OnePlus 6 नए रंग में हुआ लॉन्च, इसमें है 8 जीबी रैम - Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Wednesday 27 June 2018

OnePlus 6 नए रंग में हुआ लॉन्च, इसमें है 8 जीबी रैम

oneplus 6 midnight black 8gb ram, 256gb storage variant launched in india
नई दिल्ली
OnePlus ने अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 भारत में इसी साल मई में लॉन्च किया। लॉन्च इवेंट में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वाले वनप्लस 6 मार्वल ऐवेंजर्स लिमिटेड एडिशन को भी पेश किया था। लेकिन लॉन्च इवेंट में वनप्लस ने 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाले रेगुलर वेरियंट को लॉन्च नहीं किया था। उस समय कंपनी ने कहा था भारतीय बाज़ार में इस वेरियंट को लाने का कोई प्लान नहीं है। लेकिन अब लगता है कि अपना मन वनप्लस ने बदल लिया है और देश में नए वेरियंट को लॉन्च कर दिया है। नया मिडनाइट ब्लैक OnePlus 6 वेरियंट 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है और यह मार्वल ऐवेंजर्स लिमिटेड एडिशन मॉडल से ज्यादा किफायती भी है।
oneplus 6 midnight black
वनप्लस 6 का रिव्यू
Loading
X

वनप्लस इंडिया ने प्रेस रिलीज़ जारी कर लॉन्च के बारे में कहा, 'भारत में वनप्लस 6 मार्वल ऐवेंजर्स लिमिटेड एडिशन को शानदार सफलता मिली, 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वाला यह इकलौता वेरियंट था। अब वनप्लस ने 256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम वाला एक दूसरा वेरियंट पेश किया है। 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को भारत समेत दुनियाभर में बेहद लोकप्रियता मिली है।'

Vivo X21 vs वनप्लस 6 vs ऑनर 10: कौन है सबसे दमदार?

वनप्लस 6 मिडनाइट ब्लैक 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की भारत में कीमत व उपलब्धता
वनप्लस 6 के नए वेरियंट की कीमत 43,999 रुपये है और यह 10 जुलाई से ऐमज़ॉन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वनप्लस 6 के टॉप-ऐंड मिडनाइट ब्लैक वेरियंट को 14 जुलाई से वनप्लसडॉटइन और देशभर में वनप्लस के ऑफलाइन स्टोर्स में बेचा जाएगा। ऐमज़ॉन इंडिया पर लाइव पेज पर दिए गए 'Notify Me'ऑप्शन पर जाकर इच्छुक ग्राहक अपडेट के लिए सब्सक्राइब कर सकते हैं। नए मिडनाइट ब्लैक वेरियंट की कीमत मार्वल ऐवेंजर्स लिमिटेड एडिशन (44,999 रुपये) से 1,000 रुपये कम है।

OnePlus 6 का रिव्यू: क्यों खरीदें नया वनप्लस फ्लैगशिप स्मार्टफोन?

वनप्लस 6 स्पेसिफिकेशंस
याद दिला दें कि वनप्लस 6 में 6.18 इंच फुलएचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट 6 जीबी रैम/8 जीबी रैम और 64 जीबी/128 जीबी/256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में मिलता है।

कैमरे की बात करें तो वनप्लस 6 में एक वर्टिकल ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जो 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 20 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर से लैस है। कैमरा ड्यूल-एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/1.7, ओआईएस और ईआईएस के साथ आता है। फोन में आगे की तरफ सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स371 सेंसर दिया गया है। फोन में 3300 एमएएच बैटरी है जो डैश चार्जिंग सपॉर्ट के साथ आता है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages