Motorola ने जर्मनी के बर्लिन में आयोजित IFA 2018 में अपने दो नए स्मार्टफोन से पर्दा उठाया। ये दोनों स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम पर काम करेंगे। Motorola One और Motorola One Power नाम से आने वाले ये दोनों स्मार्टफोन नॉच डिस्प्ले के साथ आएंगे। मोटोरोला वन और मोटोरोला वन पावर में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होगा। भारत में ये दोनों स्मार्टफोन अक्टूबर में लॉन्च होंगे।
मोटोरोला वन और मोटोरोला वन पावर की कीमत
मोटोरोला वन पावर इंडिया-एक्सक्लूसिव डिवाइस होगा। इसकी कीमत लगभग 16,000 रुपये होगी। वहीं, मोटोरोला वन की कीमत करीब 14,000 रुपये होगी।
मोटोरोला वन सीरीज स्मार्टफोन्स के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
मोटोरोला वन में 5.9-इंच एचडी+ नॉच डिस्प्ले होगी। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 होगा। वहीं, मोटोरोला वन पावर की स्क्रीन इससे थोड़ी बड़ी दी गई है। वन पावर में नॉच के साथ 6.2 इंच फुल एचडी+ डिस्प्ले होगी। इसका आस्पेक्ट रेश्यो भी 19:9 होगा। मोटोरोला वन में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 SoC प्रोसेसर है, जबकि वन पावर में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 SoC प्रोसेसर होगा। ये दोनों स्मार्टफोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के वेरियंट में आएंगे।
कैमरे की बात करें, तो ये दोनों स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप वाले हैं। मोटोरोला वन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी डेप्थ सेंसर होगा। वहीं, वन पावर में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर होगा। सेल्फी के लिए दोनों स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
स्मार्टफोन मार्केट में ऐंड्रॉयड और आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम का दबदबा है। आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम के स्मार्टफोन यूज करने वाले प्रीमियम यूजर हैं, जबकि ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन हर वर्ग के यूजर की हथेली तक पहुंच रखते हैं। यहां हम आपको भारत में मिलने वाले 10 बेस्ट ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी परफॉरमेंस और स्टाइल के आगे सब फेल हैं।
नए सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 फैबलेट में 6.4 इंच क्वाड एचडी+ सुपर एमोलेड(1440x2960 पिक्सल) इनफिनिटी डिस्प्ले है। भारत में आने वाले हैंडसेट में 2.7 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा 8 जीबी रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प भी मिलेगा। यह ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। गैलेक्सी नोट 9 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर हैं, जो ऑटोफोकस और ड्यूल पिक्सल OIS से लैस हैं। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए अपर्चर एफ/1.7 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। कंपनी का कहना है कि नोट 9 में ग्राहकों को इंटेलिजेंट DSLR जैसे कैमरे का मजा मिलेगा। सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इसमें लेटेस्ट क्वालकॉम ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। रैम के मामले में फोन 6 GB और 8 GB के वेरियंट में उपलब्ध है। कंपनी ने फोन को 6GB+64GB, 8GB+128GB और 8GB+256GB स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया है। इसमें 3300 mAh की बैटरी दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 8.0 बेस्ड ज़ेनयूआई स्किन के साथ आता है। फटॉग्रफी के लिए ज़ेनफोन 5ज़ेड में अपर्चर एफ/2.0 और 83 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 12 मेगापिक्सल (सोनी आईएमएक्स363 सेंसर) प्राइमरी सेंसर और 120 डिग्री फील्ड ऑफ व्यू के साथ 8 MP सेकंडरी सेंसर है। यह फोन आईफोन X जैसी नॉच डिस्प्ले साथ आता है।
शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो में 5.99 इंच डिस्प्ले है, जिसका रेज़ॉलूशन 1080x2160 पिक्सल है। इसमें 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। Xiaomi Redmi Note 5 Pro में एलईडी फ्लैश के साथ 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 20 मेगापिक्सल का फ्रंट शूटर है। शाओमी का यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 7.1.2 नूगा पर चलता है। फोन को पावर देने के लिए 4000 एमएएच की बैटरी है।
इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रटेक्शन के साथ 5.5 इंच का pOLEd 2K डिस्प्ले दी गई है। इसमें ZEISS ऑप्टिक्स के साथ ड्यूल रियर कैमरा (12MP+13MP) दिया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा 5MP का है। नोकिया के इस फोन में 6GB की रैम, 128GB की इंटरनल मेमरी और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3260mAh की बैटरी दी गई है, जो क्यूआई वाइरलेस चार्जिंग को सपॉर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 140.93 x 72.97 x 7.5 मिलीमीटर है।
इस स्मार्टफोन में 1080 x 2240 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.1 इंच की डिस्प्ले दी गई है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड v8.1 पर चलता है। इसमें 2.36GHz कोर्टेक्स A73 + 1.8GHz कोर्टेक्स A53 किरिन 970 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 40+20+8 मेगापिक्सल ट्रिपल प्राइमरी कैमरे के साथ आता है। सेल्फी के लिए वावे पी20 प्रो में 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस ड्यूल स्मार्टफोन में पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है।
Vivo X21 में 6.28 इंच एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन का रियर ग्लास का बना है। फोन ड्यूल सिम सपॉर्ट करता है और ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। वीवो एक्स21 स्मार्टफोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर, ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 512 जीपीयू और 6 जीबी रैम है। वीवो के इस स्मार्टफोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 5 मेगापिक्सल वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है और फोन को पावर देने के लिए 3260mAh की बैटरी दी गई है।
वनप्लस 6 में 6.28 इंच फुल एचडी+ (1080x2280 पिक्सल) फुल ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है, जो 19:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आती है। सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 है। इसमें 2.8 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6 जीबी और 8 जीबी रैम का विकल्प मिलेगा। स्टोरेज के लिए 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज के विकल्प मिलेंगे, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ा सकते हैं। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित ऑक्सीजनओएस 5.1 पर चलता है। इसमें 20 मेगापिक्सल और 16 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स371 सेंसर है, जो अपर्चर एफ/2.0 और ईआईएस के साथ आता है। वनप्लस 6 में 3300 एमएएच बैटरी है, जो कंपनी की डैश चार्जिंग टेक्नॉलजी सपॉर्ट करती है।
इस स्मार्टफोन में 2960X1440 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.8 इंच की स्क्रीन दी गई है। गैलेक्सी एस9 में 1.7GHz ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9810 प्रोसेसर और ऐंड्रॉयड 8.0 ओरिया ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज है। माइक्रोएसडी से इसके इंटरनल स्टोरेज को 400 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है।
ड्यूल सिम वाला Oppo Find X स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड के 8.1 ओरियो वर्जन पर आधारित Color OS 5.1 पर चलता है। इसमें 6.42 इंच की (1080x2340 पिक्सल वाली) फुल एचडी+ अमोलेड स्क्रीन और ऑक्टाकोर क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 845 SoC प्रोसेसर दिया गया है। फोन में रियर में ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 20 मेगापिक्सल और सेकंडरी कैमरा 16 MP का है। सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन 8 GB + 256 GB वेरियंट में आता है। हालांकि, 256 जीबी के बाद इंटरनल स्टोरेज को माइक्रो SD के साथ बढ़ा पाने का विकल्प नहीं दिया गया है। कंपनी ने कहा है कि इसमें दी गई 3730 mAh की बैटरी सिर्फ 5 मिनट चार्ज करने पर 2 घंटे का टॉकटाइम बैकअप दे सकती है।
इस स्मार्टफोन में 6.59-इंच अल्ट्रा फुल-व्यू डिस्प्ले है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसमें 2.8GHz क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। वीवो नेक्स एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है, जो ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित फनटच ओएस 4.0 पर चलता है। इसमें 12 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स363 प्राइमरी कैमरा सेंसर और 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल वाला पॉप-अप कैमरा है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 4000mAh की बैटरी दी गई है।
मोटोरोला वन में 3,000mAh की बैटरी दी गई है। वहीं, वन पावर में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इनमें ड्यूल सिम कार्ड स्लॉट, VoLTE के साथ 4जी एलटीई और जीपीएस जैसे ऑप्शन हैं। इन दोनों स्मार्टफोन्स में ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो दिया गया है, जिन्हें ऐंड्रॉयड 9 पाई में अपडेट किया जा सकेगा।
No comments:
Post a Comment