नई दिल्ली
अगर आपको Jio का नेटवर्क पसंद है लेकिन आप जियो की सेवाओं का लाभ लेने के लिए पहले पैसे नहीं देना चाहते तो Reliance Jio की पोस्टपेड सेवा आपके लिए है। इस साल मई के महीने में जियो ने अपना 199 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में ग्राहक को फ्री कॉलिंग, फ्री रोमिंग, 100 मेसेज/प्रतिदिन और 25 जीबी हाई स्पीड डेटा जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। अगर आप भी जियो पोस्टपेड प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम बता रहे हैं प्लान के बारे में सब कुछ....
यहां जानिए Jio Postpaid के बारे में सब कुछ
क्या है जियो पोस्टपेड?
जियो पोस्टपेड रिलायंस जियो की ही एक सेवा है जिसमें ग्राहक को कंपनी की की सेवाओं का लाभ लेने के लिए पहले भुगतान नहीं करना पड़ता है यानी ग्राहक पूरे महीने आराम से सेवाओं का मजा लेकर, महीने के अंत में बिल का भुगतान कर सकता है। प्रीपेड में किसी भी सेवा का लाभ लेने के लिए ग्राहक को पहले भुगतान करना होता है।
जियो पोस्टपेड के 199 वाले प्लान में सुविधाएं
जियो ने अभी केवल एक ही पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है। 199 रुपये वाले इस प्लान में यूजर को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग जैसी सुविधाओं के साथ-साथ 25 जीबी का हाईस्पीड 4G डेटा भी मिलता है। 25 जीबी डेटा यूज करने के बाद यूजर को 20 रुपये/जीबी के हिसाब से शुल्क देना होता है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहक कंपनी के जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक जैसे ऐप्स का भी मुफ्त में लाभ ले सकेंगे।
कैसे लें पोस्टपेड प्लान
अगर आप नया पोस्टपेड प्लान लेना चाहते हैं तो अपने पास के जियो स्टोर में आधार कार्ड या सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो सहित पहचान पत्र लेकर जाएं। वहां जाकर ग्राहक को 250 रुपये (रिफंडेबल सिक्यॉरिटी राशि), 199 रुपये पोस्टपेड प्लान शुल्क और 99 रुपये प्राइम मेंबरशिप शुल्क देना होगा। अगर आप जम्मू और कश्मीर में पोस्टपेड प्लान ले रहे हैं तो आपको रिफंडेबल सिक्यॉरिटी राशि की जगह अडवांस रेंटल देना होगा।
बिना नंबर बदलें पाएं जियो पोस्टपेड का लाभ
अगर आप बिना अपना नंबर बदले जियो पोस्टपेड का लाभ लेना चाहते हैं तो आप मोबाइल नंबर पॉर्टेबिलिटी (MNP) सेवा के जरिए ऐसा कर पाएंगे। इसके लिए आप अपने मोबाइल में PORT<स्पेस> अपना मोबाइल नंबर लिखकर 1900 पर मेसेज कर दें। इसके बाद आपके पास एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) आएगा। इसे और अपनी एक फोटो सहित आईडी (जहां तक हो सके आधार कार्ड) लेकर जियो स्टोर पर जाएं। फिर आपको जियो पोस्टपेड कनेक्शन मिल जाएगा।
अगर आपको Jio का नेटवर्क पसंद है लेकिन आप जियो की सेवाओं का लाभ लेने के लिए पहले पैसे नहीं देना चाहते तो Reliance Jio की पोस्टपेड सेवा आपके लिए है। इस साल मई के महीने में जियो ने अपना 199 रुपये वाला पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में ग्राहक को फ्री कॉलिंग, फ्री रोमिंग, 100 मेसेज/प्रतिदिन और 25 जीबी हाई स्पीड डेटा जैसी कई सुविधाएं मिलती हैं। अगर आप भी जियो पोस्टपेड प्लान का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम बता रहे हैं प्लान के बारे में सब कुछ....
यहां जानिए
क्या है जियो पोस्टपेड?
जियो पोस्टपेड रिलायंस जियो की ही एक सेवा है जिसमें ग्राहक को कंपनी की की सेवाओं का लाभ लेने के लिए पहले भुगतान नहीं करना पड़ता है यानी ग्राहक पूरे महीने आराम से सेवाओं का मजा लेकर, महीने के अंत में बिल का भुगतान कर सकता है। प्रीपेड में किसी भी सेवा का लाभ लेने के लिए ग्राहक को पहले भुगतान करना होता है।
जियो पोस्टपेड के 199 वाले प्लान में सुविधाएं
जियो ने अभी केवल एक ही पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया है। 199 रुपये वाले इस प्लान में यूजर को पूरे भारत में अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग जैसी सुविधाओं के साथ-साथ 25 जीबी का हाईस्पीड 4G डेटा भी मिलता है। 25 जीबी डेटा यूज करने के बाद यूजर को 20 रुपये/जीबी के हिसाब से शुल्क देना होता है। इसके अलावा इस प्लान में ग्राहक कंपनी के जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो म्यूजिक जैसे ऐप्स का भी मुफ्त में लाभ ले सकेंगे।
कैसे लें पोस्टपेड प्लान
अगर आप नया पोस्टपेड प्लान लेना चाहते हैं तो अपने पास के जियो स्टोर में आधार कार्ड या सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो सहित पहचान पत्र लेकर जाएं। वहां जाकर ग्राहक को 250 रुपये (रिफंडेबल सिक्यॉरिटी राशि), 199 रुपये पोस्टपेड प्लान शुल्क और 99 रुपये प्राइम मेंबरशिप शुल्क देना होगा। अगर आप जम्मू और कश्मीर में पोस्टपेड प्लान ले रहे हैं तो आपको रिफंडेबल सिक्यॉरिटी राशि की जगह अडवांस रेंटल देना होगा।
बिना नंबर बदलें पाएं जियो पोस्टपेड का लाभ
अगर आप बिना अपना नंबर बदले जियो पोस्टपेड का लाभ लेना चाहते हैं तो आप मोबाइल नंबर पॉर्टेबिलिटी (MNP) सेवा के जरिए ऐसा कर पाएंगे। इसके लिए आप अपने मोबाइल में PORT<स्पेस> अपना मोबाइल नंबर लिखकर 1900 पर मेसेज कर दें। इसके बाद आपके पास एक यूनिक पोर्टिंग कोड (UPC) आएगा। इसे और अपनी एक फोटो सहित आईडी (जहां तक हो सके आधार कार्ड) लेकर जियो स्टोर पर जाएं। फिर आपको जियो पोस्टपेड कनेक्शन मिल जाएगा।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment