- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Monday 20 August 2018

नई दिल्ली
चीनी स्मार्टफोन कंपनी वनप्लस ने इसी साल मई में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 लॉन्च किया था। अब, जानकारी मिली है कि कंपनी OnePlus 6 के अपग्रेडेड वेरियंट OnePlus 6T पर काम कर रही है। ऑनलाइन आई एक रिपोर्ट से पता चला है कि अगली जेनरेशन वाला OnePlus स्मार्टफोन इस साल अक्टूबर में लॉन्च होगा।


CNET की रिपोर्ट के मुताबिक, वनप्लस 6टी अक्टूबर में लॉन्च होगा और अमेरिका में टी-मोबाइल कैरियर के साथ एक एक्सक्लूसिवल डील के तहत आएगा। इसका मतलब है कि टी-मोबाइल के मोबाइल नेटवर्क को ऑप्टिमाइज़ करने के लिए वनप्लस 6टी का एक खास वर्ज़न लॉन्च किया जा सकता है।

उम्मीद है कि कंपनी आने वाले वनप्लस स्मार्टफोन की कीमत बढ़ा सकती है और यह मौज़ूदा वनप्लस 6 से 20 डॉलर ज्यादा महंगा हो सकता है। वनप्लस 6टी की कीमत 550 डॉलर (करीब 39,000 रुपये) रहने की उम्मीद है।

इससे पहले आईं लीक्स और खबरों के मुताबिक, वनप्लस 6टी में 6.28 इंच फुल एचडी+ ऑप्टिक एमोलेड स्क्रीन हो सकती है। वनप्लस 6 में भी यही स्क्रीन है। हालांकि, कंपनी द्वारा वनप्लस 6टी से नॉच हटाए जाने की उम्मीद है और इसकी वजह है डिवाइस में स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो का बढ़ना। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर हो सकता है।

इसके अलावा खबरें हैं कि वनप्लस 6टी ऐंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा। डिवाइस को 6 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ऐसी भी उम्मीद है कि कंपनी इस बार बैटरी क्षमता बढ़ा सकती है और वनप्लस 6टी में 4000 एमएएच बैटरी हो सकती है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages