Xiaomi के सब ब्रैंड Poco का पहला स्मार्टफोन Poco F1 बुधवार को पहली बार बिक्री के लिए पेश किया गया। पोको एफ1 को Flipkart और mi.com पर सेल में बेचा गया। फ्लिपकार्ट और मीडॉटकॉम पर दोपहर 12 बजे सेल शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में पोको का यह स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया। अब पोको एफ1 की अगली सेल 5 सितंबर को आयोजित होगी। यह सेल भी Flipkart और mi.com पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। बता दें कि 22 अगस्त को नई दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप डिवाइस को लॉन्च किया था।
वेरियंट और कीमत
Xiaomi Poco F1 को 6 जीबी रैम + 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज, 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले तीन वेरियंट्स में लॉन्च किया गया है। डिवाइस के 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट की कीमत 20,999 रुपये रखी गई है। जबकि 6 जीबी रैम + 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 23,999 रुपये और 8 जीबी रैम + 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज 28,999 रुपये रखी गई है।
Poco F1 के स्पेसिफिकेशन्स
शाओमी के पोको एफ1 में 6.18 इंच फुलएचडी+ नॉच डिस्प्ले दी गई है। फोन की नॉच को सेटिंग में जाकर ऑफ भी किया जा सकता है। फोन में क्वॉलकॉम का लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में लिक्विड कूल टेक्नॉलजी का प्रयोग किया गया है। इसके कारण हेवी गेमिंग के दौरान फोन में हीटिंग जैसी समस्या नहीं आएगी। ग्राफिक्स के लिए डिवाइस में अड्रेनो 630 GPU दिया गया है।
शाओमी का नया हैंडसेट ऐंड्रॉयड के 8.1 ओरियो पर चलेगा। कंपनी ने बताया कि इस साल की चौथी तिमाही में फोन के लिए ऐंड्रॉयड 9.0 पाई अपडेट आ जाएगा। कैमरे की बात करें तो फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी 12 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स365 और 5 मेगापिक्सल का सेकंडरी कैमरा है। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का हाई रेजॉलूशन कैमरा दिया गया है। कैमरे के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
सैमसंग ने हाल ही में 67,900 रुपये की कीमत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन गैलेक्सी नोट 9 लॉन्च किया है। यह कीमत इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। वहीं, आईफोन X के 64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 95,390 रुपये है। प्रीमियम सेगमेंट की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की ऐपल के सबसे महंगे फोन आईफोन X से कड़ी टक्कर है। गैलेक्सी नोट 9 में कुछ ऐसी खूबियां हैं, जो आईफोन X पर भारी दिखती हैं। यहां हम आपको सैमसंग के सबसे महंगे स्मार्टफोन की ऐसी बातें बता रहे हैं, जो ऐपल के सबसे महंगे स्मार्टफोन में नहीं हैं।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में क्वाड एचडी+ रेजॉलूशन के साथ 6.4-इंच सुपर अमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले है। वहीं, ऐपल आईफोन X में 1125x2436 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 5.8-इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 में एफ/1.7 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है, जबकि आईफोन X में एफ/2.2 अपर्चर के साथ 7 मेगापिक्सल का कैमरा है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के टॉप-एंड वेरियंट में 8 जीबी का रैम दिया गया है। दूसरी तरफ, ऐपल आईफोन X के टॉप-एंड वेरियंट में मात्र 3 जीबी का रैम है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 के टॉप-एंड वेरियंट में 512 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है, जिसे 512 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड लगाकर 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। दूसरी तरफ अगर हम ऐपल आईफोन X के टॉप-एड वेरियंट की बात करें, तो इसमें 256 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।
गैलेक्सी नोट 9 में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जबकि आईफोन X में 2,716 एमएएच की बैटरी दी गई है।
गैलेक्सी नोट 9 में ब्लूटूथ से चलने वाला एस-पेन स्टाइलस है। नए एस-पेन ने गैलेक्सी नोट 9 को और भी बेहतरीन बनाया है। वहीं, आईफोन X में स्टाइलस सपॉर्ट नहीं है।
सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोट 9 के साथ करीब 6,000 रुपये कीमत वाला हार्मन एकेजी ईयरफोन, यूएसबी टाइप-सी, माइक्रोयूएसबी, टाइप-सी यूएसबी आदि देता है। वहीं, आईफोन X में सामान्य कनेक्टर और बेसिक ईयरपॉड मिलता है।
गैलेक्सी नोट 9 में 3.5एमएम का हेडफोन जैक दिया गया है। मगर आईफोन X में यह हेडफोन जैक नहीं है। यूजर्स को अपने रेगुलर हेडफोन्स को आईफोन X से कनेक्ट करने के लिए डोंगल यूज करना पड़ेगा।
6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाले सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 की कीमत 67,900 रुपये है, जबकि ऐपल आईफोन X के 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 95,390 रुपये है।
फोन को पावर देने के लिए इसमें 4000 mAh की बैटरी दी गई है जो कि क्विक चार्ज 3.0 को सपॉर्ट करती है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को ब्लैक, ब्लू और रेड तीन कलर वेरियंट्स में पेश किया गया है। कंपनी ने पोको के लिए खास तौर पर नया मीयूआई डिजाइन किया है। नए मीयूआई में पोको लॉन्चर दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इस फोन पर जल्दी अपडेट्स मिलते रहेंगे।
No comments:
Post a Comment