- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Thursday 2 August 2018

नई दिल्ली
Reliance Jio की फाइबर-टू-द-होम (FTTH) ब्रॉडबैंड सर्विस की शुरुआत 15 अगस्त से होने जा रही है, हालांकि इसका ट्रायल शुरू हो चुका है। हाल ही में trak.in नाम की एक वेबसाइट ने रिलायंस जियो GigaFiber प्लान की कीमतें लीक कीं, जिसमें बताया गया कि प्लान्स की शुरुआत 500 रुपये से होगी, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।


बता दें कि पिछले महीने ही रिलायंस इंडस्ट्रीज़ की सालाना आम बैठक में चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जीयो गीगाफाइबर के लॉन्च का ऐलान किया था और बताया था कि Jio Gigafiber सर्विस यूज़र्स को 1Gbps की डाउनलोड स्पीड देगी। फिलहाल इस सर्विस की शुरुआत 1100 शहरों में ही की जाएगी। अगर आपकी भी गीगाफाइबर में दिलचस्पी है, तो हम आपको इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं, जो आपको पता होनी चाहिए।

mukesh ambani unveils free reliance jio 4g feature phone
जियो ने लॉन्च किया 4G VoLTE जियोफोन, 'फ्री' में मिलेगा
Loading
X

गीगाफाइबर रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी बातें:

1- जीयो गीगाफाइबर के रजिस्ट्रेशन 15 अगस्त से शुरू हो रहे हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि रजिस्ट्रेशन कराते है ही आपको जियो की गीगाफाइबर सर्विस मिल जाएगी। बल्कि कंपनी हर इलाके में डिमांड के हिसाब से काम करेगी। मसलन, जिस क्षेत्र से हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड नेटवर्क की सबसे ज़्यादा ज़रूरत होगी, वहां पहले इसकी शुरुआत की जाएगी।

2- गीगाफाइबर के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए Myjio ऐप का इस्तेमाल करें। ऐप के अलावा जियो की वेबसाइट पर जाकर भी आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्टर करते वक्त आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज नहीं देना होगा।

3- वहीं बात करें गीगाफाइबर के प्लान्स की, तो इन्हें लेकर अभी कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन जिन क्षेत्रो में यह सर्विस उपलब्ध है, वहां राउटर के लिए ग्राहकों को 4500 रुपये का रिफंडेबल अमाउंट देना होगा।

4- पहले तीन महीनों के लिए यह सर्विस बिल्कुल फ्री है। भले ही अभी कोई गीगाफाइबर प्लान न हो, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि जैसे ही 1100 शहरों में इस सर्विस की शुरुआत होगी, जियो कुछ प्लान्स ज़रूर रोल आउट करेगा।

कैसे करें गीगाफाइबर इंस्टॉल


Jio GigaFiber नेटवर्क को इंस्टॉल करने के लिए कंपनी सबसे पहले आपके ऑफिस या फिर घर पर जियो गीगाराउटर इंस्टॉल करेगी। यह राउटर 'वॉल-टू-वॉल हाई स्पीड वाई-फाई कवरेज' उपलब्ध कराएगा। कंपनी के अनुसार, यूजर्स 4 हजार विडियोज़ स्ट्रीम कर सकते हैं और वीआर गेम्स भी खेल सकते हैं। हालांकि अभी तक यह क्लियर नहीं है कि नेटवर्क पर एक ही साथ कितने डिवाइस सपॉर्ट हो पाएंगे।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages