- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Wednesday, 12 September 2018

हर साल लगभग 11 लाख छात्र मेडिकल कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस टेस्ट देते हैं। 2016 से मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए NEET आवश्यक है, वहीं AIIMS और JIPMER अलग टेस्ट लेते हैं। इस साल नैशनल टेस्टिंग एजेंसी NEET परीक्षा आयोजित करेगी। इन परीक्षाओं से संबंधित महत्वपूर्ण तारीख और एग्जाम पैटर्न आपको बताते हैं।

NEET 2019
-नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट 2019, 5 मई को आयोजित होगी।
-इसके लिए 1 नवंबर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे।
-NEET का ऐडमिट कार्ड 15 अप्रैल को जारी किया जाएगा।
-5 जून 2019 को इसके परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

NEET UG, 2019: ऐसा होगा पैटर्न
तीन घंटे की इस परीक्षा में तीन सेक्शन होंगे- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायॉलजी। कुल 180 सवालों में से 90 बायॉलॉजी के और 45-45 प्रश्न फिजिक्स और केमिस्ट्री के होंगे। इसकी तैयारी के लिए छात्रों को तीनों विषयों की 11वीं और 12वीं की एनसीईआरटी की किताब अच्छे से पढ़ना चाहिए।

इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। हर सही उत्तर के लिए 4 अंक मिलेंगे और गलत जवाब पर नेगेटिव मार्किंग होगी।

पढ़ें: अगले साल 7 फरवरी से 10वीं और 12वीं के एग्जाम, 16 दिनों में निपट जाएगी परीक्षा : दिनेश शर्मा

NEET PG 2019, MDs 2019
नैशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने NEET PG और MDS की परीक्षा की तारीख भी घोषित कर दी है।
-MDS के लिए परीक्षा 14 दिसंबर 2018 को होनी है।
-PG में ऐडमिशन के लिए परीक्षा 6 जनवरी, 2019 को होगी।

AIIMS
एम्स में दाखिला लेना हर मेडिकल छात्र का लक्ष्य होता है। एम्स के एंट्रेंस टेस्ट से दिल्ली स्थित मेन सेंटर के अलावा 6 अन्य मेडिकल कॉलेजों में दाखिला मिल सकता है। इनमें एम्स भोपाल, एम्स भुवनेश्वर, एम्स जोधपुर, एम्स पटना, एम्स रायपुर और एम्स ऋषिकेश शामिल हैं।

-एम्स एमबीबीएस के लिए परीक्षा अगले साल 25-26 मई को हो सकती है।
-PG ऐडमिशन के लिए यह परीक्षा 5 मई 2019 को हो सकती है।
-एम.एससी. और बायॉटेक्नॉलजी के अभ्यार्थियों के लिए परीक्षा 29 जून को संभावित है।
-एम्स 5 जुलाई से पहले इन परीक्षाओं का रिजल्ट घोषित कर सकता है।

बता दें कि एम्स एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन जनवरी से मार्च, 2019 तक चलेंगे। इसके ऐडमिट कार्ट मई के पहले सप्ताह में जारी किए जाने की उम्मीद है।

क्वॉलिफाई करने के लिए न्यूमतम अंक
जनरल कैटिगरी के अभ्यार्थियों को दाखिले के लिए कम से कम 50% अंक हासिल करने होंगे। ओबीसी अभ्यार्थियों को दाखिले के लिए 45% अंक हासिल करने होंगे वहीं एससी/एसटी 40% अंक हासिल करके दाखिला पा सकेंगे।

यह है पैटर्न
फिजिक्स- 60 प्रश्न
केमिस्ट्री- 60 प्रश्न
बायॉलजी - 60 प्रश्न
जनरल नॉलेज- 10 प्रश्न
ऐप्टिट्यूड टेस्ट- 10 प्रश्न

पढ़ें: बीएचयू में प्रवेश के लिए नया नियम, क्‍वालिफाइंग मार्क्‍स अनिवार्य

JIPMER
हर साल हजारों अभ्यार्थी जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रैजुएट मेडिकल एजुकेशन ऐंड रिसर्च इंस्टिट्यूट (JIPMER) के लिए परीक्षा देते हैं। इस परीक्षा में क्वॉलिफाइ करने वाले छात्र JIPMER पुडुचेरी और कराईकल में दाखिला ले सकते हैं।

-JIPMER के लिए 6 मार्च से 12 अप्रैल, 2019 तक आवेदन किया जा सकता है।
-इसका ऐडमिट कार्ड मई के तीसरे हफ्ते आएगा।
-इसकी परीक्षा 2 जून, 2019 को होगी।
-जून के तीसरे हफ्ते में इसका रिजल्ट संभावित है।

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages