- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Sunday 2 September 2018

हुवावे नोवा 3 रिव्यू
नई दिल्ली
Huawei ने 2018 में कई स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपने सब ब्रैंड Honor के जरिए भी मिड रेंज स्मार्टफोन्स मार्केट में भी अपनी पैठ जमाई है। वावे और आॅनर के स्मार्टफोन्स के साथ समस्या यह है कि न तो ये बिल्कुल बेकार हैं और न ही बहुत खास। इसलिए आॅनर के फोन के लॉन्च होने पर न तो ज्यादा उत्साह होता है और न ही ज्यादा निराशा होती है।


इसलिए जब पहली बार Huawei Nova 3 हमारे पास लॉन्च के बाद रिव्यू के लिए आया तब हमारे मन में पहला ख्याल यही था 'एक और वावे फोन लॉन्च हुआ है।' हालांकि वावे नोवा 3 में कुछ चीजें ऐसी जरूर हैं जो काफी बेहतर हैं। 4 कैमरे, शानदार डिजाइन लेकिन क्या यह वाकई कंपनी के पहले के फोन्स जितना बेहतर है? आइए हम आपको बताते हैं...

फोन का डिजाइन

इतने सारे स्मार्टफोन्स के बीच यह कहना लाजमी होगा वावे डिजाइन के मामले में काफी बेहतर है। डिवाइस की बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है। वावे नोवा 3 में मजबूत मेटल फ्रेम और बैक में चमकीला ग्लास दिया गया है। स्मार्टफोन्स में इस तरह की शाइन कम ही देखने को मिलती है। हालांकि इससे फोन पर दाग जल्दी दिखने लगेंगे लेकिन इस किस्म की शाइनिंग के साथ इतना रिस्क तो लेना ही पड़ता है।
फोन का डिजाइन

इसमें कोई शक नहीं कि इस फोन का लुक काफी स्टाइलिश है और इसे बार-बार देखने का मन करता है। वावे के स्मार्टफोन्स में कलर स्कीम भी लोगों के बीच काफी पॉप्युलर हो रही है। इस फोन में सिम ट्रे बाईं ओर है और वॉल्यूम बटन और पावर बटन दाईं ओर है। फोन के बिल्कुल नीचे नॉर्मल हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर ग्रिल है। डिजाइन के मामले में वावे को अच्छे अंक मिलने ही चाहिए।
Xiaomi MI A2: स्टॉक ऐंड्रॉयड एक्सपीरियंस के साथ पैसा वसूल डिवाइस

डिवाइस की डिस्प्ले
वावे नोवा 3 में भी लगभग हर फोन की तरह नॉच है लेकिन इसके नॉच में 2 इयरपीस, दो कैमरा और एक नोटिफिकेशन एलईडी भी है जो इसे बाकी स्मार्टफोन्स की तुलना में इसे खास बनाता है। वावे नोवा 3 में 2340x1080 पिक्सल वाला 6.3 इंच की फुलएचडी आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें स्क्रीन में शार्प कलर आते हैं। वावे नोवा 3 में विडियो देखना एक अच्छा अनुभव हो सकता है। इसकी डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास नहीं है इसलिए ध्यान रखें और अपने फोन को संभाल कर रखें।
नोवा 3 की डिस्प्ले

हैंडसेट की परफॉर्मेंस
अधिकतर फोन स्टॉक ऐंड्रॉयड डिवाइस नहीं होते हैं यानी डिवाइसेज में गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम ऐंड्रॉयड के साथ कंपनी का अपना यूजर इंटरफेस (UI) आता है। इसी तरह वावे नोवा 3 के पास अपना खुद का यूजर इंटरफेस EMUI 8.2 है। हमारे लिए ईएमयूआई Xiaomi, Vivo और Oppo के इंटरफेस की तुलना में एक बेहतर इंटरफेस है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और इसमें कई ऐप प्री-इंस्टॉल हैं जिन्हें आप डिलीट कर सकते हैं। इसमें कस्टमाइजेशन के कई विकल्प हैं।
Realme 2 का रिव्यू: किफायती 'नॉच' स्मार्टफोन क्यों खरीदें?

वावे नोवा 3 के पास अपना किरिन 970 प्रोसेसर है। यही प्रोसेसर आॅनर व्यू 10, आॅनर 10 में मिलता है। वावे नोवा 3 में भी इसकी पफॉर्मेंस काफी अच्छी है। काफी ज्यादा इस्तेमाल करने के बाद भी इसमें हीटिंग समस्या नहीं देखने को मिलती है। हालांकि इसका लेवल Oneplus 6 से कम है लेकिन फिर भी यह स्मार्टफोन परफार्मेंस के मामले में काफी अच्छा है।

वावे नोवा 3 का कैमरा
वावे नोवा 3 डिवाइस कैमरे के मामले में कुछ अलग है। ऐसा नहीं है कि 2 आगे और 2 पीछे, कुल 4 कैमरे वाला यह पहला स्मार्टफोन है लेकिन इसका कैमरा खास है। इसका रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसमें पीडीएएफ और एफ/1.8 अपर्चर लेंस है। इसके बैक में 24 एमपी का सेंसर है। हुवावे का दावा है कि ये दोनों कैमरे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस हैं जिससे कैमरा काफी बेहतर काम करता है। अगर आप चाहें तो आप एआई फीचर को आॅफ भी कर सकते हैं। हालांकि वावे का कैमरे इस प्राइस रेंज के बाकी स्मार्टफोन्स के कैमरे जैसा ही है लेकिन वावे नोवा 3 में ओआईएस नहीं है जिसके जरिए आप अपने फोन से नाइट या लो-लाइट में ज्यादा खास फोटोज नहीं ले पाएंगे।
हुवावे नोवा 3 का कैमरा

आपको फोटो क्लिक करने के लिए काफी स्थिर होना होगा या फिर आपको ब्लर इमेज का जोखिम लेना पड़ सकता है। वावे नोवा 3 पर पोट्रेट मोड ठीक है लेकिन शानदार नहीं है। आईफोन X की तरह इसमें भी आप लाइटिंग बदल सकते हैं। फ्रंट में वावे में 3 स्नैपर्स हैं जिसमें 24 एमपी मोनोक्रोम सेंसर्स हैं और एक 2 मेगापिक्सल सेंसर के साथ है। पूरे कैमरे पर एआई का प्रभाव है और इसके जरिए आप अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं। सेल्फी के लिए एचडीआर प्रो मोड है जिसके जरिए नैचरल सेल्फी बाकी फोन्स के मुकाबले काफी अच्छे से क्लिक की जा सकती हैं।
Oppo F9 Pro रिव्यूः बेहतरीन डिजाइन और शानदार फीचर का संगम है यह फोन

वावे नोवा 3 आईफोन की तरह में भी 3डी इमोजी हैं और आप 6 अलग कैरेक्टर्स में से चुन सकते हैं। विडियो को शूट करने में भी वावे नोवा 3 काफी बेहतर है। आप 1080P का विडियो 60 एफपीएस पर फ्रंट कैमरा से शूट कर सकते हैं और रियर कैमरा से 4के रेज्ल्यूशन के विडियो शूट कर सकते हैं। वावे नोवा 3 में ओआईएस न होने से थोडी मायूसी जरूर है क्योंकि इसके अलावा तो वावे के चारों कैमरे ठीक से काम करते हैं।
Nova 3 के सारे स्पेसिफिकेशन्स

फोन की बैटरी

इस रेंज के और स्मार्टफोन्स की तरह ही वावे नोवा 3 में फास्ट चार्जिंग वाली 3750 एमएएच की बैटरी है जो Oneplus 6 जितनी तेजी से काम नहीं करती लेकिन फिर भी वावे की प्रोसेसिंग को काफी सपॉर्ट करती है। एक बार चार्ज करने के बाद इसकी बैटरी 24 घंटे आराम से चल सकती है।

हमारा फैसला
अगर 2018 में हमने कुछ सीखा है तो वह यह कि स्मार्टफोन के बाजार में अधिकतर स्मार्टफोन्स 25 हजार से 40 हजार की रेंज में हैं। यह एक ऐसी रेंज है जिसमें यूजर्स को हमेशा ही कुछ नया चाहिए होता है। वावे नोवा 3 इस मामले में खरा उतरता है। इसका डिजाइन, डिस्प्ले और बैटरी से आप निराश नहीं होंगे। हालांकि प्रोसेसर उतना बेहतरीन नहीं है जितना क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 है।

आपके पास इसी प्राइस रेंज में वनप्लस 6 और Asus Zenfone 5Z है लेकिन इससे बेहतर हैं। वावे के लिए एआई काफी मायने रखता है और ऐसा 4 कैमरों में मौजूद एआई से दिख भी रहा है। कुल मिलाकार वावे नोवा 3 अच्छा है लेकिन अब केवल अच्छे से काम नहीं चलता।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages