नई दिल्ली
अगर आप अपना फोन फैक्ट्री रीसेट करने के बाद सोच रहे हैं कि आपके फोन से सारी इंफर्मेशन डिलीट हो गई है, तो आप पूरी तरह गलत हैं। दरअसल, फैक्ट्री रीसेट किसी भी फोन को उसी अवस्था में ले आती, जिस समय वह नया आया हुआ होता है। इस प्रक्रिया में काफी डेटा स्थाई रूप से डिलीट भी हो जाता है, लेकिन कुछ निजी जानकारी जैसे मल्टीमीडिया, ई-मेल आदि फोन के किसी फ्री स्पेस या कहें कि इंटरनल मेमोरी में ही रह जाती हैं। यानी ये जानकारी फैक्ट्री रीसेट के बाद भी डिलीट नहीं होती है।
क्या यह चिंता का कारण है?
यदि आप अपनी जानकारी को स्थाई रूप से डिलीट नहीं करते हैं, तो यह किसी गलत हाथ में जा सकती है। हालांकि इस एंड्रॉयड डिवाइस से जानकारी को भी स्थाई रूप से डिलीट किया जा सकता है।
ऐंड्रॉयड डिवाइस (फोन भी) में स्थाई रूप से ऐसे डिलीट करें डेटा
फोन को इन्क्रिप्ट होने में एक घंटे तक का समय लग सकता है। इसलिए बेहतर है कि आप माेबाइल की बैटरी फुल चार्ज रखें। इन्क्रिप्शन के दौरान इसे पावर प्लग से कनेक्ट भी रखें तो बेहतर होगा।
Settings/Security/ Incription/ Factory Reset/ Setup/ Junk Video
1. अपने फोन की सेटिंग पर क्लिक करके सिक्योरिटी में जाएं।
2. इसमें आपको इन्क्रिप्शन का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे क्लिक करें।
3. यदि आपने माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया है तो उसे भी इन्क्रिप्टेड करने का विकल्प मिलेगा।
4. इसे ओपेन करने के बाद यह प्रोसेस थोड़ा समय लेगा। कुछ ही देर में आपके फोन पर इन्क्रिप्टेड का मैसेज आ जाएगा।
5. इन्क्रिप्शन पूरा होने के बाद फैक्ट्री रीसेट करें।
6. फैक्ट्री रीसेट करने से पहले अपने फोन के जरूरी डेटा का बैकअप जरूर ले लें।
7. फैक्ट्री रीसेट के बाद आपके फोन से लगभग पूरा डेटा स्थाई रूप से डिलीट हो जाएगा।
8. फैक्ट्री रीसेट के बाद फोन को सेट अप करें। यानी उसमें तारीख, समय आदि सही कर लें।
9. यहां ध्यान रहे कि मेल से संबंधित डीटेल्स फोन से न जुड़े हों।
10. सेट अप पूरा होने के बाद आपको इंटरनल स्टोरेज के मुताबिक एक जंक विडियो रिकॉर्ड करनी है।
11. ऐसा करने से आपके फोन में अगर कोई डाटा रह भी गया होगा, तो वो ओवरराइट हो जाएगा।
(नोट: इन्क्रिप्शन का विकल्प अलग-अलग फोन, मॉडल और ओएस के मुताबिक अलग-अलग हो सकता है।)
अगर आप अपना फोन फैक्ट्री रीसेट करने के बाद सोच रहे हैं कि आपके फोन से सारी इंफर्मेशन डिलीट हो गई है, तो आप पूरी तरह गलत हैं। दरअसल, फैक्ट्री रीसेट किसी भी फोन को उसी अवस्था में ले आती, जिस समय वह नया आया हुआ होता है। इस प्रक्रिया में काफी डेटा स्थाई रूप से डिलीट भी हो जाता है, लेकिन कुछ निजी जानकारी जैसे मल्टीमीडिया, ई-मेल आदि फोन के किसी फ्री स्पेस या कहें कि इंटरनल मेमोरी में ही रह जाती हैं। यानी ये जानकारी फैक्ट्री रीसेट के बाद भी डिलीट नहीं होती है।
क्या यह चिंता का कारण है?
यदि आप अपनी जानकारी को स्थाई रूप से डिलीट नहीं करते हैं, तो यह किसी गलत हाथ में जा सकती है। हालांकि इस एंड्रॉयड डिवाइस से जानकारी को भी स्थाई रूप से डिलीट किया जा सकता है।
ऐंड्रॉयड डिवाइस (फोन भी) में स्थाई रूप से ऐसे डिलीट करें डेटा
फोन को इन्क्रिप्ट होने में एक घंटे तक का समय लग सकता है। इसलिए बेहतर है कि आप माेबाइल की बैटरी फुल चार्ज रखें। इन्क्रिप्शन के दौरान इसे पावर प्लग से कनेक्ट भी रखें तो बेहतर होगा।
Settings/Security/ Incription/ Factory Reset/ Setup/ Junk Video
1. अपने फोन की सेटिंग पर क्लिक करके सिक्योरिटी में जाएं।
2. इसमें आपको इन्क्रिप्शन का ऑप्शन दिखाई देगा। इसे क्लिक करें।
3. यदि आपने माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग किया है तो उसे भी इन्क्रिप्टेड करने का विकल्प मिलेगा।
4. इसे ओपेन करने के बाद यह प्रोसेस थोड़ा समय लेगा। कुछ ही देर में आपके फोन पर इन्क्रिप्टेड का मैसेज आ जाएगा।
5. इन्क्रिप्शन पूरा होने के बाद फैक्ट्री रीसेट करें।
6. फैक्ट्री रीसेट करने से पहले अपने फोन के जरूरी डेटा का बैकअप जरूर ले लें।
7. फैक्ट्री रीसेट के बाद आपके फोन से लगभग पूरा डेटा स्थाई रूप से डिलीट हो जाएगा।
8. फैक्ट्री रीसेट के बाद फोन को सेट अप करें। यानी उसमें तारीख, समय आदि सही कर लें।
9. यहां ध्यान रहे कि मेल से संबंधित डीटेल्स फोन से न जुड़े हों।
10. सेट अप पूरा होने के बाद आपको इंटरनल स्टोरेज के मुताबिक एक जंक विडियो रिकॉर्ड करनी है।
11. ऐसा करने से आपके फोन में अगर कोई डाटा रह भी गया होगा, तो वो ओवरराइट हो जाएगा।
(नोट: इन्क्रिप्शन का विकल्प अलग-अलग फोन, मॉडल और ओएस के मुताबिक अलग-अलग हो सकता है।)
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment