नई दिल्ली
डीयू की दूसरी कटऑफ 2 से 4% तक गिरी है। हालांकि SRCC, LSR, हिंदू, मिरांडा जैसे कॉलेजों में कटऑफ में 0.25% से 0.5% तक की कमी हुई है। ज्यादातर कॉलेजों में अभी ऐडमिशन के चांस हैं। डीयू की अपनी 56 हजार सीटों में करीब 15 हजार सीटें ही भरी हैं। LSR समेत कुछ कॉलेजों में कुछ कोर्स क्लोज हो गए हैं। हिंदी कॉलेज में 4 कोर्स, गार्गी में 3 कोर्स बंद हुए हैं। दूसरी कटऑफ पर आज से 27 जून तक दाखिले होंगे।
SRCC के दोनों कोर्स में चांस हैं। बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ 0.375% घटकर 97.375% हो गई है। वहीं, इको ऑनर्स में 0.25% की कमी हुई है, जो अब 98.25% है। LSR में जनरल कैटिगरी के लिए 7 कोर्स- पॉलटिकल साइंस ऑनर्स, हिस्ट्री ऑनर्स, कॉमर्स ऑनर्स, इको ऑनर्स, सोशियॉलजी ऑनर्स, साइकॉलजी ऑनर्स और स्टैटिस्टिक्स ऑनर्स पहली ही लिस्ट में भर चुके हैं। हिंदू कॉलेज में चार कोर्स भर चुके हैं। यहां 752 सीटें हैं, मगर बुधवार तक पहली कटऑफ पर 988 ऐडमिशन को मंजूरी मिल गई थी। फिलॉसफी ऑनर्स के लिए दूसरी कटऑफ 1% तक गिरी है, बाकी कोर्सों के लिए 0.25% से 0.5% घटेगी। नॉर्थ कैंपस से बाहर कई कॉलेजों ने अपने कोर्सों में 1 से 4% तक कटऑफ कम की है।
दूसरी कटऑफ में सभी टॉप कोर्स में चांस
डीयू की दूसरी कटऑफ ने ज्यादातर कॉलेजों ने स्टूडेंट्स को अच्छा चांस दिया है। ज्यादातर कोर्सों में 1 से 3% तक की कमी आई है। एलएसआर, मिरांडा, हिंदू समेत कुछ ही कॉलेजों के कोर्स भरे हैं। एसआरसीसी, किरोड़ीमल, एआरएसडी, वेंकी, गार्गी कॉलेज समेत कई कॉलेजों में अभी ऐडमिशन के चांस हैं। संस्कृत ऑनर्स को 2017 के मुकाबले 10% नीचे गिराने का असर साफ दिखा। वहीं, हाई कटऑफ के बावजूद एलएसआर के सात कोर्स बंद हो गए। एसआरसीसी .375% की गिरावट के साथ दूसरी लिस्ट में भी बीकॉम ऑनर्स में स्टूडेंट्स को लेगा। कुल मिलाकर टॉप कोर्स, बीकॉम ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स, इको ऑनर्स, पॉलटिकल साइंस ऑनर्स, फिजिक्स, केमिर्स्टी, मैथ्स हर कोर्स में गिरावट के साथ स्टूडेंट्स के बीच हैं।
डीयू की दूसरी कटऑफ 2 से 4% तक गिरी है। हालांकि SRCC, LSR, हिंदू, मिरांडा जैसे कॉलेजों में कटऑफ में 0.25% से 0.5% तक की कमी हुई है। ज्यादातर कॉलेजों में अभी ऐडमिशन के चांस हैं। डीयू की अपनी 56 हजार सीटों में करीब 15 हजार सीटें ही भरी हैं। LSR समेत कुछ कॉलेजों में कुछ कोर्स क्लोज हो गए हैं। हिंदी कॉलेज में 4 कोर्स, गार्गी में 3 कोर्स बंद हुए हैं। दूसरी कटऑफ पर आज से 27 जून तक दाखिले होंगे।
SRCC के दोनों कोर्स में चांस हैं। बीकॉम ऑनर्स की कटऑफ 0.375% घटकर 97.375% हो गई है। वहीं, इको ऑनर्स में 0.25% की कमी हुई है, जो अब 98.25% है। LSR में जनरल कैटिगरी के लिए 7 कोर्स- पॉलटिकल साइंस ऑनर्स, हिस्ट्री ऑनर्स, कॉमर्स ऑनर्स, इको ऑनर्स, सोशियॉलजी ऑनर्स, साइकॉलजी ऑनर्स और स्टैटिस्टिक्स ऑनर्स पहली ही लिस्ट में भर चुके हैं। हिंदू कॉलेज में चार कोर्स भर चुके हैं। यहां 752 सीटें हैं, मगर बुधवार तक पहली कटऑफ पर 988 ऐडमिशन को मंजूरी मिल गई थी। फिलॉसफी ऑनर्स के लिए दूसरी कटऑफ 1% तक गिरी है, बाकी कोर्सों के लिए 0.25% से 0.5% घटेगी। नॉर्थ कैंपस से बाहर कई कॉलेजों ने अपने कोर्सों में 1 से 4% तक कटऑफ कम की है।
दूसरी कटऑफ में सभी टॉप कोर्स में चांस
डीयू की दूसरी कटऑफ ने ज्यादातर कॉलेजों ने स्टूडेंट्स को अच्छा चांस दिया है। ज्यादातर कोर्सों में 1 से 3% तक की कमी आई है। एलएसआर, मिरांडा, हिंदू समेत कुछ ही कॉलेजों के कोर्स भरे हैं। एसआरसीसी, किरोड़ीमल, एआरएसडी, वेंकी, गार्गी कॉलेज समेत कई कॉलेजों में अभी ऐडमिशन के चांस हैं। संस्कृत ऑनर्स को 2017 के मुकाबले 10% नीचे गिराने का असर साफ दिखा। वहीं, हाई कटऑफ के बावजूद एलएसआर के सात कोर्स बंद हो गए। एसआरसीसी .375% की गिरावट के साथ दूसरी लिस्ट में भी बीकॉम ऑनर्स में स्टूडेंट्स को लेगा। कुल मिलाकर टॉप कोर्स, बीकॉम ऑनर्स, इंग्लिश ऑनर्स, इको ऑनर्स, पॉलटिकल साइंस ऑनर्स, फिजिक्स, केमिर्स्टी, मैथ्स हर कोर्स में गिरावट के साथ स्टूडेंट्स के बीच हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment