नई दिल्ली
2018 का सबसे बड़ा स्मार्टफोन इवेंट शुरू हो चुका है। ऐपल ने इवेंट की शुरुआत में Apple Watch Series 4 से पर्दा उठा दिया है। ऐपल की यह नई घड़ी ढेर सारे नए स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है।
इवेंट की शुरुआत में सीईओ टिम कुक ने बताया कि ऐपल वॉच दुनिया की नंबर स्मार्ट वॉच है। ऐपल की नई वॉच सीरीज में तीन नए 'हार्ट फीचर' - लो हार्ट रेट, हार्ट रिदम और ECG दिए गए हैं। ECG फीचर के जरिए आप कभी भी अपनी हार्ट हेल्थ को चेक कर सकते हैं। इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राम (ECG) फीचर वाला यह पहला प्रॉडक्ट है।
इस नई वॉच में 30 फीसदी बड़ी स्क्रीन दी गई है। साथ ही इसे यूजर के लिए रीडिजाइन किया गया है। नई वॉच का साइज 44mm है। Apple Watch Series 4 में एक नया फीचर दिया गया है। अगर आपने इसे पहना हुआ है और आप गिर जाते हैं तो तुरंत इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट्स को कॉल चली जाएगी कि आप गिर गए हैं।
यह नई वॉच पहले से ज्यादा पतली होगी। यह नई डिस्प्ले, नए हर्ट मॉनिटरिंग फीचर के साथ पेश की गई है। इस बार वॉच में इलेक्ट्रॉनिक हर्ट सेंसर इनबिल्ट है, जिसे डिजिटल डिवाइस के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
इसमें नए माइक और स्पीकर के अलावा पहले से बेहतर कनेक्टिविटी, परफॉर्मेंस और नया वॉच फेस दिया गया है। इस बार इसके स्पीकर्स 50 फीसदी ज्यादा लाउड हैं। बात की जाए बैटरी की तो इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटे की है। जीपीएस के साथ ऐपल वॉच सीरीज 4 की कीमत 399 डॉलर (करीब 29 हजार रुपये) से शुरू होगी। वहीं LTE वेरियंट की कीमत 499 डॉलर (करीब 36 हजार रुपये) होगी। इसके अलावा ऐपल वॉच सीरीज 3 अब 279 डॉलर (करीब 20 हजार रुपये) में उपलब्ध होगी।
2018 का सबसे बड़ा स्मार्टफोन इवेंट शुरू हो चुका है। ऐपल ने इवेंट की शुरुआत में Apple Watch Series 4 से पर्दा उठा दिया है। ऐपल की यह नई घड़ी ढेर सारे नए स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च की गई है।
इवेंट की शुरुआत में सीईओ टिम कुक ने बताया कि ऐपल वॉच दुनिया की नंबर स्मार्ट वॉच है। ऐपल की नई वॉच सीरीज में तीन नए 'हार्ट फीचर' - लो हार्ट रेट, हार्ट रिदम और ECG दिए गए हैं। ECG फीचर के जरिए आप कभी भी अपनी हार्ट हेल्थ को चेक कर सकते हैं। इलेक्ट्रोकॉर्डियोग्राम (ECG) फीचर वाला यह पहला प्रॉडक्ट है।
इस नई वॉच में 30 फीसदी बड़ी स्क्रीन दी गई है। साथ ही इसे यूजर के लिए रीडिजाइन किया गया है। नई वॉच का साइज 44mm है। Apple Watch Series 4 में एक नया फीचर दिया गया है। अगर आपने इसे पहना हुआ है और आप गिर जाते हैं तो तुरंत इमर्जेंसी कॉन्टैक्ट्स को कॉल चली जाएगी कि आप गिर गए हैं।
यह नई वॉच पहले से ज्यादा पतली होगी। यह नई डिस्प्ले, नए हर्ट मॉनिटरिंग फीचर के साथ पेश की गई है। इस बार वॉच में इलेक्ट्रॉनिक हर्ट सेंसर इनबिल्ट है, जिसे डिजिटल डिवाइस के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
इसमें नए माइक और स्पीकर के अलावा पहले से बेहतर कनेक्टिविटी, परफॉर्मेंस और नया वॉच फेस दिया गया है। इस बार इसके स्पीकर्स 50 फीसदी ज्यादा लाउड हैं। बात की जाए बैटरी की तो इसकी बैटरी लाइफ 18 घंटे की है। जीपीएस के साथ ऐपल वॉच सीरीज 4 की कीमत 399 डॉलर (करीब 29 हजार रुपये) से शुरू होगी। वहीं LTE वेरियंट की कीमत 499 डॉलर (करीब 36 हजार रुपये) होगी। इसके अलावा ऐपल वॉच सीरीज 3 अब 279 डॉलर (करीब 20 हजार रुपये) में उपलब्ध होगी।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment