- Technology and Innovation Updates

Latest Technology News on mobile phones in India. Read news on computer, apps, games, gadgets and other personal tech.Get latest Technology news from the top sources for the Indian Technology Industry.

Breaking



Saturday, 3 November 2018

सांकेतिक तस्वीर
हाइलाइट्स
  • इंग्लिश, रीजनिंग, मैथ्स और जनरल अवेयरनेस के अलावा कंप्यूटर से सवाल आते हैं।
  • इंग्लिश में स्पेलिंग, वाक्य लिखने, ग्रैमर और वकैब्यूलरी मजबूत करने पर जोर दें।
  • रीजनिंग में कॉन्सेप्ट को अच्छी तरह से समझें और बार-बार प्रैक्टिस करें।
  • मैथ्स के फॉर्म्युले को याद करें और उस पर आधारित सवालों को हल करें
  • जनरल अवेयरनेस के लिए न्यूज पेपर, मैगजीन को पढ़ें और न्यूज देखें। हाल की घटनाओं का नोट बना लें।
  • कंप्यूटर की बेसिक को अच्छी तरह मजबूत कर लें।
बैंक की जॉब करियर का आकर्षक विकल्प है। सैलरी और अन्य लाभों की वजह से बड़ी संख्या में युवा बैंकों में जॉइन करना चाहते हैं। बैंक में कई स्तरों पर भर्ती होती है जैसे बैंक क्लर्क, बैंक पीओ और स्पेशलिस्ट ऑफिसर। हर एग्जाम में पूछे जाने वाले सवालों की कठिनाई का स्तर अलग-अलग होता है जिसके मुताबिक एग्जाम की तैयारी करनी होती है। आज हम बैंक क्लर्क की तैयारी के बारे में जानेंगे। बैंक क्लर्क के पेपर में इंग्लिश, रीजनिंग, मैथ्स और जनरल अवेयरनेस के अलावा कंप्यूटर से भी सवाल पूछे जाते हैं। आइए आज हर सेक्शन के बारे में जानते हैं कि कैसे उसकी तैयारी की जाए...

इंग्लिश की तैयारी (How to Prepare English for IBPS Clerk Exam?)
इंग्लिश सेक्शन को हल करने के लिए ग्रैमर और शब्दकोष पर आपकी पकड़ होनी चाहिए। ग्रैमर इंग्लिश भाषा के लिए रीढ़ की हड्डी के समान है। इंग्लिश को क्लियर करने के लिए ग्रैमर पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए। ग्रैमर सेक्शन में active/ passive voice, direct एवं indirect speeches,verbs का इस्तेमाल और बुनियादी ग्रैमर से संबंधित अन्य सवाल होते हैं।

शब्द भंडार बढ़ाएं
आईबीपीएस एग्जाम की तैयारी के लिए आपकी वकैब्यूलरी मजबूत होनी चाहिए। इसके लिए विभिन्न टॉपिक क्वेस्चन से शब्दों को चुनकर अपनी वकैब्यूलरी मजबूत बना सकते हैं। इसके लिए आपको न्यूजपेपर, मैगजीन और किताबों को पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। इसके अलावा इंग्लिश चैनल एवं मूवी देखें और न्यूज सुनें। शब्दों को ध्यान से सुनें और वकैब्यूलरी से संबंधित ढेर सवालों की प्रैक्टिस करें।

Spelling mistakes और sentences formation की अच्छी तरह से तैयारी करें। स्पेलिंग मिस्टेक के लिए शब्दों की स्पेलिंग पर ध्यान दें और Sentence formation के लिए आपको पैराग्राफ लिखने और पढ़ने पर कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। नियमित रूप से इंग्लिश के मॉक टेस्ट का अभ्यास करें।

रीजनिंग की तैयारी (How to Prepare Reasoning for IBPS Clerk Exam?)
IBPS Clerk Reasoning की तैयारी के लिए विश्लेषणात्मक रीजनिंग पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। ध्यान रहे कि इस सेक्शन में शॉर्टकट से आपको मदद नहीं मिलेगी। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और रोजाना करनी होगी।

इस सेक्शन में नंबर सीरीज के सवाल, कोडिंग और डिकोडिंग, स्टेटमेंट और आर्गमेंट, ऐल्फाबेट टेस्ट, इनपुट और आउटपुट, नंबर रैंकिंग, कॉम्प्रिहेंशन रीजनिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग आदि से सवाल पूछे जाते हैं।

एग्जाम में अच्छा नंबर लाने के लिए बेहतर रणनीति तैयार करना जरूरी है। ध्यान रखें कि यह आईबीपीएस क्लर्क एग्जाम का एक अहम हिस्सा है, इसलिए पहले कॉन्सेप्ट को अच्छी तरह समझें।

जनरल/फाइनैंशल अवेयरनेस की तैयारी (How to Prepare General / Financial Awareness for IBPS Clerk Exam?)
जनरल अवेयरनेस ज्यादा स्कोर दिलाने वाला सेक्शन है और इसमें समय भी बहुत कम लगता है। इसको हल करने के लिए किसी कौशल की जरूरत नहीं है। जनरल अवेयरनेस पर मजबूत पकड़ बनाने के लिए आपको रोजाना की घटनाओं पर गहरी नजर रखनी होगी। आपको रोजाना समाचार पत्र पढ़ना चाहिए, न्यूज चैनल देखने चाहिए, नियमित रूप से पत्रिकाओं को पढ़ना चाहिए और अहम घटनाओं को नोट कर लें तो ज्यादा बेहतर है। इसमें पिछले 6 महीने की अहम घटनाओं, मार्केटिंग, पुरस्कार और सम्मान, खेल, वित्त, कृषि, बैंकिंग का इतिहास, आरबीआई का कामकाज, बैंकिंग की शर्तें, भारतीय अर्थव्यवस्था आदि से सवाल पूछे जाते हैं।

क्वॉन्टिटेटिव ऐप्टिट्यूड की तैयारी (How to Prepare Quantitative Aptitude for IBPS Clerk Exam?)
यह एक सबसे मुश्किल सेक्शन होता है जिसे क्रैक करना आसान नहीं होता है। इस सेक्शन में अटकल लगाने की कोई गुंजाइश नहीं होती है। इससे छात्रों की गणितीय क्षमता को भी परखा जाता है। कैंडिडेट्स को इसे आसान, स्कोरिंग और समय खाने वाले सवालों के बीच बांट देना चाहिए।

IBPS Quantitative Aptitude के टॉपिक्स में आंकड़ों का विश्लेषण, संख्या प्रणाली, अनुपात, समानुपात, प्रतिशतता, औसत, सरलीकरण, द्विघातीय समीकरण और कई टॉपिक्स शामिल होते हैं।

कंप्यूटर की तैयारी (How to Prepare Computer for IBPS Clerk Exam?)
कंप्यूटर की परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कंप्यूटर के इतिहास और इससे जुड़े सामान्य सवालों पर ध्यान दें। इनपुट और आउटपुट डिवाइसेज के साथ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की बुनियादी जानकारी पर फोकस करें। बुनियादी जानकारी जैसे एमएस ऑफिस और कंप्यूटर मेमरी से जुड़े सवाल पर मेहनत करें। इसके अलावा कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट को याद होना भी जरूरी है।

इस सेक्शन में पूछे जाने वाले टॉपिक्स में कंप्यूटर का बेसिक, इनपुट और आउटपुट डिवाइस, शॉर्टकट, एमएस एक्सल, एमएस पावर पॉइंट, कंप्यूटर के शॉर्टकट्स, नेटवर्क का बेसिक, इंटरनेट और प्रोटोकोल की बुनियादी जानकारी, कंप्यूटर की जेनरेशन आदि शामिल होंगे।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com

No comments:

Post a Comment

Pages