एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ने फरवरी 2014 में एक पेटेंट फाइल किया था जो हाल में यूए पेटेंट ऐंड ट्रेडमार्क ऑफिस में पब्लिश हुआ है। इस पेटेंट का नाम 'मैनेजिंग रियल टाइम हैंडराइटिंग रिकग्निशन' है। इसमें आगे बताया गया है कि इस तकनीक से किसी डिवाइस में यूजर की हैंडराइटिंग में लिखा जा सकता है।
आखिरकार आईफोन लवर्स का इंतजार खत्म हुआ। अपनी 10वीं सालगिरह पर ऐपल ने लोगों को आईफोन 8, आईफोन 8+ और आईफोन X (10) का तोहफा दिया। स्टीव जॉब्स थिअटर में लॉन्च किए इन आईफोन्स में सबसे खास प्रॉडक्ट आईफोन X रहा, जिसे स्मार्टफोन का भविष्य बताया जा रहा है। आइए जानें iPhone X के फीचर्स और कीमत के बारे में...
All photo courtesy- www.apple.com
इसे गुजराती में पढ़ेंiPhone X में 5.8 इंच का बिना बेजल वाला डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1125x2436 पिक्सल है। कंपनी ने इसे सुपर रेटिना डिस्प्ले का नाम दिया है। खास बात यह है कि अब तक के किसी भी आईफोन में आपको ऐसा डिस्प्ले देखने को नहीं मिला है।
iPhone X को दो स्टोरेज वेरिएंट- 64 जीबी और 256 जीबी में पेश किया गया है।
iPhone X में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पहले वाले का अपर्चर f/1.8 है और दूसरे का f/2.4 है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iPhone X में कोई होम बटन नहीं है। इसमें स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की ओर स्वाइप कर होम पर जा सकते हैं।
iPhone X में फेस रिकग्निशन अनलॉक सिस्टम है यानी यह चेहरा पहचान कर खुद-ब-खुद आपका फोन अनलॉक कर देगा। साथ ही पासकोड की सुविधा भी है। इसके टॉप पर इन्फ्रारेड कैमरा है जो अंधेरे में भी यूजर का फेस डिटेक्ट कर सकता है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि फेस आईडी, टच आईडी की तुलना में ज्यादा तेज और सुरक्षित है।
इसमे वायरलेस चार्जिंग टेक्नॉलजी है। आईफोन X की बैटरी आईफोन 7 से 2 घंटे ज्यादा चलेगी।
आईफोन एक्स में एनिमेटेड इमोजी का भी ऑप्शन मौजूद है, अपने एक्सप्रेशन अब इमोजी के फॉर्म में भेज सकेंगे।
भारत सहित कई अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी प्री-बुकिंग 27 अक्टूबर से शुरू होगी। बिक्री के लिए 3 नवंबर से उपलब्ध होगा।
इसे पर्लसेंट इफेक्ट के साथ सिल्वर और स्पेस ग्रे कलर में लॉन्च किया गया है।
iPhone X के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 999 डॉलर (करीब 64 हजार रुपये) है, वहीं 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 1,149 डॉलर (73,000 रुपये) है। भारतीय मार्केट की बात करें तो iPhone X का दाम 89,000 रुपये से शुरू होगा।
पेटेंट के डिस्क्रिप्शन में यह भी बताया गया है कि यह तकनीक चाइनीज सहित कई भाषाओं को सपॉर्ट करेगी। हालांकि यह नहीं कन्फर्म है कि ऐपल की डिवाइस में यह तकनीक आएगी या नहीं लेकिन यह बात कन्फर्म है कि ऐपल ऐसे आइडिया पर काम जरूर कर रहा है। यह भी अभी तक स्पष्ट नहीं है कि यह तकनीक ऐपल केवल अपने iphones में ही देगा या अन्य डिवाइसेज में भी देगा।
पढ़ें: अपने iPhone x में यूं इंस्टॉल करें iOS12
बता दें कि हाल में खबर आई थी कि ऐपल जल्द ही 3 नए iPhones के साथ-साथ एयरपावर मैट लॉन्च कर सकता है। इस एयर पावर मैट के जरिए कई डिवाइस को एक साथ चार्ज किया जा सकेगा। इस एयर पावर मैट के जरिए ऐपल यूजर्स एक साथ अपने iPhone, ऐपल वॉच और एयरपॉड्स चार्ज कर सकेंगे।
No comments:
Post a Comment