- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Tuesday, 18 September 2018

नई दिल्ली
Apple के अडवांस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का लेटेस्ट वर्जन और iOS 11 का उत्तराधिकारी iOS 12 अब दुनिया भर में उपलब्ध है, जिसके बारे में कंपनी का कहना है कि यह ज्यादा रिस्पॉन्सिव और दैनिक कार्यों को ज्यादा तेजी से करने में सक्षम है।


कंपनी का कहना है कि लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम परफॉमेंस में सुधार लाएगा और यह 2013 में लॉन्च आईफोन 5एस को भी सपॉर्ट करेगा।

आईफोन निर्माता ने एक बयान में कहा, ' आईओएस 12 फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए उपलब्ध है और इसमें नए आग्मेन्टड रिऐलिटी (एआर) एक्स्पीरियंस को जोड़ा गया है। साथ ही इसमें मेमोजी जैसे नए फन फीचर्स और सीरी शार्टकट्स हैं।'

कंपनी ने कहा आईओएस 12 में कैमरा 70 फीसदी ज्यादा फास्ट है और कीबोर्ड 50 फीसदी अधिक तेज है। साथ ही टाइपिंग अब पहले से ज्यादा रिस्पॉन्सिव है।
apple unveils biggest iphones yet fans elated with plus size display in smaller design
ऐपल ने अभी तक के सबसे बड़े आईफोन को किया लॉन्च, प्रशंसकों उत्साहित
Loading
X

इतना ही नहीं कंपनी ने यह भी कहा, 'अब ऐप्स दोगुने तेजी से खुलेंगे। यूजर्स अब अपनी आवाज का इस्तेमाल कर किसी भी शार्टकट को रन कर सकते हैं। इससे उनके लिए अपने पसंदीदा ऐप का प्रयोग करना और भी आसान हो जाएगा।'

Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages