Moto E5 Plus आ रहा है भारत, इसमें है 5000 एमएएच बैटरी - Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Saturday 30 June 2018

Moto E5 Plus आ रहा है भारत, इसमें है 5000 एमएएच बैटरी

moto e5 plus with 5,000mah battery coming to india, confirms company
नई दिल्ली
Motorola ने हाल ही में मोटो ई5 का टीज़र जारी किया था। अब कंपनी ने ट्विटर पर Moto E5 Plus के भारत पहुंचने की पुष्टि कर दी है। लेनोवो के मालिकाना हक वाली मोटोरोला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक विडियो पोस्ट किया है। इस विडियो में आने वाले स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में ज़िक्र है। कंपनी ने इस इवेंट में मोटो ई5 प्लस को लॉन्च करने की पुष्टि की है, लेकिन इसी इवेंट में मोटो ई5 भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।


राजधानी दिल्ली में एक रिटेल स्टोर के बाहर मोटो ई5 का एक पोस्टर देखा गया था। इस पोस्टर पर लिखा है, 'नए मोटो ई5 में है 4000 एमएएच बैटरी और 18:9 मैक्स विज़न डिस्प्ले।' इसके अलावा, मोटो ई5 स्मार्टफोन ऐमज़ॉन इंडिया पर थर्ड पार्टी सेलर्स द्वारा पहले ही बिक्री के लिए उपलब्ध करा दिया गया है। इसकी कीमत 11,990 रुपये है और 10 प्रतिशत के डिस्काउंट के साथ इसे 10,770 रुपये में खरीदा जा सकता है। गौर करने वाली बात है कि यह कंपनी द्वारा बताई गई आधिकारिक कीमत नहीं है।

BIG battery. BIG screen. For BIG entertainment. The #motoe5plus is on its way. Get set to say #helloentertainment!… https://t.co/kCU9G6vn2X

— Motorola India (@motorolaindia) 1530277450000

याद दिला दें कि मोटोरोला ने अप्रैल में मोटो ई5 प्ले भी लॉन्च किया था, लेकिन इस स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा। लॉन्च के समय कंपनी ने बताया था कि यह वेरियंट सिर्फ अमेरिका में लॉन्च किया जा रहा है। वहीं मोटो ई5 और मोटो ई5 प्लस को एशियाई मार्केट, यूरोप और लैटिन अमेरिका में उपलब्ध कराने की जानकारी दी थी।

मोटो ई5 प्लस स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो मोटो ई5 में 6 इंच एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 1440 × 720 पिक्सल है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।

फोन में फटॉग्रफी के लिए अपर्चर एफ/2.0, एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ (फेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस) के साथ 12 मेगापिक्सल सिंगल कैमरा है। सेल्फी के दीवानों के लिए सेल्फी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। लॉन्च के समय मोटो ई5 प्लस की कीमत 149 यूरो (करीब 13,495 रुपये) रखी गई थी।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages