Reliance Jio ने टेलिकॉम के सेक्टर में धूम मचाने के बाद अब मोबाइल फोन ऑपरेटिंग सिस्टम के सेक्टर में भी तहलका मचा दिया है। JioPhone में चलने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम KaiOS ने भारत में ऐपल के आईओएस को पछाड़ते हुए ऐंड्रॉयड के बाद दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। मार्केट इंटेलिजेंस फर्म डिवाइस एटलस के मुताबिक काईओएस ने पिछले एक साल में ही मार्केट का 15 प्रतिशत शेयर हासिल कर लिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, कुल 15 प्रतिशत ट्रैफिक के साथ काईओएस भारत में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला दूसरा ऑपरेटिंग सिस्टम है। तीसरे स्थान पर मौजूद आईओएस का मार्केट शेयर 9.6 प्रतिशत ही है। हालांकि ऐंड्रॉयड 70 प्रतिशत शेयर के साथ अभी भी भारतीय मार्केट में राज कर रहा है। लेकिन काईओएस की वजह से आईओएस और ऐंड्रॉयड दोनों का मार्केट शेयर भारत में गिरा है। रिपोर्ट की माने तो भारत जैसे विशाल जनसंख्या वाले देश में कुछ प्रतिशत भी बड़ा अंतर पैदा कर सकता है। गौरतलब है कि 2018 की पहली तिमाही में 23 मिलियन (2.3 करोड़) स्मार्टफोन्स के साथ, काईओएस पर चलने वाले फोन में 11,440 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक (AGM) में चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने Jio पर कई बड़े ऐलान किए हैं। रिलायंस ने अब जियो 2 फोन लॉन्च किया है। जानें 41वीं रिलायंस इंडस्ट्रीज़ एजीएम बैठक में क्या-क्या बड़े ऐलान हुए...
ईशा और आकाश अंबानी ने जियो फोन के लिए नए फीचर्स का ऐलान किया। अब पिछले साल आए जियो फोन यूजर्स को इस फीचर फोन में वॉट्सऐप, यूट्यूब और फेसबुक के लिए अलग ऐप्स मिलेंगे।
जियो एजीएम में जियो की कई सारी स्मार्ट अक्सेसरीज़ का ज़िक्र भी किया गया। इनमें विडियो डॉंगल, ऑडियो डॉंगल, वाई-फाई राउटर शामिल हैं।
जियो गीगा टीवी का ऐलान भी जियो एजीएम बैठक में किया गया। जियो टीवी की खास बात है कि इसके रिमोट को वॉयस कमांड के जरिए इस्तेमाल किया जा सकेगा।
जियो फोन मॉनसून हंगामा ऑफर के तहत पुराने फीचर फोन को एक्सचेंज कर नया जियो फोन खरीद पाएंगे और इसके लिए उन्हें सिर्फ 501 रुपये चुकाने होंगे। इसके अलावा जियो फोन की प्रभावी कीमत भी अब 501 रुपये होगी।
नए जियो फोन 2 में हॉरिज़ॉन्टल स्क्रीन व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। यह फुल क्वॉर्टी कीपैड के साथ आता है। नया जियो फोन 2 ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है। इस फोन में एक लाउड मोनो स्पीकर मिलेगा। इसमें 2.4 इंच क्यूवीजीए डिस्प्ले है। फोन काई ओएस पर चलेगा। फोन को पावर देने के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को एसडीकार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 2 मेगापिक्सल का रियर वीजीए और फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रिलायंस जियो ने गुरुवार को हुई कंपनी की 41वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में बहुप्रतीक्षित ब्रॉडबैंड सेवा की घोषणा की।
मुकेश अंबानी की पुत्री ईशा अंबानी ने जियो गीगा फाइबर (Jio Giga Fiber) नाम से ब्रॉडबैंड सेवा लॉन्च की जिसकी मदद से अब ग्राहक 600 टीवी चैनलों का मजा ले सकेंगे। इस सर्विस से ग्राहकों को बहुक ही सस्ती दर पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन मिलेगा।
वहीं, काउंटरप्वाइंट रिसर्च के मुताबिक, काईओएस भारत में फीचर फोन की डिमांड को बढ़ा रहा है। इसके काईओएस ने 2018 की पहली तिमाही में 4जी फीचर फोन के सेक्टर में रिलायंस जियो का दबदबा बनाने में भी मदद की है। हमारे सहयोगी इकनॉमिक टाइम्स से बात करते हुए काउंटरप्वाइंट के तरुण पाठक ने बताया, 'डिजिटल निरक्षरता और ऊंचे दामों की वजह से लाखों फीचर फोन यूजर्स स्मार्टफोन की तरफ अपग्रेड नहीं कर पा रहे थे, काईओएस ने उस डिजिटल डिवाइड को खत्म करने में काफी मदद की है।'
No comments:
Post a Comment