Xiaomi Mi A2 को लेकर पिछले कई महीनों से तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। ताजा खबर के मुताबिक, शाओमी का यह स्मार्टफोन स्विटजरलैंड के इलेक्ट्रॉनिक रिटेल पोर्टल 'डिजिटेक' पर लिस्ट किया गया है। लिस्ट होने के बाद इस डिवाइस कीकीमत और फीचर्स लीक हो गए हैं। बताया जाता है कि मी ए2 शाओमी के मी 6एक्स का स्टॉक ऐंड्रॉयड वर्जन है। इस फोन को इसी साल अप्रैल महीने में चीन में लॉन्च किया गया था।
क्या आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? पिछले कुछ महीनों में कई स्मार्टफोन्स की कीमतों में कटौती की गई है। इनमें बजट स्मार्टफोन्स से लेकर शाओमी, सैमसंग, एचटीसी समेत कई ब्रैंड्स के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स शामिल हैं। आज हम आपको उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जिनकी कीमतों में भारी कटौती की गई है।
पिछले साल आए सैमसंग गैलेक्सी एस8 को 57,900 रुपये में लॉन्च किया गया और अभी यह 37,990 रुपये में मिल रहा है। फोन की कीमत में 12,000 रुपये की कटौती हुई है। सैमसंग के इस फोन में एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर और इनफिनिटी एज डिस्प्ले है। ऐंड्रॉयड ओरियो पर चलने वाले इस फोन में 12 मेगापिक्सल रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
सैमसंग ने पिछले साल इस फ्लैगशिप फोन को 64,900 रुपये में भारत में लॉन्च किया था। बड़ी स्क्रीन वाले इस फोन की कीमतों में की बार कटौती की गई है। हाल ही में फोन को 9,910 रुपये सस्ता किया गया है और अब इसे 43,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन एक्सीमॉस 8895 प्रोसेसर पर चलता है और ऐंड्रॉयड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। फोन में 6.2 इंच डिस्प्ले, 4 जीबी रैम और 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज व 3500 एमएएच बैटरी दी गई है।
पिछले साल सितंबर में 36,999 रुपये में लॉन्च हुआ नोकिया 8 की कीमत में अब 28,549 रुपये में उपलब्ध है। फोन की कीमत में 8,450 रुपये की कटौती की गई है। नोकिया 8 में ड्यूल रियर कैमरा और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। हैंडसेट में 5.3 इंच क्वाडएचडी डिस्प्ले और 3090 एमएएच बैटरी है।
एचटीसी यू11 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल 51,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। फोन की कीमत में 11,991 रुपये की कटौती हो चुकी है और यह 39,999 रुपये में उपलब्ध है । फोन की सबसे अहम खासियत है इसके स्क्वीज़ किए जा सकने वाले बेज़ल। स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर है।
मोटो जी5 सीरीज़ का पहला फोन है जिसमें ड्यूल रियर कैमरा दिया गया था। फोन को पिछले साल 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और इसकी कीमत में 4,000 रुपये कटौती हुई है। फोन को 12,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। जी5एस प्लस में 5.5 इंच फुलएचडी डिस्प्ले है। ऐंड्रॉयड ओरियो पर चलने वाले इस फोन में रियर पर 13 मेगापिक्सल व 8 मेगापिक्सल सेंसर दिए गए हैं। फोन में 3000 एमएएच बैटरी है।
पिछले साल अगस्त में इस फोन को 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब ब्लैकबेरी कीवन को 33,975 रुपये में बेचा जा रहा है। फोन की कीमत में 6,024 रुपये की कटौती की गई है ब्लैकबेरी कीवन ऐंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें 4.5 इंच स्क्रैच रेसिस्टेंस फुलएचडी डिस्प्ले है जो क्वार्टी कीपैड से लैस है। फोन में 4 जीबी रैम, 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज व स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3505 एमएएच बैटरी है।
मी मिक्स 2 को पिछले साल सितंबर में 35,999 रुपेय में लॉन्च किया गया था और 6,000 रुपये की कटौती के बाद यह 29,999 रुपये में उपलब्ध है। फोन में 5.99 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम, 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज व 3500 एमएएच बैटरी दी गई है। फोन में 12 मेगापिक्सल रियर व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुआ सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 की कीमत में 8,000 रुपये की कटौती की गई है। यह फैबलेट 67,900 रुपये में लॉन्च हुआ था और अब यह 59,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज है। फोन में 12 मेगापिक्सल के ड्यूल रियर कैमरे और 3300 एमएएच बैटरी दी गी है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल है।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 डुओ को 16,990 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब यह 14,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। फोन में 4 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में कंपनी का एक्सीनॉस 7 सीरीज़ प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5 इंच एचडी डिस्प्ले और 3000 एमएएच बैटरी दी गई है।
इसी साल लॉन्च हुआ गैलेक्सी ए8+ सैमसंग का मिड-रेंज स्मार्टफोन है। फोन के 32,990 रुपये में लॉन्च किया गया था। अब इस फोन की कीमत में 4,910 रुपये की कटौती की गई है और यह 27,990 रुपये में उपलब्ध है। फोन में 16 मेगापिक्सल व 8 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा और 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा है।
वीवो के एक और सेल्फी स्मार्टफोन की कीमतें कम हुईं हैं। मिड-सेगमेंट सेल्फी स्मार्टफोन को 18,990 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब यह 16,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। फोन में 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड नूगा पर चलता है और इसमें 4 जीबी रैम, 32 जीबी स्टोरेज व क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर का विकल्प मिलता है।
सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2017) की कीमत 1,200 रुपये की कटौती की गई है। 7,390 रुपये में लॉन्च हुआ यह फोन अब 6,190 रुपये में खरीदा जा सकता है। गैलेक्सी जे2 (2017) में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एक्सीनॉस प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन में 4.7 इंच क्यूएचडी डिस्प्ले है।
ओप्पो ए71 स्मार्टफोन को 12,990 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब 3,000 रुपये की कटौती के बाद फोन को 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। हैंडसेट में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले और ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है। कैमरे की बात करें तो डिवाइस में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा व 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
वीवो वी7+ कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जो 21,990 रुपये में लॉन्च हुआ था। फोन को अब 2,000 रुपये की कीमत में कटौती के साथ 19,990 रुपये में बेचा जा रहा है। वीवो वी7+ में 24 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है जो मूनलाइट ग्लो फीचर के साथ आता है। फोन में 5.99 इंच एचडी+ फुलव्यू डिस्प्ले है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर के साथ आता है।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 नेक्स्ट की कीमत में 2,000 रुपये की कटौती की गई है। ग्राहकों इस फोन को 10,990 रुपये में अब खरीद सकते हैं। फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है और 5.5 इंच डिस्प्ले के साथ आता है।
इसी साल 13,990 रुपये में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन 1,000 रुपये सस्ता हो गया है। फोन अब 12,990 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 13 मेगापिक्सल फ्रंट व रियर कैमरा है और इसमें 3000 एमएएच बैटरी है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।
सैमसंग गैलेक्सी जे7 प्रो की कीमत 4,000 रुपये कम हो गई है। 20,900 रुपये में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन 16,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन में 5.5 इंच फुल एचडी डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7870 प्रोसेसर, 3 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। फोन ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है और इसमें 13 मेगापिक्सल प्राइमरी व सेकंडरी कैमरा दिया गया है।
एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 5 की कीमतें कम कर दी हैं। 12,499 रुपये में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन 1,000 रुपये की कटौती के बाद 11,499 रुपये में उपलब्ध है। नोकिया 5 में 5.2 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर और 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज है। फोन में 13 मेगापिक्सल रियर व 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सैमसंग के इस बजट समार्टफोन में भी कटौती की गई है। 8,190 रुपये में लॉन्च हुआ यह स्मार्टफोन 500 रुपये की कटौती के बाद 7,690 रुपये में उपलब्ध है। सैमसंग गैलेक्सी जे2 (2018) में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर, 2 जीबी रैम व 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
स्विटजरलैंड बेस्ड वेबसाइट 'डिजिटेक' के मुताबिक, यह डिवाइस 3 स्टोरेज वैरियंट में आएगी। 32 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 289 स्विस फ्रांक ( करीब 19,800 रुपये), 64 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 329 स्विस फ्रांक (करीब 22,500 रुपये) और 128 जीबी स्टोरेज वाले वैरियंट की कीमत 369 स्विस फ्रांक (करीब 25,200 रुपये) होगी। डिजिटेक पर लिस्टिंग के मुताबिक, मी ए2 गूगल के ऐंड्रॉयड वन का हिस्सा है और इसलिए स्टॉक ऐंड्रॉयड पर चलता है।
वह जमाना गया, जब तेज प्रोसेसर, एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन, भरपूर इंटरनल स्टोरेज और बेहतरीन कैमरे से साथ-साथ शानदार सेल्फी खींचने वाले स्मार्टफोन के लिए जेब पर 30 हजार रुपये से ज्यादा की कैंची चल जाती थी। आज हम आपको 20 हजार रुपये तक में देंगे एक से बढ़कर एक ऑप्शन:
रेडमी नोट 5 प्रो के 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपये है। फोन में 5.99 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले है। हैंडसेट में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे के अलावा 12 मेगापिक्सल व 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 4000 एमएएच बैटरी और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर मिलेगा।
मोटो जी6 के 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरियंट की कीमत 13,999 रुपये है और 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज 15,999 रुपये में मिलेगा। मोटो जी6 की तो नए हैंडसेट में 5.7 इंच फुल एचडी+ स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है। यह फोन स्टॉक ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है और ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। फोन में 76 डिग्री लेंस, अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जबकि 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा 79 डिग्री लेंस और अपर्चर एफ/2.2 के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
अगर आप फोन का इस्तेमाल मल्टीमीडिया के लिए ज्यादा करते हैं तो यह फोन आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। स्क्रीन बड़ी है और बैटरी भी ज्यादा दमदार है। 15,900 रुपये कीमत वाले इस फोन का डिस्प्ले 6.44 इंच का है और यह फुल एचडी में है। इसकी बैटरी 5300 एमएएच की है जिसमें क्वालकॉम क्विक चार्ज सपोर्ट भी है। मी मैक्स-2 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर है। फोन चार जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है। इस स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाकर 128 जीबी किया जा सकता है। ड्यूल सिम वाले इस फैबलेट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा पीछे लगा है जिसमें सोनी IMX386 सेंसर है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है ।
मार्केट में नया-नया उतरा यह स्मार्टफोन कम रोशनी में फोटो खींचने को अपनी सबसे बड़ी खूबी बताता है। 13, 900 रुपये कीमत वाले इस फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ जिसका एफ स्टॉप 1.7 तक नीचे जा सकता है। इसमें एलईडी फ्लैश भी है, जो कम रोशनी में और मदद करता है। फ्रंट कैमरे की बात करें तो यह भी 13 मेगापिक्सल का है और f/1.9 तक जाकर बेहद कम लाइट में साफ सेल्फी खींच सकता है। फ्रंट कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश है। मोबाइल में 5.7 इंच फुड एचडी स्क्रीन है। यह ऑक्टाकोर मीडियाटेक हीलियो पी 25 SoC प्रोसेसर पर काम करता है। फोन चार जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आ रहा है। इसकी बैटरी 3300 एमएएच की है ।
अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो यह स्मार्टफोन आपके लिए है। कंपनी ने 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे और सॉफ्ट फ्लैश के साथ मार्च में इसे लॉन्च किया था। फोन की कीमत रखी 19,999 रुपये। एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलने वाले इस समार्टफोन में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले ( 1080x 1920 ) स्क्रीन है। चार जीबी रैम वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो पी 10 प्रोससर लगा है। फोन का इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाकर 128 जीबी तक किया जा सकता है। बैटरी इस फोन को और खास बनाती है क्योंकि इसमें 4100 एमएएच की पावरफुल बैटरी लगी है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी लगा है जो होम बटन का भी काम करता है।
रेडमी अपने फोन वाई2 के लिए कस्टमर को दो ऑप्शन देता है। एक ऑप्शन तीन जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले फोन का है जबकि दूसरा ऑप्शन चार जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज का है। तीन जीबी रैम वाले फोन की कीमत 9,999 रुपये है तो चार जीबी रैम वाला फोन 12,999 रुपये में मिल रहा है। इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो रेडमी वाई वन में 5.9 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले है और यह एंड्रॉयड आधारित MIUI 9.5 पर चलता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोससर लगा है। इसका फ्रंट फेसिंग कैमरा 16 मेगापिक्सल है यानी सेल्फी दमदार होने के लिए कंपनी ने शानदार इंतजाम किया है। फोन में 12 व 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है।
अपनी कीमत के हिसाब से ऑनर 7X कमाल का फोन है। 5.93 इंच स्क्रीन के साथ इसमें 18 : 9 अनुपात वाला फुल एचडी विडियो शूट हो सकता है। इस फोन में कंपनी का खुद का हाई सिलिक़न किरीन 659 प्रसेसर है और यह ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन का रैम 4 जीबी है और यह 32 जीबी और 64 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले दो ऑप्शन में बाजार में है। फोन में 3340 एमएएच की दमदार बैटरी है और डुअल रियर कैमरा है। ये कैमरे 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। 32 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 12,999 रुपये है जबकि 64 जीबी वाले फोन की कीमत 15,999 रुपये है।
लीक जानकारी के मुताबिक, मी ए2 में 1080x2160 पिक्सल के रेजॉलूशन वाली 5.99 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले होगी। 4 जीबी रैम वाले इस डिवाइस में क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर लगा हुआ है। वहीं, कैमरे के बारे में कहा जा रहा है कि ड्यूल कैमरा सेटअप वाले इस फोन में 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है। लीक जानकारी के मुताबिक डिवाइस में 3010 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी के लिए 4जी, एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0 और यूएसबी दिया गया है।
No comments:
Post a Comment