झारखंड: JAC 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी, यूं चेक करें - Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Wednesday 27 June 2018

झारखंड: JAC 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट जारी, यूं चेक करें

jharkhand jac 12th arts result 2018 has been released know how to check
झारखंड JAC 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 2018 आज जारी कर दिया गया है। रिजल्ट झारखंड अकडेमिक काउंसिल (जेएसी) की ऑफिशल वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic.in पर उपलब्ध है। जेएसी के चेयरमैन अरविंद कुमार सिन्हा ने रांची में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में परिणाम जारी किया है।

बता दें कि 12वीं क्लास साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम का रिजल्ट 7 जून को जारी किया जा चुका है। परीक्षा का आयोजन 8 मार्च से 27 मार्च, 2018 तक किया गया था। कुल 93,781 छात्रों ने विज्ञान स्ट्रीम की परीक्षा दी थी जिमें से 44,677 छात्र पास हुए यानी पास परसेंटेज 48.34 फीसदी था। 12वीं में कुल 16,618 छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए जबकि 26,337 को सेकंड डिविजन। करीब 1,711 छात्र साइंस स्ट्रीम में थर्ड डिविजन से पास हुए। 12वीं कॉमर्स के करीब 40,244 छात्र पास हुए। कॉमर्स स्ट्रीम में 6,127 छात्रों को फर्स्ट डिविजन मिला, 18,266 को सेकंड डिविजन और 2,770 थर्ड डिविजन।

10वीं क्लास का रिजल्ट 12 जून को जारी किया गया था। इस परीक्षा में कुल 1,28,956 लड़के पास हुए थे और 1,25,878 लड़कियां।

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
1. ऑफिशल वेबसाइट jharresults.nic.in पर लॉगिन करें।
2. Jharkhand board Class 12th arts results वाले लिंक पर क्लिक करें।
3. एक नया पेज आपकी स्क्रीन पर खुलेगा।
4. अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालें। आपका रिजल्ट डिस्पले हो जाएगा।
5. रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए इसका एक प्रिंट आउट ले लें।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages