइन आर्ट्स में स्केचिंग-पेंटिंग और स्कल्पचर के लिए स्टूडेंट्स ट्रायल आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में 17 और 18 को ट्रायल देंगे। इंडियन वोकल (क्लासिकल और लाइट) के ट्रायल राजधानी कॉलेज में और वेस्टर्न म्यूजिक (क्लासिकल और लाइट) शहीद भगत सिंह कॉलेज ईवनिंग में अपनी परफॉर्मेंस देंगे। इंडियन इंस्ट्रुमेंटल 17-18 जून को और 19-20 जून को वेस्टर्न क्लासिकल का ट्रायल स्टूडेंट्स जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज में होंगे। रामजस कॉलेज में 14 से 21 जून को थिएटर का ऑडिशन लिया जाएगा। वहीं, राम लाल आनंद कॉलेज में 20 से 21 जून को क्विज के ट्रायल स्टूडेंट्स देंगे।
माइनॉरिटी कॉलेज के लिए डिविनिटी की परफॉर्मेंस 14 और 15 जून को कमला नेहरू कॉलेज में जांची जाएगी। वहीं, एसजीटीबी खालसा में एनसीसी के ट्रायल 19 से 21 जून और एनएसएस के 14 और 15 जून लिए जाएंगे।
सभी कॉलेजों में 9 बजे से ट्रायल शुरू होंगे। इसके बाद फाइनल ट्रायल 25 जून से 1 जुलाई तक इन्हीं कॉलेजों में होंगे। डीयू ने नया शेड्यूल पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। पांचवी लिस्ट 11 अगस्त को जारी होगी।
डीयू में 22 कैटिगरी में आज से ईसीए ट्रायल शुरू होंगे। डांस, म्यूजिक, थिएटर, राइटिंग, डिबेट, एनएसएस, एनसीसी, फाइन आर्ट्स समेत 11 कैटिगरी और इनकी 22 सब-कैटिगरी में 21 जून तक ट्रायल चलेंगे। डीयू ने ईसीए के शेड्यूल में कुछ फेरबदल भी किया है ताकि किसी एग्जाम और किसी इवेंट से ये तारीखें ना टकराएं।
एक्स्ट्रा करिकुलर ऐक्टिविटी (ईसीए) कोटा के जरिए ऐडमिशन के लिए 17000 से ज्यादा ऐप्लिकेशन मिले हैं। ईसीए के लिए प्रिलिम्स और फाइनल ट्रायल्स होंगे। पहले ट्रायल की शुरुआत आज से हो रही है। नॉर्थ कैंपस में हंसराज कॉलेज में हिंदी और इंग्लिश दोनों में क्रिएटिव राइटिंग के ट्रायल आज और कल होंगे। ये प्रिलिमिनरी ट्रायल हैं। इसके अलावा आईटीओ स्थित माता सुंदरी कॉलेज में डांस की चारों सब-कैटिगरी में ट्रायल होंगे। यहां भारतीय शास्त्रीय नृत्य के ट्रायल 14 से 21 जून तक चलेंगे। वेस्टर्न डांस और कोरियोग्राफी के ट्रायल भी इसी कॉलेज में 18 से 21 जून तक चलेंगे। पहली लिस्ट 10 जुलाई को जारी होगी।
डिबेट (हिंदी और इंग्लिश) के ट्रायल स्टूडेंट्स को 14 से 21 जून तक जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (ईवनिंग) में 14 से 21 को सुबह 9 बजे से होंगे। डिजिटल मीडिया की स्टिल फटॉग्रफी कैटिगरी के ट्रायल भी 14 को होंगे और फिल्म मेकिंग, ऐनिमेशन के 15 जून को आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज में होंगे। फाइन आर्ट्स में स्केचिंग-पेंटिंग और स्कल्पचर के लिए स्टूडेंट्स ट्रायल आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज में 17 और 18 को ट्रायल देंगे। इंडियन वोकल (क्लासिकल और लाइट) के ट्रायल राजधानी कॉलेज में और वेस्टर्न म्यूजिक (क्लासिकल और लाइट) शहीद भगत सिंह कॉलेज ईवनिंग में अपनी परफॉर्मेंस देंगे। इंडियन इंस्ट्रुमेंटल 17-18 जून को और 19-20 जून को वेस्टर्न क्लासिकल का ट्रायल स्टूडेंट्स जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज में होंगे। रामजस कॉलेज में 14 से 21 जून को थिएटर का ऑडिशन लिया जाएगा। वहीं, राम लाल आनंद कॉलेज में 20 से 21 जून को क्विज के ट्रायल स्टूडेंट्स देंगे।
माइनॉरिटी कॉलेज के लिए डिविनिटी की परफॉर्मेंस 14 और 15 जून को कमला नेहरू कॉलेज में जांची जाएगी। वहीं, एसजीटीबी खालसा में एनसीसी के ट्रायल 19 से 21 जून और एनएसएस के 14 और 15 जून लिए जाएंगे।
सभी कॉलेजों में 9 बजे से ट्रायल शुरू होंगे। इसके बाद फाइनल ट्रायल 25 जून से 1 जुलाई तक इन्हीं कॉलेजों में होंगे। डीयू ने नया शेड्यूल पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। पांचवी लिस्ट 11 अगस्त को जारी होगी।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment