नई दिल्ली
Nokia 3.1 स्मार्टफोन गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया और इसकी कीमत 10,499 रुपये रखी है। फोन देश में 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन को सबसे पहले मॉस्को में नोकिया 2.1 और नोकिया 5.1 के साथ इसी साल मई में लॉन्च किया गया था। नोकिया फोन्स बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल के इस स्मार्टफोन को देश में रेडमी 5, रेडमी नोट 5, ऑनर 7सी और रियलमी 1 से कड़ी चुनौती मिलेगी। नोकिया 3.1 में 18:9 डिस्प्ले है और यह ऐंड्रॉयड वन सर्टिफिकेट के साथ आता है।
नोकिया 3.1 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स
नोकिया 3.1 के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 10,499 रुपये है। देश में कंपनी ने 3 जीबी व 32 जीबी स्टोरेज मॉडल लॉन्च नहीं किया गया है। स्मार्टफोन को ब्लैक/क्रोम, ब्लू/कॉपर और वाइट/आयन कलर में पेश किया गया है। फोन की बिक्री शनिवार से पेटीएम मॉल और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर्स के अलावा सभी बड़े रिटेलर्स पर शुरू होगी।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो नोकिया 3.1 को ऑफलाइन रिटेल आउटलेट से खरीदने पर Paytm Mall QR कोड को स्कैन कर पेटीएम के ज़रिए हर रीचार्ज और बिल पेमेंट पर 10 पर्सेंट का कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 250 रुपये के दो मूवी कैशबैक वाउचर भी मिलेंगे, जिसे वे पेटीएम के ज़रिए टिकट बुक कराते वक्त रिडीम करा सकते हैं। इसके अलावा जो ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड यूज़ करते हैं उन्हें 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। कंपनी आइडिया और वोडाफोन के कस्टमर्स को भी ढेर सारे ऑफर दे रही है। उन्हें 149 रुपये के रीचार्ज में रोज़ाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 28 दिनों के रोज़ाना 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
नोकिया 3.1 स्पेसिफिकेशंस
फोन में 5.2 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750एन प्रोसेसर है। रैम 2 जीबी जबकि स्टोरेज1 6 जीबी है। ड्यूल-सिम वाला नोकिया 3.1 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है।
कैमरे की बात करें तो नोकिया 3.1 में 13 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2990 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नोकिया 3.1 में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौज़ूद हैं।
Nokia 3.1 स्मार्टफोन गुरुवार को भारत में लॉन्च किया गया और इसकी कीमत 10,499 रुपये रखी है। फोन देश में 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज दी गई है। फोन को सबसे पहले मॉस्को में नोकिया 2.1 और नोकिया 5.1 के साथ इसी साल मई में लॉन्च किया गया था। नोकिया फोन्स बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल के इस स्मार्टफोन को देश में रेडमी 5, रेडमी नोट 5, ऑनर 7सी और रियलमी 1 से कड़ी चुनौती मिलेगी। नोकिया 3.1 में 18:9 डिस्प्ले है और यह ऐंड्रॉयड वन सर्टिफिकेट के साथ आता है।
नोकिया 3.1 की भारत में कीमत और लॉन्च ऑफर्स
नोकिया 3.1 के 2 जीबी रैम व 16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत भारत में 10,499 रुपये है। देश में कंपनी ने 3 जीबी व 32 जीबी स्टोरेज मॉडल लॉन्च नहीं किया गया है। स्मार्टफोन को ब्लैक/क्रोम, ब्लू/कॉपर और वाइट/आयन कलर में पेश किया गया है। फोन की बिक्री शनिवार से पेटीएम मॉल और नोकिया के ऑनलाइन स्टोर्स के अलावा सभी बड़े रिटेलर्स पर शुरू होगी।
लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो नोकिया 3.1 को ऑफलाइन रिटेल आउटलेट से खरीदने पर Paytm Mall QR कोड को स्कैन कर पेटीएम के ज़रिए हर रीचार्ज और बिल पेमेंट पर 10 पर्सेंट का कैशबैक पा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 250 रुपये के दो मूवी कैशबैक वाउचर भी मिलेंगे, जिसे वे पेटीएम के ज़रिए टिकट बुक कराते वक्त रिडीम करा सकते हैं। इसके अलावा जो ग्राहक आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट या डेबिट कार्ड यूज़ करते हैं उन्हें 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। कंपनी आइडिया और वोडाफोन के कस्टमर्स को भी ढेर सारे ऑफर दे रही है। उन्हें 149 रुपये के रीचार्ज में रोज़ाना 1 जीबी डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और 28 दिनों के रोज़ाना 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलेगी।
नोकिया 3.1 स्पेसिफिकेशंस
फोन में 5.2 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750एन प्रोसेसर है। रैम 2 जीबी जबकि स्टोरेज1 6 जीबी है। ड्यूल-सिम वाला नोकिया 3.1 ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है।
कैमरे की बात करें तो नोकिया 3.1 में 13 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा सेंसर है जो अपर्चर एफ/2.0 और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फिक्स्ड फोकस कैमरा सेंसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 2990 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, ग्लोनास, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। नोकिया 3.1 में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी मौज़ूद हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment