- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Wednesday, 24 October 2018

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने आरपीएसई सीनियर टीचर ग्रेड-II कंपटीटिव एग्जामिनेशन टीएसपी और नॉन टीएसपी के लिए डाउनलोड लिंक जारी कर दिया है। यह लिंक Rajasthan Public Service Commission की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

आप नीचे दिए गए लिंक से भी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं

- सीनियर टीचर ग्रेड II एग्जाम (नॉन टीएसपी) 2018 एडमिट कार्ड लिंक

- सीनियर टीचर ग्रेड II एग्जाम (टीएसपी) 2018 एडमिट कार्ड लिंक


आपको बता दें कि आरपीएसई सेकंड ग्रेड सीनियर टीचर एग्जामिनेशन 2018 का आयोजन 28 अक्टूबर से 2 नवंबर 2018 के बीच होगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने नॉन टीएसपी की 8162 और टीएसपी की 823 वेकन्सी निकाली है। अलग विषयों के लिए अलग से एग्जाम होंगे। कुल 9 विषयों में टीचर्स की वेकन्सी निकाली गई है।

कुल वेकन्सी

संख्या

सब्जेक्ट का नाम

वेकन्सी (नॉन टीएसपी)

वेकन्सी (टीएसपी)

1

संस्कृत

1952

178

2.

हिंदी

1507

318

3.

इंगलिश

788

16

4.

गणित

699

71

5.

विज्ञान

1128

39

6.

सामाजिक विज्ञान

1878

202

7.

उर्दू

117

14

8.

पंजाबी

89

0

9.

सिंधी

4

0



कुल वेकन्सी
8162

838


जिन आवेदकों ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के सीनियर टीचर ग्रेड-II कंपटीटिव एग्जामिनेशन टीएसपी और नॉन टीएसपी के लिए आवेदन किया है वो ऊपर दिए गए लिंक से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages