स्टाफ सिलेक्शन कमिशन (SSC) ने कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल परीक्षा 2018 के लिए अहर्ता में बदलाव कर दिया है। SSC की ऑफिशल वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक SSC CGL Tier Exam 2018 में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में इंस्पेक्टर की पोस्ट के लिए एज क्राइटेरिया में बदलाव किया गया है।
अब नए क्राइटेरिया के मुताबिक, इंस्पेक्टर पोस्ट के लिए नई एज लिमिट 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। यहां नोटिफिकेशन का स्क्रीनशॉट है इसे आप देख सकते हैं। यह नोटिफिकेशन ऑफिशल वेबसाइट पर भी है।
हालांकि SC CGL Tier Exam 2018 की डेट्स अभी तक जारी नहीं की गई हैं।
एसएससी एग्जाम्स में हाई स्कोर लाने के लिए रीजनिंग एक अहम सेक्शन है। वैसे तो रीजनिंग के सवाल ज्यादा जटिल लगते हैं लेकिन आप इसकी नियमित ढंग से तैयारी करें तो यह सेक्शन ज्यादा मुश्किल नहीं लगेगा। कई वेबसाइट्स ऐसी हैं जहां से आप रीजनिंग की मुफ्त में तैयारी कर सकते हैं। वहां रीजनिंग के सवालों को हल करने के लिए शॉर्ट ट्रिक्स, प्रैक्टिस सेट वगैरह आपको मिल जाएंगे। आइये आज उन वेबसाइट्स के बारे में जानते हैं...
यह वेबसाइट खासतौर पर एसएससी एग्जाम के अभ्यर्थियों के लिए ही हैं। इसमें एसएससी सीजीएल टायर 1 और 2, एसएससी जेई, एसएससी सीएचएसएल और एसएससी एमटीएस आदि के प्रैक्टिस क्वेस्चंस हैं।
वेबसाइट: Ssconlineexam.com
यहां आईबीपीएस, एसएससी, आईईएस, जेईई, सीटेट, यूपीएससी, आईएएस/आईईएस एवं एमबीए-कैट परीक्षा सभी से जुड़ी अध्ययन सामग्री मिल जाएगी। यहां क्विज को अलग-अलग अंदाज और लेआऊट में दिया गया है। हर प्रैक्टिस सेट्स में कई विडियो, कॉन्सेप्ट और टेस्ट्स हैं। हर टेस्ट्स में 10 सवाल होते हैं।
वेबसाइट: wifistudy.com
इस वेबसाइट ने कई नए आइडियाज पर अमल किया है। यहां पूरा स्टडी मटीरियल हिंदी और इंग्लिश भाषाओं में उपलब्ध है। टॉपिक वाइज शॉर्टकट ट्रिक्स, उदाहरण और अभ्यास मिल जाएंगे।
वेबसाइट: Edudose.com
यह वेबसाइट समय-समय पर सवालों को अपडेट करती रहती है। यहां ऐप्टिट्यूड, रीजनिंग, इंग्लिश, जनरल नॉलेज, कंप्यूटर नॉलेज और प्रफेशनल नॉलेज से जुड़े सवालों के प्रैक्टिस सेट्स मिल जाएंगे। इसकी खासियत यह है कि हर सवाल पर आपको कितना समय लग रहा है, पूरी रिपोर्ट आपको मिल जाएगी। यहां पिछले साल के क्वेस्चन पेपर हल समेत मिल जाएंगे।
वेबसाइट: FreeOnlineTest.in
यहां आपको टॉपिक वाइज सवाल और जवाब मिलेगा। जवाब को विस्तार से समझाया गया है। यहां न सिर्फ रीजनिंग बल्कि अन्य विषयों के प्रैक्टिस सेट भी मिल जाएंगे।
वेबसाइट: indiabix.com
No comments:
Post a Comment