- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Saturday 28 July 2018

नई दिल्ली
आइडिया सेल्युलर ने नया 295 रुपये वाला रीचार्ज लॉन्च कर अपने प्रीपेड ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है। नए Idea रीचार्ज पैक में 5 जीबी 2जी/3जी/4जी डेटा और 100 एसएमएस प्रतिदिन मिलते हैं। पैक की वैधता 42 दिन है। इस पैक में वॉयस कॉलिंग के लिए हर दिन 250 मिनट की जबकि एक हफ्ते में 1000 मिनट की लिमिट है। 295 रुपये के इस आइडिया रीचार्ज को एयरटेल के 299 रुपये वाले रीचार्ज को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है। इसके अलावा Jio के 251 रुपये वाले रीचार्ज को भी नए आइडिया रीचार्ज से चुनौती मिलेगी।


आइडिया के 295 रुपये वाले रीचार्ज में 5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। जैसा कि हमने बताया कि पैक की वैधता 42 दिन है। दूसरे अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग पैक्स से अलग, इस लेटेस्ट रीचार्ज पैक में हर दिन लोकल, एसटीडी और रोमिंग के लिए 250 जबकि हर हफ्ते के लिए 1,000 मिनट्स मिलते हैं। इसका मतलब है कि अगर आप एक दिन में 250 मिनट बात कर लेते हैं, तो उसके बाद आपको मध्यरात्रि तक 1 पैसा प्रति सेकंड चुकाना होगा।

इसके अलावा, 295 रुपये वाले आइडिया रीचार्स से 100 यूनीक नंबर्स को ही कॉल की जा सकती है। अगर आप 100 से ज्यादा यूनीक नंबर्स पर कॉल करते हैं तो आपको 1 रुपये प्रति सेकंड चुकाना होगा। इसी तरह, जो यूजर्स 5 जीबी डेटा लिमिट को क्रॉस करते हैं तो उन्हें 10 केबी के लिए 4 पैसे देने होंगे।

295 रुपये वाला आइडिया रीचार्ज कंपनी के सभी 4जी टेलिकॉम सर्किल्स में उपलब्ध है। आइडिया सब्सक्राइबर्स नए रीचार्ज का फायदा My Idea ऐप या फिर आइडिया की वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं।

जैसा कि हमने पहले बताया कि 295 रुपये वाले आइडिया रीचार्ज को 299 रुपये के एयरटेल और 251 रुपये वाले जियो रीचार्ज से टक्कर मिलती है। एयरटेल के पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस हर दिन मिलते हैं। 45 दिन की वैधता वाले इस पैक में डेटा हीं मिलता। वहीं रिलायंस जियो के 251 रुपये वाले रीचार्ज पैक की वैधता 51 दिन है। इस पैक में 2 जीबी डेटा हर दिन और अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलती है। लेकिन इस पैक में कोई एसएमएस सुविधा नहीं मिलती। सबसे पहले टेलिकॉम टॉक ने 295 रुपये वाले आइडिया के नए पैक की जानकारी दी।
group admin gets more power with new feature of whatsapp
वॉट्सऐप: अब ग्रुप एडमिन को ज्यादा पावर
Loading
X

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages