नई दिल्ली
नोकिया ब्रैंड के नाम से फोन बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल ने इस साल भारत में अब तक नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 8110 4जी, नोकिया 7 प्लस, नोकिया 6 (2018), नोकिया 2.1, नोकिया 5.1 और नोकिया 3.1 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब कंपनी ने देश में नोकिया 6.1 प्लस स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। Nokia 6.1 चीन में लॉन्च हुए नोकिया एक्स6 का ग्लोबल वेरियंट है जो नॉच के साथ आता है। गूगल के ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा नोकिया के इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है। Nokia के इस फोन में बड़ी स्क्रीन, दमदार प्रोसेसर, बेहतर कैमरे और बड़ी बैटरी दी गई है। आज हम नोकिया 6.1 प्लस का रिव्यू करेंगे, जानें फोन की खूबियां व कमियां...
डिज़ाइन
नोकिया 6.1 प्लस वजन में हल्का है और इसे एक हाथ से इस्तेमाल करना आसान है। फोन कॉम्पेक्ट है। नोकिया के इस फोन में भी आगे की तरफ स्क्रीन का कब्जा है। फोन में दी गई नॉच में एक स्पीकर और एक फ्रंट कैमरा है। स्क्रीन के नीचे छोटी सी चिन है। फोन का बैक पैनल इसे दूसरे स्मार्टफोन्स अलग बनाता है। फोन का बैक पैनल चमकदार है और यह साफ रहता है। हमने रिव्यू के दौरान ग्लॉस ब्लैक कलर वेरियंट का इस्तेमाल किया। नोकिया 6.1 प्लस देखने में खूबसूरत लगता है। फोन में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं जिसके नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।
फोन के किनारे ग्लॉसी नहीं हैं और यहां आपको एक मेटल कोटिंग मिलेगी। यह देखने में बुरा नहीं लगता और कुल मिलाकर देखने में ठीकठाक है। डिवाइस में दांयीं तरफ वॉल्यूम और पावर बटन्स मिलेंगे जबकि बांयीं तरफ एक हाइब्रिड सिम स्लॉट है। नीचे की तरफ 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
डिस्प्ले
नोकिया 6.1 प्लस में 5.8 इंच फुल एचडी+ (2280x1080 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। स्मार्टफोन में 2.5डी कर्व्ड स्क्रीन है जिससे स्क्रैच पड़ने की गुंजाइश कम रहती है। स्मार्टफोन की सेटिंग में डिस्प्ले के लिए कई सॉफ्टवेयर बेस्ड बदलाव मिलेंगे। इनमें अडेप्टिव ब्राइटनेस, एम्बियंट डिस्प्ले और टैप टू अवेक फीचर्स शामिल हैं। ऐप्स को फुल स्क्रीन के लिए ऑप्टिमाइज़ करने का कोई विकल्प नहीं मिलता। स्क्रीन पर गेम्स और स्ट्रीमिंग ऐप्स इस्तेमाल करते समय नॉच छिप जाती है और दायें से बांयें किनारों पर स्क्रीन ब्लैक हो जाती है।
लेकिन कीमत को देखते हुए डिस्प्ले की क्वॉलिटी अच्छी है। ब्राइटनेस लेवल औसत है लेकिन कलर्स अच्छे दिखते हैं।
परफॉर्मेंस
नोकिया 6.1 प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है, जो ठीकठाक है। फोन में अधिकतर काम ठीक तरह हो जाते हैं। गेम खेलते समय हम फ्रेम फ्रीज़ होने जैसी कोई समस्या नहीं हुई। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है।
4 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर फोन में अधिकतर काम को सही तरह करता है। ऐप्स के बीच स्विच करते हुए हमें फोन के हैंग होनी जैसी कोई समस्या नहीं हुई। कभी-कभार ऐप्स धीरे जरूर लोड होते हैं, लेकिन यह बड़ी समस्या नहीं हैं।
शुद्ध ऐंड्रॉयड चाहने वाले यूजर्स को नोकिया 6.1 प्लस पसंद आएगा। 2018 में आए दूसरे नोकिया फोन्स की तरह ही यह डिवाइस भी गूगल के ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। फोन में दी गई 64 जीबी स्टोरेज में से यूजर के काम की 52.8 जीबी ही है। जैसा कि हमने बताया कि फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट नहीं मिलता है। नए नोकिया स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टोर मैनेजर, डबल टैप टू वेक समेत कई फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट में जल्द और तेज ओएस अपडेट का वादा किया गया है जो अच्छी बात है। एचएमडी ग्लोबल ने कहा है कि फोन में जल्द ऐंड्रॉयड 9.0 पाई के लिए अपडेट जारी किया जाएगा।
कैमरा
नोकिया स्मार्टफोन्स को उनके कैमरा के लिए नहीं जाना जाता, खासतौर पर जब बात बजट फोन्स की हो। इससे पहले नोकिया 7 प्लस हैंडसेट में बढ़िया क्वॉलिटी वाला कैमरा देखा गया था। लेकिन नोकिया 6.1 प्लस में एक बार फिर कंपनी ने कैमरे पर ध्यान दिया है। स्मार्टफोन की मार्केटिंग न केवल शूटिंग परफॉर्मेंस के लिए की गई है बल्कि बेहतर रिजल्ट के लिए एआई फीचर्स भी हैं।
स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन से क्लिक होने वाली तस्वीरो की क्वॉलिटी ठीक रहती है और इन्हें सोशल मीडिया पर सीधे साझा किया जा सकता है। तस्वीरें शार्प आती हैं लेकन बड़ी स्क्रीन पर ज़ूम इन करने पर पिक्सल्स दिखते हैं। कलर्स अच्छे दिखते हैं। फोन में एक ऑटो एचडीआर मोड है जो बाय डिफॉल्ट स्विच ऑन रहता है। एक सब्जेक्ट से दूसरे सब्जेक्ट पर मूव होने के दौरान ऑटोफोकस होने में समय लगता है।
नोकिया 6.1 प्लस में पोर्ट्रेट (लाइव बोकेह) मोड में ली गईं तस्वीरें अच्छी आती हैं। इस प्राइस सेगमेंट वाले फोन के लिहाज से यह क्वॉलिटी ठीक रहती है।
फोन के फ्रंट कैमरे से ली गईं तस्वीरें हमारी उम्मीद से अच्छी रहीं। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल सेंसर है। कम रोशनी वाली परिस्थितियों में भी सेल्फी अच्छी आती है। फोन में ओआईएस और ईआईएस जैसे फीचर्स नहीं है लेकिन तस्वीरों को स्टेबिलाइज़ करने के लिए जायरोस्कोप का इस्तेमाल किया जाता है। फोन से रिकॉर्ड होने वाली विडियो ठीक रहती है और टाइम लैप्स व स्लो मोशन विडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। 6.1 की तरह 6.1 प्लस में भी 4के विडियो रिकॉर्डिंग मिलती है।
बैटरी
नोकिया 6.1 प्लस में औसत परफॉर्मेंस वाली बैटरी दी गई है। हम गेम खेलने, विडियो एडिट करने, सोशल मीडिया ऐप्स चलाने, चैटिंग और दूसरे काम के साथ बैटरी को करीब सात घंटे तक चला पाए। फोन की 3060 एमएएच की बैटरी सामान्य इस्तेमाल के साथ 8 से 9 घंटों में चल जाती है। अगर आप बैटरी को देर तक चलाना चाहतें हैं तो बैटरी सेवर फीचर को ऑन कर सकते हैं। नोकिया 6.1 प्लस फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करता है।
हमारा फैसला
नोकिया 6.1 एक परफेक्ट पैकेज के साथ आने वाला स्मार्टफोन लगता है, खासतौर पर तब जबकि इसकी कीमत 15,999 रुपये है। एचएमडी ग्लोबल ने पहली बार कम बेज़ल और ज्यादा स्क्रीन बॉडी रेशियो वाला फोन देने की कोशिश की है और इस लिहाज से यह फोन खराब नहीं है। स्मार्टफोन में शुद्ध ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ बेसिक फीचर्स मिलते हैं और फोन की सीधी टक्कर नए शाओमी मी ए2 स्मार्टफोन से होती है। इस फोन में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो स्क्रीन, कॉम्पेक्ट डिज़ाइन, बढ़िया कैमरे, अच्छी बैटरी लाइफ और एक्सपेंडेबल स्टोरेज जैसे विकल्प मिलते हैं। ऐंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ फोन में और भी नए फीचर्स मिलेंगे।
हमें नोकिया का नया स्मार्टफोन पसंद आया और प्योर ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ एक नया हैंडसेट बाजार में है। अगर आप शाओमी और मोटोरोला की जगह किसी दूसरे ब्रैंड की तलाश में हैं तो नोकिया 6.1 प्लस आपके लिए हैं। कंपनी के लेटेस्ट ओएस अपडेट प्रोग्राम के साथ नोकिया 6.1 प्लस निश्चित तौर पर बाकी स्मार्टफोन्स से थोड़ा आगे निकल जाता है।
नोकिया ब्रैंड के नाम से फोन बनाने वाली एचएमडी ग्लोबल ने इस साल भारत में अब तक नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 8110 4जी, नोकिया 7 प्लस, नोकिया 6 (2018), नोकिया 2.1, नोकिया 5.1 और नोकिया 3.1 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अब कंपनी ने देश में नोकिया 6.1 प्लस स्मार्टफोन से पर्दा उठा दिया है। Nokia 6.1 चीन में लॉन्च हुए नोकिया एक्स6 का ग्लोबल वेरियंट है जो नॉच के साथ आता है। गूगल के ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा नोकिया के इस फोन की कीमत 15,999 रुपये है। Nokia के इस फोन में बड़ी स्क्रीन, दमदार प्रोसेसर, बेहतर कैमरे और बड़ी बैटरी दी गई है। आज हम नोकिया 6.1 प्लस का रिव्यू करेंगे, जानें फोन की खूबियां व कमियां...
डिज़ाइन
नोकिया 6.1 प्लस वजन में हल्का है और इसे एक हाथ से इस्तेमाल करना आसान है। फोन कॉम्पेक्ट है। नोकिया के इस फोन में भी आगे की तरफ स्क्रीन का कब्जा है। फोन में दी गई नॉच में एक स्पीकर और एक फ्रंट कैमरा है। स्क्रीन के नीचे छोटी सी चिन है। फोन का बैक पैनल इसे दूसरे स्मार्टफोन्स अलग बनाता है। फोन का बैक पैनल चमकदार है और यह साफ रहता है। हमने रिव्यू के दौरान ग्लॉस ब्लैक कलर वेरियंट का इस्तेमाल किया। नोकिया 6.1 प्लस देखने में खूबसूरत लगता है। फोन में रियर पर दो कैमरे दिए गए हैं जिसके नीचे एक फिंगरप्रिंट सेंसर है।
फोन के किनारे ग्लॉसी नहीं हैं और यहां आपको एक मेटल कोटिंग मिलेगी। यह देखने में बुरा नहीं लगता और कुल मिलाकर देखने में ठीकठाक है। डिवाइस में दांयीं तरफ वॉल्यूम और पावर बटन्स मिलेंगे जबकि बांयीं तरफ एक हाइब्रिड सिम स्लॉट है। नीचे की तरफ 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है।
डिस्प्ले
नोकिया 6.1 प्लस में 5.8 इंच फुल एचडी+ (2280x1080 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 दिया गया है। स्मार्टफोन में 2.5डी कर्व्ड स्क्रीन है जिससे स्क्रैच पड़ने की गुंजाइश कम रहती है। स्मार्टफोन की सेटिंग में डिस्प्ले के लिए कई सॉफ्टवेयर बेस्ड बदलाव मिलेंगे। इनमें अडेप्टिव ब्राइटनेस, एम्बियंट डिस्प्ले और टैप टू अवेक फीचर्स शामिल हैं। ऐप्स को फुल स्क्रीन के लिए ऑप्टिमाइज़ करने का कोई विकल्प नहीं मिलता। स्क्रीन पर गेम्स और स्ट्रीमिंग ऐप्स इस्तेमाल करते समय नॉच छिप जाती है और दायें से बांयें किनारों पर स्क्रीन ब्लैक हो जाती है।
लेकिन कीमत को देखते हुए डिस्प्ले की क्वॉलिटी अच्छी है। ब्राइटनेस लेवल औसत है लेकिन कलर्स अच्छे दिखते हैं।
परफॉर्मेंस
नोकिया 6.1 प्लस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर दिया गया है, जो ठीकठाक है। फोन में अधिकतर काम ठीक तरह हो जाते हैं। गेम खेलते समय हम फ्रेम फ्रीज़ होने जैसी कोई समस्या नहीं हुई। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 509 जीपीयू दिया गया है।
4 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर फोन में अधिकतर काम को सही तरह करता है। ऐप्स के बीच स्विच करते हुए हमें फोन के हैंग होनी जैसी कोई समस्या नहीं हुई। कभी-कभार ऐप्स धीरे जरूर लोड होते हैं, लेकिन यह बड़ी समस्या नहीं हैं।
शुद्ध ऐंड्रॉयड चाहने वाले यूजर्स को नोकिया 6.1 प्लस पसंद आएगा। 2018 में आए दूसरे नोकिया फोन्स की तरह ही यह डिवाइस भी गूगल के ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है। फोन में दी गई 64 जीबी स्टोरेज में से यूजर के काम की 52.8 जीबी ही है। जैसा कि हमने बताया कि फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपॉर्ट नहीं मिलता है। नए नोकिया स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टोर मैनेजर, डबल टैप टू वेक समेत कई फीचर्स मिलते हैं। हैंडसेट में जल्द और तेज ओएस अपडेट का वादा किया गया है जो अच्छी बात है। एचएमडी ग्लोबल ने कहा है कि फोन में जल्द ऐंड्रॉयड 9.0 पाई के लिए अपडेट जारी किया जाएगा।
कैमरा
नोकिया स्मार्टफोन्स को उनके कैमरा के लिए नहीं जाना जाता, खासतौर पर जब बात बजट फोन्स की हो। इससे पहले नोकिया 7 प्लस हैंडसेट में बढ़िया क्वॉलिटी वाला कैमरा देखा गया था। लेकिन नोकिया 6.1 प्लस में एक बार फिर कंपनी ने कैमरे पर ध्यान दिया है। स्मार्टफोन की मार्केटिंग न केवल शूटिंग परफॉर्मेंस के लिए की गई है बल्कि बेहतर रिजल्ट के लिए एआई फीचर्स भी हैं।
स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल कैमरा सेटअप है। फोन से क्लिक होने वाली तस्वीरो की क्वॉलिटी ठीक रहती है और इन्हें सोशल मीडिया पर सीधे साझा किया जा सकता है। तस्वीरें शार्प आती हैं लेकन बड़ी स्क्रीन पर ज़ूम इन करने पर पिक्सल्स दिखते हैं। कलर्स अच्छे दिखते हैं। फोन में एक ऑटो एचडीआर मोड है जो बाय डिफॉल्ट स्विच ऑन रहता है। एक सब्जेक्ट से दूसरे सब्जेक्ट पर मूव होने के दौरान ऑटोफोकस होने में समय लगता है।
नोकिया 6.1 प्लस में पोर्ट्रेट (लाइव बोकेह) मोड में ली गईं तस्वीरें अच्छी आती हैं। इस प्राइस सेगमेंट वाले फोन के लिहाज से यह क्वॉलिटी ठीक रहती है।
फोन के फ्रंट कैमरे से ली गईं तस्वीरें हमारी उम्मीद से अच्छी रहीं। फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल सेंसर है। कम रोशनी वाली परिस्थितियों में भी सेल्फी अच्छी आती है। फोन में ओआईएस और ईआईएस जैसे फीचर्स नहीं है लेकिन तस्वीरों को स्टेबिलाइज़ करने के लिए जायरोस्कोप का इस्तेमाल किया जाता है। फोन से रिकॉर्ड होने वाली विडियो ठीक रहती है और टाइम लैप्स व स्लो मोशन विडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। 6.1 की तरह 6.1 प्लस में भी 4के विडियो रिकॉर्डिंग मिलती है।
बैटरी
नोकिया 6.1 प्लस में औसत परफॉर्मेंस वाली बैटरी दी गई है। हम गेम खेलने, विडियो एडिट करने, सोशल मीडिया ऐप्स चलाने, चैटिंग और दूसरे काम के साथ बैटरी को करीब सात घंटे तक चला पाए। फोन की 3060 एमएएच की बैटरी सामान्य इस्तेमाल के साथ 8 से 9 घंटों में चल जाती है। अगर आप बैटरी को देर तक चलाना चाहतें हैं तो बैटरी सेवर फीचर को ऑन कर सकते हैं। नोकिया 6.1 प्लस फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करता है।
हमारा फैसला
नोकिया 6.1 एक परफेक्ट पैकेज के साथ आने वाला स्मार्टफोन लगता है, खासतौर पर तब जबकि इसकी कीमत 15,999 रुपये है। एचएमडी ग्लोबल ने पहली बार कम बेज़ल और ज्यादा स्क्रीन बॉडी रेशियो वाला फोन देने की कोशिश की है और इस लिहाज से यह फोन खराब नहीं है। स्मार्टफोन में शुद्ध ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ बेसिक फीचर्स मिलते हैं और फोन की सीधी टक्कर नए शाओमी मी ए2 स्मार्टफोन से होती है। इस फोन में 19:9 आस्पेक्ट रेशियो स्क्रीन, कॉम्पेक्ट डिज़ाइन, बढ़िया कैमरे, अच्छी बैटरी लाइफ और एक्सपेंडेबल स्टोरेज जैसे विकल्प मिलते हैं। ऐंड्रॉयड 9.0 पाई के साथ फोन में और भी नए फीचर्स मिलेंगे।
हमें नोकिया का नया स्मार्टफोन पसंद आया और प्योर ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ एक नया हैंडसेट बाजार में है। अगर आप शाओमी और मोटोरोला की जगह किसी दूसरे ब्रैंड की तलाश में हैं तो नोकिया 6.1 प्लस आपके लिए हैं। कंपनी के लेटेस्ट ओएस अपडेट प्रोग्राम के साथ नोकिया 6.1 प्लस निश्चित तौर पर बाकी स्मार्टफोन्स से थोड़ा आगे निकल जाता है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment