अगले हफ्ते से Amazon Prime Day sale शुरू होने जा रही है। यह सेल 36 घंटे चलेगी और इसमें स्मार्टफोन, अक्सेसरीज और कई अन्य सामानों पर भारी छूट मिलेगी। प्राइम डे सेल 16 जुलाई को दोपहर 12 बजे शुरू होकर 17 जुलाई की रात 11:59 बजे खत्म होगी। इस सेल में अलग-अलग प्रॉडक्ट्स पर 80 पर्सेंट तक की छूट मिलने की उम्मीद है। इस सेल में सैमसंग की डिवाइस पर भी ऑफर मिलेंगे।
पढ़ें: Amazon Prime Day Sale में ये होंगी खास डील्स
ऐसा ही एक बड़ा ऑफर सैमसंग के गैलक्सी नोट 8 पर मिलने जा रहा है। अभी यह डिवाइस ऐमजॉन पर 55,900 रुपये की कीमत में मिल रहा है। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने यह बताया है कि इस डिवाइस पर वह प्राइम डे सेल के दौरान 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर देने जा रहा है। सेल के दौरान यह स्मार्टफोन 45,900 रुपये में उपलब्ध होगा। हालांकि इस ऑफर का लाभ केवल ऐमजॉन प्राइम मेंबर्स ही उठा सकेंगे। इसके साथ ही, ऐमजॉन एचडीएफसी क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स को 4,000 रुपये का कैशबैक और अधिकतम 9 महीने के लिए नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी दे रहा है।
आजकल स्मार्टफोन का जमाना चल रहा है और दूसरे व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन दिख ही जाता है। जब भी हम कोई स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उसकी डिटेल्स में हमें कई सारे कीवर्ड्स मिलते हैं, लेकिन शायद हम उनका मतलब नहीं जानते। आज हम आपको ऐसे ही कुछ कीवर्ड्स का मतलब बताएंगे।
LCD का पूरा नाम है लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले। TFT का थिन फिल्म ट्रांजिस्टर जबकि AMOLED का पूरा नाम है ऐक्टिव मैट्रिक्स ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड।
GSM- ग्लोबल सिस्टम फॉर मोबाइल कम्यूनिकेशन, CDMA- कोड डिवीजन मल्टीपल ऐक्सेस, VoLTE- वॉयस ओवर लॉन्ग टर्म ईवॉल्यूशन
RAM- रैंडम ऐक्सेस मेमरी, ROM- रीड ऑनली मेमरी, SD Card- सिक्यॉर डिजिटल कार्ड्स
Li-ion- लीथियम ऑयन, mAh- मिलिएंप ऑवर
PPI- पिक्सल पर इंच, MP- मेगापिक्सल, WB- वाइट बैलेेंस, HDR- हाइ डायनेमिक रेंज
सैमसंग गैलक्सी नोट 8 के अलावा ऐमजॉन अन्य ब्रैंड्स जैसे एचपी, वनप्लस आदि पर भी भारी डिस्काउंट्स देने जा रहा है। साथ ही, फायर टीवी स्टिक, किंडल ओएसिस, किंडल पेपर वाइट और ऐमजॉन ईको पर भी अच्छे ऑफर्स दिए जाएंगे। बता दें कि सैमसंग गैलक्सी नोट 8 में 6.3 इंच का QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 8895 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 6जीबी की रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। गैलक्सी नोट 8 में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.0 ऑरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है और इसमें 3300 mAh की बैटरी दी गई है।
No comments:
Post a Comment