प्रतीकात्मक चित्र
हाइलाइट्स
- किसी भी वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर से जूलरी खरीदने से पहले सारी जानकारी ले लें।
- जूलरी पर फेस्टिव सीजन में 50 पर्सेंट तक की छूट।
- जूलरी पर मेकिंग चार्ज में कैरटलेन 50 पर्सेंट तक की छूट दे रहा है।
- ब्लूस्टोन डायमंड जूलरी की मेकिंग पर जीरो पर्सेंट चार्ज लगा रहा है।
नई दिल्ली
5 नवंबर को धनतेरस है और इस दिन बर्तन आदि के अलावा सोने की जूलरी या अन्य कोई सामान खरीदने की भी परंपरा रही है। सोने की चीजों की खरीददारी के लिए लोग अक्सर ऐसी दुकानों का रुख करते हैं, जहां से वे सालों से सोना खरीदते आए हों और जिनपर वे भरोसा करते हों। चूंकि अब ऑनलाइन शॉपिंग का ज़माना है, ऐसे में लोग अब सोने की खरीददारी ऑनलाइन भी करते हैं।
हालांकि इस दौरान काफी सावधान रहने की ज़रूरत होती है। किसी भी वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर से सोने या डायमंड जूलरी की खरीद से पहले सारी जानकारी ले लें। वैसे जूलरी की खरीददारी के लिए कुछ बेहतरीन ऐप्स भी हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं। खास बात यह है कि इनसे खरीददारी पर इस फेस्टिव सीजन में बंपर छूट मिल रही है। आइए जानतें हैं इनके बारे में:
कैरटलेन (Caratlane)
अगर आप अपने लिए पर्फेक्ट जूलरी की तलाश में हैं तो तनिष्क की पार्टनरशिप वाले कैरटलेन से आप जूलरी खरीद सकते हैं। यहां आपको 18 कैरट से लेकर 22 कैरट तक की प्योर सोने की जूलरी मिलेगी। सोने के अलावा डायमंड, प्लैटिनम और जेमस्टोन जूलरी खरीद सकते हैं। इस दिवाली सीजन में जूलरी के मेकिंग चार्ज पर कैरटलेन 50 पर्सेंट तक की छूट दे रहा है।
ब्लूस्टोन (BlueStone)
ब्लूस्टोन पर गोल्ड से लेकर डायमंड, प्लैटिनम और जेमस्टोन जूलरी के 5 हजार से भी ज्यादा डिजाइन्स उपलब्ध हैं और यहां से आप अपनी पसंद का डिजाइन चुन उसे खरीद सकते हैं। ऐप की खास बात यह है कि इस पर जूलरी का हर डिजाइन फिल्टर करके भी देखा जा सकता है और अपने बजट के हिसाब से आप अपना पसंदीदा डिजाइन चुन सकते हैं। यहां जूलरी की खरीद पर आप डिस्काउंट सहित ढेरों ऑफर पा सकते हैं।
इस दिवाली सीजन में ब्लूस्टोन डायमंड जूलरी की मेकिंग पर जीरो पर्सेंट चार्ज लगा रहा है, जबकि गोल्ड व जेमस्टोन जूलरी की मेकिंग में लगने वाले चार्ज पर 20 पर्सेंट की छूट दे रहा है। इतना नहीं, 50 हजार या इससे अधिक रुपयों की जूलरी शॉपिंग पर 5 पर्सेंट का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है।
फ्लिपकार्ट ( Flipkart )
आजकल लगभग हर ई-कॉमर्स वेबसाइट गोल्ड से लेकर प्लैटिनम और डायमंड की जूलरी बेचती है, लेकिन इनमें से कौन-सी विश्वसनीय है और कहां कितना फायदा मिल रहा है, यह देखना ज़्यादा ज़रूरी है। बेहतर है कि फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और ऐमजॉन जैसी ई-कॉमर्स साइट्स से जूलरी की शॉपिंग की जाए। खास बात यह है कि ये साइट्स जूलरी की खरीद पर आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट भी देती हैं। इस बार दिवाली सीजन में फ्लिपकार्ट गोल्ड की जूलरी पर 5-25 पर्सेंट तक की छूट और डायमंड जूलरी पर 45 पर्सेंट तक की छूट दे रहा है।
ऐमजॉन ( Amazon )
फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए ऐमजॉन पर स्मार्टफोन्स से लेकर अन्य प्रॉडक्ट्स के अलावा जूलरी पर भी छूट मिल रही है। ऐमजॉन गोल्ड जूलरी पर 17 से 40 पर्सेंट तक की छूट दे रहा है।
5 नवंबर को धनतेरस है और इस दिन बर्तन आदि के अलावा सोने की जूलरी या अन्य कोई सामान खरीदने की भी परंपरा रही है। सोने की चीजों की खरीददारी के लिए लोग अक्सर ऐसी दुकानों का रुख करते हैं, जहां से वे सालों से सोना खरीदते आए हों और जिनपर वे भरोसा करते हों। चूंकि अब ऑनलाइन शॉपिंग का ज़माना है, ऐसे में लोग अब सोने की खरीददारी ऑनलाइन भी करते हैं।
हालांकि इस दौरान काफी सावधान रहने की ज़रूरत होती है। किसी भी वेबसाइट या ऑनलाइन स्टोर से सोने या डायमंड जूलरी की खरीद से पहले सारी जानकारी ले लें। वैसे जूलरी की खरीददारी के लिए कुछ बेहतरीन ऐप्स भी हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं। खास बात यह है कि इनसे खरीददारी पर इस फेस्टिव सीजन में बंपर छूट मिल रही है। आइए जानतें हैं इनके बारे में:
कैरटलेन (Caratlane)
अगर आप अपने लिए पर्फेक्ट जूलरी की तलाश में हैं तो तनिष्क की पार्टनरशिप वाले कैरटलेन से आप जूलरी खरीद सकते हैं। यहां आपको 18 कैरट से लेकर 22 कैरट तक की प्योर सोने की जूलरी मिलेगी। सोने के अलावा डायमंड, प्लैटिनम और जेमस्टोन जूलरी खरीद सकते हैं। इस दिवाली सीजन में जूलरी के मेकिंग चार्ज पर कैरटलेन 50 पर्सेंट तक की छूट दे रहा है।
ब्लूस्टोन (BlueStone)
ब्लूस्टोन पर गोल्ड से लेकर डायमंड, प्लैटिनम और जेमस्टोन जूलरी के 5 हजार से भी ज्यादा डिजाइन्स उपलब्ध हैं और यहां से आप अपनी पसंद का डिजाइन चुन उसे खरीद सकते हैं। ऐप की खास बात यह है कि इस पर जूलरी का हर डिजाइन फिल्टर करके भी देखा जा सकता है और अपने बजट के हिसाब से आप अपना पसंदीदा डिजाइन चुन सकते हैं। यहां जूलरी की खरीद पर आप डिस्काउंट सहित ढेरों ऑफर पा सकते हैं।
इस दिवाली सीजन में ब्लूस्टोन डायमंड जूलरी की मेकिंग पर जीरो पर्सेंट चार्ज लगा रहा है, जबकि गोल्ड व जेमस्टोन जूलरी की मेकिंग में लगने वाले चार्ज पर 20 पर्सेंट की छूट दे रहा है। इतना नहीं, 50 हजार या इससे अधिक रुपयों की जूलरी शॉपिंग पर 5 पर्सेंट का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिल रहा है।
आजकल लगभग हर ई-कॉमर्स वेबसाइट गोल्ड से लेकर प्लैटिनम और डायमंड की जूलरी बेचती है, लेकिन इनमें से कौन-सी विश्वसनीय है और कहां कितना फायदा मिल रहा है, यह देखना ज़्यादा ज़रूरी है। बेहतर है कि फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और ऐमजॉन जैसी ई-कॉमर्स साइट्स से जूलरी की शॉपिंग की जाए। खास बात यह है कि ये साइट्स जूलरी की खरीद पर आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट भी देती हैं। इस बार दिवाली सीजन में फ्लिपकार्ट गोल्ड की जूलरी पर 5-25 पर्सेंट तक की छूट और डायमंड जूलरी पर 45 पर्सेंट तक की छूट दे रहा है।
ऐमजॉन (
फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए ऐमजॉन पर स्मार्टफोन्स से लेकर अन्य प्रॉडक्ट्स के अलावा जूलरी पर भी छूट मिल रही है। ऐमजॉन गोल्ड जूलरी पर 17 से 40 पर्सेंट तक की छूट दे रहा है।
Source : navbharattimes[dot]indiatimes[dot]com
No comments:
Post a Comment