Reliance Jio ने जियो फोन लाकर फीचर फोन मार्केट में तहलका मचा दिया था। जियो फोन लोगों के बीच इतना लोकप्रिय हुआ कि जियो सैमसंग को पछाड़ फीचर फोन मार्केट में नंबर वन बन गया। अब Jio Phone को लेकर एक धमाकेदार ऑफर पेश किया गया है। इस ऑफर में आप कोई भी पुराना फीचर फोन लाकर नया जियो फोन महज 501 रुपये में ले जा सकते हैं। यानी ग्राहकों के पास पिछले साल लॉन्च हुए 1,500 रुपये वाले जियो फोन को 501 रुपये में पाने का मौका होगा।
जियो का यह फोन इतने कम कीमत में Jio Monsoon Hungama Offer के तहत मिल रहा है। इसमें आप किसी भी कंपनी का कोई भी पुराना फीचर फोन मॉडल लाकर Jio के मौजूदा मॉडल से बदल सकते हैं। इसके साथ आपको बस 501 रुपए देने होंगे। हालांकि इसके साथ आपको 594 रुपये का रीचार्ज कराना अनिवार्य होगा। यानी जियो फोन के लिए पहली बार में आपको कुल 1,095 रुपये देने होंगे। वहीं, Jio Phone यूजर्स अब स्मार्टफोन की तरह अपने फीचर फोन में फेसबुक, वॉट्सऐप और यू-ट्यूब का इस्तेमाल भी कर सकेंगे।
रिलायंस जियो के जियो फोन मॉनसून हंगामा ऑफर की शुरुआत आज से हो रही है। इस ऑफर के तहत, रिलायंस जियो यूजर्स पुराना फीचर फोन और 501 रुपये देकर नया Jio Phone ले पाएंगे। आपको बता दें कि कंपनी ने जियो ने इसी महीने अपनी JioGigaFiber ब्रॉडबैंड सर्विस भी लॉन्च की थी। जानें आप इस ऑफर का फायदा कहां, कब और कैसे उठा सकते हैं।
JioPhone Monsoon Hungama Offer के तहत ग्राहकों को पुराने फीचर फोन और 501 रुपये के बदले नया जियो फोन मिल जाएगा। यानी ग्राहकों के पास पिछले साल लॉन्च हुआ 1,500 रुपये वाले जियो फोन को 501 रुपये में पाने का मौका होगा। रिलायंस जियो के मुताबिक इस ऑफर की शुरुआत 20 जुलाई यानी शुक्रवार शाम 5 बजकर 1 मिनट से हो जाएगी।
ध्यान देने वाली बात है कि आप जिस भी कंपनी के फीचर फोन के बदले जियो फोन खरीदना चाहते हैं, वह फीचर फोन चालू हालत में होना चाहिए।
नया जियो फोन जियो या रिलायंस स्टोर पर उपलब्ध है। इसके अलावा जियो की वेबसाइट से भी फोन को बुक किया जा सकता है। आप स्टोर पर जाकर या जियो के आधिकारिक रिटेल स्टोर पर जाकर आप पुराना फीचर फोन और 501 रुपये देकर 1,500 रुपये वाला जियो फोन खरीदा जा सकता है।
बता दें कि सालाना आम बैठक में जियो ने ऐलान किया था कि पिछले साल आए JioPhone में अब वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब के लिए अलग ऐप मिलेंगे। 15 अगस्त से जियो फोन ग्राहकों को इन ऐप्लिकेशंस का मजा मिलना शुरू हो जाएगा।
आपको याद दिला दें कि जियोफोन के लिए कंपनी ने 49 रुपये और 153 रुपये वाले दो प्लान पेश किए हैं। 49 रुपये वाले पैक की वैधता 28 दिन है और इसमें 1 जीबी डेटा, 50 मेसेज व अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं 153 रुपये वाले प्लान में 28 दिनों के लिए हर रोज 1.5 जीबी डेटा और 100 एसएमएस के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है।
जियो फोन के स्पेसिफिकेशंस
जियो फोन में 2.4 इंच QVGA TFT डिस्प्ले और ड्यूल-कोर प्रोसेसर है। KaiOS पर चलने वाले इस 4जी फीचर फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
जियो फोन में जियोटीवी, जियोम्यूजिक और जियोसिनेमा जैसे ऐप पहले से इंस्टॉल आते हैं। डिवाइस में 22 भारतीय भाषाओं और वॉइस कमांड्स जैसे फीचर हैं। कनेक्टिविटी के लिए फोन में हेडफोन जैक, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, जीपीएस, एनएफसी और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
No comments:
Post a Comment