नई दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी की तीसरी कटऑफ में .25% से लेकर 2% तक की कमी आई है। नॉर्थ कैंपस के ज्यादातर कॉलेजों ने अपने कोर्सों में .25% से .75% तक नीचे की है। इन कॉलेजों में ज्यादातर कोर्स बंद हो चुके हैं। कुछ कोर्सों में गिनती की सीटें बची हैं, इसलिए इनका इन लिस्ट में बंद होने की उम्मीद है। एसआरसीसी के दोनों कोर्स जनरल कैटिगरी के लिए बंद हो चुके हैं। हिंदू कॉलेज और रामजस में भी भी अब ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए चांस नहीं है। मगर दूसरी तरफ कैंपस से बाहर के कॉलेजों ओर ईवनिंग कॉलेजों में .25% से लेकर 2% तक की कमी की है। ऐडमिशन कैंसल होने की वजह से कई कॉलेजों में कुछ कोर्स फिर से खुले भी हैं। डीयू की पहली दो कटऑफ में करीब 56000 सीटों पर 26291 ऐडमिशन हो चुके हैं यानी 46% ऐडमिशन। तीसरी लिस्ट पर 30 जून से 3 जुलाई तक ऐडमिशन शुरू होंगे।
एसआरसीसी का बीकॉम ऑनर्स और इको ऑनर्स में सीटों से ज्यादा ऐडमिशन हो चुके हैं। यहां अब सिर्फ कुछ रिजर्व्ड सीटों में कुछ सीटें खाली हैं, जिनके लिए .25% से भी नीचे की गिरावट आई हैं। हिंदू कॉलेज में ज्यादातर सीटें भर चुकी हैं मगर यहां केमिस्ट्री ऑनर्स 96.66% पर फिर से खुला है। अब तक 180 ऐडमिशन रामजस कॉलेज में कैंसल हुए हैं मगर यहां 1100 से ज्यादा ऐडमिशन भी हो चुके हैं। इस हिसाब से यहां ज्यादा चांस नहीं है। हालांकि, यहां इंग्लिश ऑनर्स, इको ऑनर्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, लाइफ साइंसेज, जूलॉजी में ऐडमिशन तीसरी लिस्ट पर भी होंगे। ज्यादातर में कमी सिर्फ .25% है क्योंकि सीटें काफी कम बची हैं। कुछ में यह .75% तक है।
पहली लिस्ट में सभी सीटें भरने पर दूसरी लिस्ट में यह बंद हो गया था मगर इस दौरान कुछ स्टूडेंट्स ने ऐडमिशन कैंसल करवा लिए। एलएसआर में इको ऑनर्स बंद हो चुका था मगर अब कैंसिलेशन की वजह से तीसरी लिस्ट में है। यहां 770 सीटों में से 700 भर चुकी हैं। कई कॉलेजों जैसे एआरएसडी, अरबिंदो कॉलेज, अरबिंदो ईवनिंग, सत्यवती, अदिति, श्रद्धानंद, आंबेडकर समेत कई और में ऐडमिशन का अच्छा चांस है। ईवनिंग कॉलेजों में भी अभी ऐडमिशन होंगे। कई कॉलेजों में अभी 50 से 60% सीटें खाली हैं।
दिल्ली यूनिवर्सिटी की तीसरी कटऑफ में .25% से लेकर 2% तक की कमी आई है। नॉर्थ कैंपस के ज्यादातर कॉलेजों ने अपने कोर्सों में .25% से .75% तक नीचे की है। इन कॉलेजों में ज्यादातर कोर्स बंद हो चुके हैं। कुछ कोर्सों में गिनती की सीटें बची हैं, इसलिए इनका इन लिस्ट में बंद होने की उम्मीद है। एसआरसीसी के दोनों कोर्स जनरल कैटिगरी के लिए बंद हो चुके हैं। हिंदू कॉलेज और रामजस में भी भी अब ज्यादा स्टूडेंट्स के लिए चांस नहीं है। मगर दूसरी तरफ कैंपस से बाहर के कॉलेजों ओर ईवनिंग कॉलेजों में .25% से लेकर 2% तक की कमी की है। ऐडमिशन कैंसल होने की वजह से कई कॉलेजों में कुछ कोर्स फिर से खुले भी हैं। डीयू की पहली दो कटऑफ में करीब 56000 सीटों पर 26291 ऐडमिशन हो चुके हैं यानी 46% ऐडमिशन। तीसरी लिस्ट पर 30 जून से 3 जुलाई तक ऐडमिशन शुरू होंगे।
एसआरसीसी का बीकॉम ऑनर्स और इको ऑनर्स में सीटों से ज्यादा ऐडमिशन हो चुके हैं। यहां अब सिर्फ कुछ रिजर्व्ड सीटों में कुछ सीटें खाली हैं, जिनके लिए .25% से भी नीचे की गिरावट आई हैं। हिंदू कॉलेज में ज्यादातर सीटें भर चुकी हैं मगर यहां केमिस्ट्री ऑनर्स 96.66% पर फिर से खुला है। अब तक 180 ऐडमिशन रामजस कॉलेज में कैंसल हुए हैं मगर यहां 1100 से ज्यादा ऐडमिशन भी हो चुके हैं। इस हिसाब से यहां ज्यादा चांस नहीं है। हालांकि, यहां इंग्लिश ऑनर्स, इको ऑनर्स, हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस, बॉटनी, केमिस्ट्री, मैथ्स, फिजिक्स, लाइफ साइंसेज, जूलॉजी में ऐडमिशन तीसरी लिस्ट पर भी होंगे। ज्यादातर में कमी सिर्फ .25% है क्योंकि सीटें काफी कम बची हैं। कुछ में यह .75% तक है।
पहली लिस्ट में सभी सीटें भरने पर दूसरी लिस्ट में यह बंद हो गया था मगर इस दौरान कुछ स्टूडेंट्स ने ऐडमिशन कैंसल करवा लिए। एलएसआर में इको ऑनर्स बंद हो चुका था मगर अब कैंसिलेशन की वजह से तीसरी लिस्ट में है। यहां 770 सीटों में से 700 भर चुकी हैं। कई कॉलेजों जैसे एआरएसडी, अरबिंदो कॉलेज, अरबिंदो ईवनिंग, सत्यवती, अदिति, श्रद्धानंद, आंबेडकर समेत कई और में ऐडमिशन का अच्छा चांस है। ईवनिंग कॉलेजों में भी अभी ऐडमिशन होंगे। कई कॉलेजों में अभी 50 से 60% सीटें खाली हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment