- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Friday 6 July 2018

आज ही रखी गई थी ऐमजॉन की नींव
नई दिल्ली
Amazon भारत में अपने दूसरे Prime Day Sale को लेकर पूरी तरह तैयार है। ऐमजॉन की यह फ्लैगशिप सेल 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी और 17 जुलाई की मिडनाइट तक चलेगी। यह ' प्राइम डे सेल' दुनिया भर के 17 देशों में चलेगी और लोगों को ऐमजॉन प्राइम सर्विस मुहैया कराएगी।


बता दें कि ऐमजॉन के प्राइम डे सेल के पहले एडिशन में 34 एक्सक्लुसिव प्रॉडक्ट्स को लॉन्च किया गया था। वहीं, इस बार दूसरे प्राइम डे सेल में 200 एक्सक्लुसिव प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए जाएंगे। ऐमजॉन इंडिया के सीनियर वाइस प्रेजिडेंट अमित अग्रवाल ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया, 'भारत में ऐमजॉन के प्राइम मेंबर्स इस साल 200 एक्सक्लुसिव प्रॉडक्ट्स लॉन्च और कम दाम पर हजारों डील्स का मजा ले सकते है।'
   
  • आज ही रखी गई थी ऐमजॉन की नींव

    ऐमजॉन आज अमेरिका और भारत ही दुनियाभर के बाजारों में छाई हुई है। बाजार में नए प्रयोगों के साथ वह बड़ी संख्या में ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। मुनाफे और बाजार पूंजीकरण के आधार पर ऐमजॉन दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी बन चुकी है। जेफ बेजोस ने आज ही के दिन 1994 में इस कंपनी की नींव रखी। आइए जानते हैं एमेजॉन और इसके संस्थापक के बारे में दिलचस्प बातें...

  • आज ही रखी गई थी ऐमजॉन की नींव

    90 के दशक में वॉल स्ट्रीट में नौकरी करने वाले जेफ बेजोस ने इंटरनेट की क्रांति को बड़ी संभावनाओं वाले अवसर के तौर पर देखा। अमेरिका में इंटरनेट बढ़ने लगा तो जेफ ने अपनी नौकरी छोड़ दी और इंटरनेट कंपनी खोलने का फैसला किया। जेफ के दिमाग में उसी समय ऑनलाइन रिटेल का ख्याल आया। जेफ ने सबसे पहले ऑनलाइन बेचे जा सकने वाले 20 प्रॉडक्ट्स की लिस्ट बनाई। किताबों की कम कीमत और कभी न खत्म होने वाली मांग को देखते हुए उन्होंने ऑनलाइन किताब बेचने के लिए वेबसाइट शुरू की।

  • आज ही रखी गई थी ऐमजॉन की नींव

    1995 में जेफ ने amazon.com की शुरुआत की। उस समय इसका ऑफिस वॉशिंगटन में उनके घर का गैरेज था। जेफ को उनकी फैमिली का भी साथ मिला। कंपनी की शुरुआती फंडिंग उनके माता-पिता ने ही की। वह बताते हैं कि जब उन्होंने अपने पापा को अपने प्लान के बारे में बताया तो उन्होंने पूछा, 'इंटरनेट क्या होता है?' जेफ का कहना है कि उनको मेरे आइडिया पर नहीं पर मुझ पर भरोसा था।

  • आज ही रखी गई थी ऐमजॉन की नींव

    कंपनी को पहले दो हफ्तों में ही भविष्य नजर आ गया। महज दो हफ्ते में ही कंपनी की कमाई 20 हजार डॉलर हर हफ्ते होने लगी। जेफ रेवेन्यू को कंपनी की ग्रोथ में लगाते रहे। दो महीनों में ही ऐमजॉन ने अमेरिका के 50 राज्यों में अपना बिजनस शुरू कर दिया। ऐमजॉन का रेवेन्यू प्लान अलग था। कंपनी ने 4-5 साल प्रॉफिट के बारे में नहीं सोचा। हालांकि कंपनी के स्टॉकहोल्डर्स इससे परेशान थे। कंपनी को प्रॉफिट पहली बार 2001 में हुआ।

  • आज ही रखी गई थी ऐमजॉन की नींव

    ऑनलाइन बुकस्टोर के बाद धीरे-धीरे कंपनी ने संगीत, सॉफ्टवेयर, विडियो गेम, इलेक्ट्रॉनिक्स, कपड़े, फ़र्निचर, खाद्य पदार्थ और खिलौने आदि भी बेचना शुरू कर दिया। किंडल, टैबलेट, इको जैसे कई उत्पाद काफी लोकप्रिय हो चुके हैं। इसके संस्थापक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर इंसान भी हैं।

  • आज ही रखी गई थी ऐमजॉन की नींव

    1999 में टाइम मैगजीन ने जेफ बेजोस को पर्सन ऑफ द इयर माना। मैगजीन ने कहा कि ऐमजॉन की वजह से ऑनालाइन शॉपिंग लोकप्रिय हुई है। ऐमजॉन अपने आप को दुनिया का सबसे बड़ा बुकस्टोर कहता था। इस क्लेम पर ऐसा ही दावा करने वाले बुकस्टोर ने केस किया। बाद में मामला कोर्ट के बाहर ही सुलझा लिया गया। 1998 में वॉलमार्ट ने ऐमजॉन पर अपने सीक्रेट्स चुराने का आरोप लगाते हुए केस किया। यह मामला भी कोर्ट के बाहर निपटा लिया गया।

  • आज ही रखी गई थी ऐमजॉन की नींव

    ऐमजॉन ने 1997-98 में कई ऐसी कंपनियां खरीदीं जो ऑनलाइन कपड़े और इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बेचती थीं। इस तरह कंपनी किताबों के अलावा दूसरे सामानों को भी ऑनलाइन बेचने लगी। 2013 में जेफ ने अमेरिका के पुराने अखबारों में से एक वॉशिंगटन पोस्ट को खरीद कर सबको चौंका दिया। यह डील 250 मिलियन डॉलर की थी।


ऐमजॉन के 'प्राइम डे सेल' में आपको ढेरों ऑफर्स मिलेंगे। यह एक बहुत बड़ा इवेंट होगा इसलिए आपको बेस्ट डील मिलने दिक्कत भी हो सकती है। इसलिए यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप आसानी से बेस्ट डील्स पा सकते हैं।

1.ऐमजॉन प्राइम को सब्सक्राइब कीजिएः प्राइम डे सेल को ऐक्सेस करने के लिए आपको प्राइम मेंबरशिप लेना होगा। अगर आप पूरे साल के लिए मेंबरशिप नहीं लेना चाहते तो 129 रुपये में एक महीने का सब्सक्रिप्शन भी ले सकते हैं। इस सुविधा को ऐमजॉन ने अभी हाल में ही लॉन्च किया है। प्राइम मेंबरशिप लेने के बाद आप विडियोज, म्यूजिक के अलावा भी कई चीजों को ऐक्सेस कर सकते हैं।

2.ऐमजॉन मोबाइल ऐप डाउनलोड कीजिएः ऐमजॉन का मोबाइल ऐप ऐंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए फ्री में उपलब्ध है। इस ऐप से ऑफर्स पर नजर रखने में आपको आसानी होगी। कभी-कभी ऐप पर एक्स्ट्रा डील के भी ऑफर आते हैं।

3. ऐमजॉन डेस्कटॉप असिस्टेंट इंस्टॉल कीजिएः अगर आप अपने कंप्यूटर पर ऐमजॉन की वेबसाइट से शॉपिंग करते हैं तो ऐमजॉन असिस्टेंट को इंस्टॉल कर लीजिए। इससे आपको नए ऑफर्स के नोटिफिकेशन मिलते रहेंगे।

4. प्राइम नाउ ऐपः अगर आप खरीदारी के बाद प्रॉडक्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना चाहते हैं तो प्राइम नाउ मोबाइल ऐप डाउनलोड कर लीजिए। इससे प्राइम डे डील्स की डिलिवरी मात्र 2 घंटे में हो जाएगी। हालांकि यह सुविधा सभी प्रॉडक्ट्स और डील्स के लिए उपलब्ध नहीं है।

5. डील्स को पहले ही देखिएः आपके पास डील्स को लाइव जाने से पहले देखने का भी विकल्प होगा। एक बार अगर आपने Watch पर क्लिक कर दिया तो डील्स के लाइव जाने की नोटिफिकेशन मिल जाया करेगी।

6.स्पेसिफिक आइटम्स पर प्राइम डील चेक करिएः आप उन स्पेसिफिक आइटम्स को पहले ही सर्च कर लीजिए जिन्हें आप खरीदना चाहते हैं, उसके बाद प्राइम डे डील चेक करिए। अगर आप प्रॉडक्ट ब्राउजिंग में फालतू समय नहीं गंवाना चाहते तो यह तरीका आपके काफी काम आ सकता है।
आज ही रखी गई थी ऐमजॉन की नींव
Jio Phone 2 लॉन्च: जानिए कीमत, जरूरी बातें
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages