- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Friday 7 September 2018

रेडमी 6ए vs रेडमी 5ए: दोनों में कौन दमदार
जियो ने पेश किया सेलिब्रेशन पैक
नई दिल्ली
Reliance Jio को इस महीने 2 साल पूरे हो गए हैं और कंपनी इस मौके पर अपने ग्राहकों को अलग ही अंदाज में थैंक यू बोल रही है। इस मौके पर कंपनी ने Jio Celebration Pack पेश किया है। इस पैक में कंपनी अपने ग्राहकों को 16 जीबी फ्री डेटा दे रही है। यह डेटा कंपनी के चुनिंदा ग्राहकों को मिलेगा। हालांकि इसके बारे जियो की साइट और ऐप पर कोई जानकारी नहीं है।


नवभारतटाइम्स को पता चला है कि जियो अपने कुछ चुनिंदा ग्राहकों को सितंबर और अक्टूबर के महीने में 8 जीबी/माह फ्री डेटा दे रहा है। यह डेटा 2 जीबी/प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा और इसकी एक्सपायरी डेट हर यूजर के लिए अलग-अलग होगी। ग्राहकों को डेटा भी अलग-अलग डेट के हिसाब से मिलेगा। डेटा बैलेंस चेक करने के लिए आपको My Jio ऐप ओपन करना है। वहां पर माई प्लान नाम का एक सेक्शन है। उस पर क्लिक करके आप अपना डेटा बैलेंस चेक कर सकते हैं।
पढ़ें: चॉकलेट खरीदने पर Jio दे रहा 1 जीबी फ्री डेटा

ऑफर कुछ खास ग्राहकों के लिए है तो हो सकता है कि आपको ऐप में यह पैक ना दिखे। मालूम हो, इससे पहले कंपनी ने डेयरी मिल्क चॉकलेट खरीदने पर भी 1 जीबी फ्री डेटा देने का ऑफर लॉन्च किया है। कुछ दिन पहले कंपनी ने यूजर्स को Jio Digital Pack के नाम से 2जीबी डेटा प्रतिदिन दिया था। रिलायंस जियो ने सितंबर 2016 से अपना काम शुरू किया था और 2 साल के भीतर वह देश की तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी बन गई है।

रेडमी 6ए vs रेडमी 5ए, जानें कौन बेस्ट

   
  • रेडमी 6ए vs रेडमी 5ए: दोनों में कौन दमदार

    Xiaomi ने भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। बजट और मिड रेंज में शाओमी के कई स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध हैं। बुधवार यानी 5 सितंबर को कंपनी ने अपना एक नया बजट स्मार्टफोन Redmi 6A भारत में लॉन्च किया। शाओमी रेडमी 6ए पिछले रेडमी 5ए का अपग्रेडेड वेरियंट है। कीमत के मामले में ये दोनों स्मार्टफोन एक ही रेंज में हैं। आइये आपको बताते हैं कि Xiaomi Redmi 6A और Xiaomi Redmi 5A में कौन बेस्ट है।

  • रेडमी 6ए vs रेडमी 5ए: दोनों में कौन दमदार

    रेडमी 6ए में 5.45 इंच एचडी+ (720x1440 पिक्सल) डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। रेडमी 5ए में 5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन की डेनसिटी 295 पीपीआई है।

  • रेडमी 6ए vs रेडमी 5ए: दोनों में कौन दमदार

    रेडमी 6ए में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, जो पीडीएएफ फीचर के साथ आता है। स्मार्टफोन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन फीचर दिया गया है, ताकि बेहतरीन विडियो रिकॉर्डिंग मिल सके। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है, जो एआई पोर्ट्रेट मोड के साथ आता है। वहीं, रेडमी 5ए में रियर पर अपर्चर एफ/2.2, पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।

  • रेडमी 6ए vs रेडमी 5ए: दोनों में कौन दमदार

    रेडमी 6ए में क्वॉड-कोर 2.0 गीगार्ट्ज़ मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है। रेडमी 5ए में 1.4GHz क्वॉड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन का 425 प्रोसेसर है।

  • रेडमी 6ए vs रेडमी 5ए: दोनों में कौन दमदार

    शाओमी ने रेडमी 6ए को 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज के दो वेरियंट में लॉन्च किया है। वहीं, रेडमी 5ए स्मार्टफोन 2 जीबी रैम व 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज और 3 जीबी रैम व 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले दो वेरियंट में आता है।

  • रेडमी 6ए vs रेडमी 5ए: दोनों में कौन दमदार

    रेडमी 6ए फोन ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड मीयूआई 9.6 पर चलता है। वहीं, रेडमी 5ए स्मार्टफोन मीयूआई 9 पर बेस्ड ऐंड्रॉयड नूगा पर चलता है।

  • रेडमी 6ए vs रेडमी 5ए: दोनों में कौन दमदार

    रेडमी 6ए को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, रेडमी 5ए में भी 3000 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, इन्फ्रारेड, माइक्रो-यूएसबी 2.0 और फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स हैं।

  • रेडमी 6ए vs रेडमी 5ए: दोनों में कौन दमदार

    रेडमी 6ए के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये और 2 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट 6,999 रुपये है। वहीं, रेडमी 5ए के 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,999 रुपये है। फोन का 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज वेरियंट 6,999 रुपये में मिलता है।


Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages