- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Tuesday 17 July 2018

नई दिल्ली
शाओमी मी ए2 के ग्लोबल वेरियंट का लंबे समय से इंतज़ार हो रहा है और मी 6एक्स लॉन्च होने के बाद से कई बार स्मार्टफोन को लेकर खबरें आ चुकी हैं। Mi A2 शाओमी का नया ऐंड्रॉयड वन हैंडसेट होगा और खबरों के मुताबिक यह Mi 6X का ग्लोबल वेरियंट होगा। अब शाओमी ने भी इस डिवाइस की पुष्टि कर दी है और फोन को स्पेन में 24 जुलाई को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आने वाले शाओमी स्मार्टफोन के स्टॉक ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलने की उम्मीद है।


शाओमी ने ट्वीट कर शाओमी मी ए2 के लॉन्च से जुड़ी जानकारी साझा की। ऐंड्रॉयड वन डिवाइस की पुष्टि कंपनी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर एक पोस्टर के जरिए की। इस पोस्टर पर टैगलाइन है, 'Next Gen is Coming.' कंपनी ने अभी यह पुष्टि नहीं की है कि यह ग्लोबल इवेंट स्पेन में आयोजित होगा या नहीं। याद दिला दें कि पिछले साल शाओमी मी ए1 को दिल्ली में आयोजित एक ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किया गया था। ट्रडिशन को देखते हुए, शाओमी स्पेन में 24 जुलाई को एक ग्लोबल इवेंट में नए शाओमी स्मार्टफोन को लॉन्च कर सकती है। ट्विटर पर टीज़र इमेज में मी ए2 स्मार्टफोन देखा जा सकता है और इसमें दिख रहे फोन में आगे की तरफ ऊपर व नीचे की ओर पतले बेज़ल हैं।

Are you a big fan of #MiA1? You will love this...#Xiaomi #AndroidOne #2isbetterthan1 https://t.co/aLlfothn9g

— Mi (@xiaomi) 1531715239000

शाओमी मी ए2 कीमत और स्पेसिफिकेशंस

पिछली लीक्स से पता चलता है कि कंपनी द्वारा मी ए2 लाइट वेरियंट भी लॉन्च किया जा सकता है। मी ए2 में 5.99 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले हो सकती है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 होगा। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 32 जीबी/64 जीबी/128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है।

शाओमी मी ए2 में वर्टिकल डिज़ाइन वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। इसमें अपर्चर एफ/1.75 और एलईडी फ्लैश के साथ एक 12 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर होगा। फोन में अपर्चर एफ/1.75 के साथ 20 मेगापिक्सल सेंकडरी सेंसर दिया जाएगा। मी ए2 में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। शाओमी के इस फोन में 3010 एमएएच की बैटरी हो सकती है जो क्विक चार्ज 3.0 टेक्नॉलजी सपॉर्ट के साथ आएगी। कनेक्टिविटी के लिए मी ए2 में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक हो सकता है।

इससे पहले एक लीक में पता चला था कि मी ए2 के 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 20,000 रुपये जबकि 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 22,800 रुपये हो सकती है। वहीं 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत करीब 25,600 रुपये हो सकती है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages