इस बार की परीक्षा से फॉर्म भरने से लेकर इंटरव्यू तक सभी स्तरों पर बदलाव किए गए हैं। यह बदलाव यूपीएससी की तर्ज पर किए गए हैं। शुक्रवार को जारी पीसीएस के विज्ञापन के साथ आयोग ने मॉडल पेपर जारी नहीं किए हैं। प्रतियोगी छात्रों में इस बात को लेकर काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि यूपीएससी ने भी 2011 में जब सिलेबस बदला था तो मॉडल पेपर जारी किया था, इसलिए यूपी लोक सेवा आयोग को भी मॉडल पेपर जारी करना चाहिए। वहीं आयोग के सचिव जगदीश का कहना है कि, विज्ञापन के साथ पूरा सिलेबस दिया गया है। ऐसे में मॉडल पेपर जारी करने का कोई औचित्य नहीं है।
इस बार पीसीएस में 56 तरह के पद शामिल हैं, जिनकी संख्या इस प्रकार है:
एसडीएम- 119
डिप्टी एसपी- 94
एक्साइज इंस्पेक्टर- 146
प्रिंसिपल जीआईसी- 62
जिला सूचना अधिकारी- 43
बीडीओ- 6
सप्लाई ऑफिसर- 58
उप निबंधक- 21
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment