ऐपल ने इसी साल WWDC इवेंट में अपना ऑग्युमेंटेड रियलिटी (एआर) टूल ‘Measure’ प्रदर्शित किया था। अब गूगल ने भी अपना 'Measure' टूल पेश किया है। हालांकि, ऐपल और गूगल दोनों के ही ‘Measure’ टूल्स में बड़े फर्क हैं। जहां ऐपल के 'मेज़र' टूल में रियल लाइफ ऑब्जेक्ट के डाइमेंशन की गणना के लिए कैमरा एड एआर का इस्तेमाल किया जाता है, वहीं गूगल के टूल से आप किसी जगह की दूरी और क्षेत्रफल का पता लगा पाएंगे।
Google Doodle: आज देश की पहली रिकॉर्डिंग सुपरस्टार गौहर जान को सलामी
अगर आप जानना चाहते हैं कि ताजमहल कितना बड़ा है या फिर आपके घर से न्यू यॉर्क कितना दूर है, तो गूगल का नया टूल आपकी मदद को हाज़िर होगा। गूगल ने क्रोम व ऐंड्रॉयड दोनों प्लैटफॉर्म पर अपने Google Earth के तहत नए ‘Measure’ टूल को जोड़ दिया है। गूगल अर्थ आईओएस के लिए भी जल्द ही कंपनी द्वारा ‘Measure’ लॉन्च किया जाएगा।
गूगल
* सबसे पहले गूगल अर्थ ऐप डाउनलोड करें
* अब जिस भी जगह की दूरी या पैरामीटर आप सर्च करना चाहते हैं, उस लोकेशन को एंटर करें।
* सबसे ऊपर दांये कोने में दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें और फिर ‘Measure’ पर टैप करें।
* पहले पॉइंट को सिलेक्ट करने के लिए 'Add point' टैप करें। इसके बाद सेकंड पॉइंट सर्च करें। अब ऐप तुरंत ही दोनों पॉइंट के बीच की दूरी बता देगा।
क्या वाकई में काम का है गूगल का नया टूल?
Google Earth Measure टूल कई बार काम का साबित हो सकता है। जैसे कि अगर आप नए घर की तलाश कर रहे हैं और अपने घर के पास बने पार्क का साइज़ जानना चाहते हैं या फिर मेन रोड या मार्केट से घर की दूरी पता करनी है, तो यह टूल काम आएगा। इसके अलावा गणित के सवालों के लिए भी यह काम आ सकता है।
अगर आप जानना चाहते हैं कि आप अपना सबसे ज्यादा समय कहां बिताते हैं, तो गूगल मैप्स आपकी मदद कर सकता है। गूगल मैप्स के पास आपकी हर रोज की ऐक्टिविटीज़ की एक हिस्ट्री होती है। गूगल मैप्स में जाएं और टाइमलाइन पर क्लिक करें। यहां आपको अपने दिनभर की रुटीन की सारी जानकारी मिल जाएगी।
ऐमज़ॉन पर धमाकेदार सेल का बदस्तूर जारी है। भारत की ई-कॉमर्स कंपनी ने 25 जून से 'The Best of Summer Carnival' के नाम से सेल शुरू की है, जहां ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।
खास बात यह है कि इस सेल में आप सेमसंग, Haier, Bosch, वोल्टास और बाकी बड़े बैंड के फ्रिज, वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर सही दाम पर खरीद सकते हैं। यह सेल 27 जून तक चलेगी।
बता दें कि जहां फ्रिज पर 25 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिल रहा है, वहीं वॉशिंग मशीन और एयर कंडीशनर्स पर 35 पर्सेंट तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। इसलिए अगर आपने अभी तक इस सेल का फायदा नहीं उठाया है, तो जल्दी करें क्योंकि यह सेल सिर्फ कल यानी 27 जून तक ही है।
अगर भीषण गर्मी को देखते हुए आप AC खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो आप मिताशी (Mitashi) का 1.5 टन का 2 स्टार स्प्लिट एसी (Copper, FSA218K50, White) खरीद सकते हैं। इसकी कीमत वैसे तो 34,990 रुपये है, लेकिन ऐमज़ॉन इसे मात्र 24,990 रुपये में ऑफर कर रहा है, वहीं खुद मिताशी की वेबसाइट पर इसकी कीमत 38,000 रुपये है। गोदरेज भी अपने 1 टन के 5 Star Inverter Split AC पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। इसका मार्केट प्राइस 52,500 रुपये है, लेकिन ऐमज़ॉन पर यह 34, 990 रुपये में मिल रहा है। वहीं गोदरेज की वेबसाइट पर इसकी कीमत 44,625 रुपये है।
इसी तरह वोल्टास के 1.5 टन के 3 स्टार इनवर्टर स्प्लिट एसी (Copper 183V D) पर 36 पर्सेंट का डिस्काउंट मिल रहा है। अपनी 55,990 रुपये की मूल कीमत से कम यानी 35,799 रुपये में इसे ऐमज़ॉन सेल से खरीदा जा सकता है, वहीं फ्लिपकार्ट पर यह 30,990 रुपये में उपलब्ध है, जबकि अन्य कॉमर्स साइट्स पर यह आपको 37,000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
इसी तरह वॉशिंग मशीनों पर भी भारी छूट मिल रही है। बीपीएल (BPL) की 6.2 किलो की पूरी तरह से ऑटोमैटिक टॉप लोडिंग वॉशिंग मशीन डिस्काउंट के बाद 10,990 रुपये में मिल रही है, जबकि इसका ऑरिजनल प्राइस 14,990 रुपये है। Bosch के 6.5 किलो के पूरी तरह से ऑटोमैटिक फ्रंट लोडिंग वॉशिंग मशीन को 26,190 रुपये में खरीदा जा सकता है। अगर आपकी दिलचस्पी Mitashi की वॉशिंग मशीन में है, तो यह भी सही डिस्काउंट के साथ आपको मिल जाएगी। ऐमज़ॉन पर यह डिस्काउंट के बाद 10,690 रुपये में मिल रही है।
अगर आप आज Haier HRF 618 का SS Frost-free Side-by-Side फ्रिज खरीदते हैं, तो यह आपको अपने ऑरिजनल दाम से 20 पर्सेंट कम दम पर मिलेगा। इसके अलावा ग्राहक LG का 260 L 3 Star Frost-Free Double-Door फ्रिज 19 पर्सेंट के डिस्काउंट के बाद सिर्फ 22,690 रुपये में खरीद सकते हैं। बीपीएल भी अपने 564 L Frost-Free Side-by-Side फ्रिज पर डिस्काउंट दे रहा है।
No comments:
Post a Comment