दिग्गज सर्च इंजन कंपनी Google एक नया टूल पेश करने वाली है जिसके जरिए यूजर अपनी ब्राउजर हिस्ट्री कुछ भी सर्च करने के दौरान ही क्लियर कर पाएंगे। डेस्कटॉप और मोबाइल पर यह अपडेशेन आज कल में जारी कर दिया जाएगा। वहीं, ऐंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए यह टूल अगले हफ्ते से उपलब्ध कराया जाएगा।
इस नए टूल के जरिए अब यूजर अपनी रिसेंट सर्च ऐक्टिविटी का न सिर्फ रिव्यू कर पाएंगे, बल्कि इसे तुरंत डिलीट भी कर सकेंगे। साथ ही यूजर्स को उनके गूगल अकाउंट में सबसे रेलिवेंट प्रिवेसी कंट्रोल का क्विक एक्सेस भी दिया जाएगा।
इस टूल के आने से पहले गूगल पर कुछ भी सर्च, रिव्यू या डाटा मैनेज करने के लिए आपको अपने गूगल अकाउंट को विजिट करना पड़ता था। लेकिन अब सर्च करने के दौरान ही इन चीजों को आप कंट्रोल कर पाएंगे।
गूगल के बारे में आप अब तक हर तरह की बातें पढ़ चुके होंगे। मसलन इसके दिलचस्प किस्से, किसने इसे बनाया और यह कैसे दुनिया का टॉप सर्च इंजन बना आदि, लेकिन आज हम आपको गूगल के कुछ ऐसे मजेदार सीक्रेट्स और ट्रिक्स के बारे में बताएंगे, जिनके बारे में शायद ही कोई जानता होगा।
इस फीचर पर आप क्लिक करते हैं तो स्क्रीन पर दिख रहा पूरा मटीरियल टुकड़ों में बिखरकर नीचे आ जाता है। यकीन नहीं, तो आप Google Gravity पर क्लिक करके आज़मा सकते हैं। गूगल के साथ-साथ आपको इस पर इसके बाकी हिस्से भी कांपते-से नज़र आएंगे।
अगर आप गूगल पर कोई कैलकुलेशन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी कैलकुलेटर की ज़रूरत नहीं है। आप बस गूगल सर्च में कोई भी दो नंबर प्लस के साइन के साथ टाइप कर एंटर प्रैस कीजिए और फिर कमाल देखिए। जैसे कि अगर आप 6+6 टाइप कर ENTER पर क्लिक करें तो वह तुंरत रिजल्ट दिखा देगा।
यह गूगल का एक ऐसा सीक्रेट है जिससे होमपेज पर दिख रहा सारा डेटा एक तूफान या भूकंप के रूप में इधर से उधर नाचता दिखेगा। आप इस फीचर का आनंद उठाने के लिए Google Sphere पर क्लिक कर सकते हैं।
यह एक ऐसा फीचर है, जिसमें आपको गूगल का सर्च का आकार बढ़ता दिखेगा और यह तबतक बढ़ता रहेगा, जबतक कि इसमें कोई शब्द डालकर सर्च नहीं किया जाएगा। यह फीचर भी वाकई मज़ेदार है। आप इसे Google Epic पर क्लिक कर देख सकते हैं।
Google Guitar फीचर के बड़ा ही दिलचस्प और मजे़दार है। इसमें होमपेज पर एक गिटार दिखता है और जब माउस को उस गिटार पर ले जाया जाता है तो वह बजने लगता है। आप इसे यहां देख सकते हैं।
गूगल का एक और मजेदार सीक्रेट है और वह है GogLogo. इस पर आप अपना नाम डालकर अपने नाम का गूगल लोगो बना सकते हैं। यह बेहद दिलचस्प है और आप Goglogo पर क्लिक कर इसे आज़मा सकते हैं।
है ना ताज्जुब की बात? लेकिन यह सच है। दरअसल जब आप गूगल सर्च में Askew टाइप कर ENTER प्रेस करते हैं तो स्क्रीन तिरछी नज़र आने लगती है।
No comments:
Post a Comment