जानकारी के मुताबिक इस कोर्स के लिए सबसे अधिक 2.6 लाख उम्मीदवारों ने बिहार से आवेदन किया है, जबकि उत्तर प्रदेश से 1.95 लाख, मध्य प्रदेश से 1.91 लाख, पश्चिम बंगाल से 1.69 लाख और असम से 1.51 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया है।
यह है NIOS का D.El.Ed.प्रोग्राम
डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन प्रोगाम 3 साल का डिप्लोमा है जिसे प्राइमरी और अपर प्राइमरी स्कूल में सर्विस कर रहे अध्यापकों के लिए विशेष तौर पर तैयार किया गया है। इस प्रोग्राम में टीचर्स के स्किल्स और अधिक विकसित करने के साथ ही उन्हें टीचिंग में और दक्ष बनाया जाता है। शिक्षा के अधिकार कानून के तहत शिक्षकों के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता एवं पेशेवर योग्यता हासिल करना जरूरी है। सेवारत शिक्षकों को 2015 तक प्रशिक्षण प्राप्त करना था। लेकिन इसमें असफल रहने के कारण इस अवधि को 31 मार्च 2019 तक बढ़ा दिया गया है। NIOS ने डीएलएड का पहला एग्जाम 31 मई, और 1 व 2 जून को देशभर में करवाया था। इस एग्जाम में 12 लाख अध्यापकों ने हिस्सा लिया था। अब देखना यह है कि इनमें से कितनों को सफलता मिल पाती है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment